AEW Dynamite रिजल्ट्स: Jon Moxley ने मेन इवेंट में अपने दुश्मन का किया बुरा हाल, टाइटल मैचों में मचा बवाल 

ब्रायन डेनियलसन और जॉन मोक्सली
ब्रायन डेनियलसन और जॉन मोक्सली

Dynamite: AEW Dynamite का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। Dynamite के इस एपिसोड के दौरान 4 टाइटल मैच देखने को मिले और साथ ही शो में कुछ बेहतरीन सैगमेंट्स भी देखने को मिले। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते AEW Dynamite के रिजल्ट्स पर एक नजर डालते हैं।

AEW Dynamite की शुरूआत में डेथ ट्रांयगल vs ऑरेंज कैसिडी & बेस्ट फ्रेंड्स (ट्रायोज चैंपियनशिप मैच)

- डेथ ट्रांयगल ने ऑरेंज कैसिडी & बेस्ट फ्रेंड्स के खिलाफ मैच में अपनी AEW ट्रायोज चैंपियनशिप डिफेंड की। इस मैच में इन दोनों टीम्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली और यह काफी शानदार मुकाबला साबित हुआ। इस मैच के अंत में डेथ ट्रांयगल के रे फेनिक्स ने बेस्ट फ्रेंड्स के ट्रेंट ब्रेटा को फेनिक्स ड्राइवर देते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

नतीजा: डेथ ट्रांयगल ने ऑरेंज कैसिडी & बेस्ट फ्रेंड्स को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया।

टोनी स्टॉर्म vs हिकारू शिडा (AEW इंटरिम विमेंस चैंपियनशिप मैच)

- हिकारू शिडा को टोनी स्टॉर्म के खिलाफ चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिला। इस मैच में हिकारू शिडा ने टोनी स्टॉर्म को थोड़ी टक्कर जरूर दी लेकिन टोनी ने इस मैच में ज्यादातर वक्त अपना दबदबा बनाए रखा। वहीं, अंत में टोनी स्टॉर्म ने हिकारू शिडा को डीडीटी देने के बाद उन्हें स्टॉर्म जीरो देते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: टोनी स्टॉर्म ने हिकारू शिडा को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया।

- मैच के बाद जेमी हेयटर और रेबेल ने आकर टोनी स्टॉर्म पर हमला कर दिया। ब्रिट बेकर भी वहां नज़र आईं लेकिन सराया ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद रिहा ने वापसी करते हुए रेबेल को ड्रॉपकिक दे दिया। जल्द ही, उन्होंने जेमी हेयटर पर भी हमला कर दिया।

-टोनी स्कियावोने रिंग में विलियम रीगल का इंटरव्यू लेने के लिए मौजूद थे। जल्द ही, MJF वहां आ गए और उन्होंने अपने करियर की शुरूआत में WWE में दिए ट्रायआउट का जिक्र करके विलियम रीगल पर निशाना साधा। विलियम रीगल ने भी MJF पर तंज कसा और इसके बाद वो वहां से चले गए।

- रैने पैकेट ने ब्रायन डेनियलसन और व्हीलर यूटा का इंटरव्यू लिया। इस इंटरव्यू के दौरान रैने ने ब्रायन डेनियलसन से ROH वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच हारने और पिछले हफ्ते डेनियल गार्सिया द्वारा दिए धोखे के बारे में पूछा। गार्सिया द्वारा धोखा दिए जाने के बाद भी ब्रायन ने उनकी तारीफ की। यह चीज़ व्हीलर यूटा को पसंद नहीं आई और वो वहां से चले गए।

क्रिस जैरिको vs डाल्टन कैशल (ROH वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)

- क्रिस जैरिको ने डाल्टन कैशल के खिलाफ मैच में अपना ROH वर्ल्ड टाइटल डिफेंड किया। इस मैच में डाल्टन कैशल ने क्रिस जैरिको पर सुपलेक्स सहित कुछ बड़े मूव्स का इस्तेमाल करके दबदबा बनाया। जैरिको ने भी इस मैच के दौरान कैशल पर अपने बड़े मूव्स का इस्तेमाल किया। अंत में, क्रिस जैरिको ने डाल्टन कैशल को जुडास इफेक्ट देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: क्रिस जैरिको ने डाल्टन कैशल को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया।

- मैच के बाद क्रिस जैरिको ने कहा कि वो ROH का नाम मिट्टी में मिला देंगे। इसके बाद उन्होंने जैरिको अप्रीशिएसन सोसाइटी को ROH कमेंटेटर पर हमला करने को कहा, हालांकि, तभी जेरी लिन ने आकर क्रिस जैरिको को टॉम्बस्टोन पाइलड्राइवर दे दिया।

AEW Dynamite के मेन इवेंट में जॉन मोक्सली vs हैंगमैन पेज (वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)

- AEW Dynamite के मेन इवेंट में वर्ल्ड चैंपियनशिप मुकाबले में जॉन मोक्सली और हैंगमैन पेज का आमना-सामना हुआ। जब जॉन मोक्सली एंट्री कर रहे थे तो उसी वक्त पेज ने उनपर हमला कर दिया था। इसके बाद मैच शुरू होने से पहले ही इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच खतरनाक फाइट देखने को मिली थी। जल्द ही, मैच की शुरूआत हुई और मैच के दौरान भी ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे का बुरा हाल करते हुए दिखाई दिए। अंत में, जॉन मोक्सली ने हैंगमैन पेज को किंग कॉन्ग लैरिएट दे दिया और दोनों सुपरस्टार्स रिंग में धराशाई हो गए। इसके बाद मेडिकल टीम वहां पेज को चेक करने आई और जॉन मोक्सली को मैच का विजेता घोषित कर दिया गया।

नतीजा: जॉन मोक्सली ने हैंगमैन पेज को हराकर अपनी AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप रिटेन की।

- मैच के बाद हैंगमैन पेज को स्ट्रेचर पर ले जाया गया। इसके बाद जॉन मोक्सली ने MJF को ललकारा। जल्द ही, MJF पोकर चिप के साथ नज़र आए और उन्होंने पोकर चिप विलियम रीगल को दे दिया। इसके बाद MJF ने कहा कि जब जॉन मोक्सली पूरी तरह फिट होंगे तभी वो उनका सामना करेंगे। जल्द ही, MJF ने Full Gear में मोक्सली के खिलाफ मैच लड़ने का ऐलान कर दिया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links