Dynamite: AEW Dynamite का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। यह काफी शानदार शो था और इस शो के दौरान कुछ बेहतरीन चीज़ें देखने को मिलीं थी। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते AEW Dynamite के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।AEW Dynamite की शुरूआत में रिकी स्टार्क्स का सैगमेंट- रिकी स्टार्क्स ने प्रोमो देते हुए MJF पर निशाना साधा और कहा कि वो एक दिन AEW में बड़े स्टार बनेंगे। जल्द ही, क्रिस जैरिको, सैमी गुवेरा और डेनियल गार्सिया ने उनके सैगमेंट में दखल देकर JAS जॉइन करने का ऑफर दिया लेकिन रिकी ने इंकार कर दिया। इसके बाद रिकी स्टार्क्स ने क्रिस जैरिको को मैच के लिए चैलेंज कर दिया और जल्द ही, जेक हेगर ने रिकी पर हमला कर दिया। बाकी JAS मेंबर्स ने भी इस चीज़ में जेक हेगर का साथ दिया। इसके बाद एक्शन एंड्रेटी ने आकर रिकी स्टार्क्स को बचाया।All Elite Wrestling@AEW#JerichoAppreciationSociety's @IAmJericho makes #Absolute @starkmanjones an offer! How will Ricky respond?!#AEWDynamite: #HolidayBash is LIVE on TBS!43096#JerichoAppreciationSociety's @IAmJericho makes #Absolute @starkmanjones an offer! How will Ricky respond?!#AEWDynamite: #HolidayBash is LIVE on TBS! https://t.co/bwdLDTGARlडेथ ट्रांयगल vs द एलीट- बेस्ट ऑफ 7 सीरीज में डेथ ट्रांयगल और द एलीट के बीच 5 वां मैच देखने को मिला। यह नो DQ मैच था और इस सिक्स-मैन टैग टीम मैच में जमकर बवाल देखने को मिला। इस मैच में शामिल सुपरस्टार्स अपने प्रतिद्वंदियों के खिलाफ चीज़ों का हथियार के रूप में इस्तेमाल करते हुए दिखाई दिए थे। वहीं, अंत में, द एलीट ने डेथ ट्रांयगल के रे फेनिक्स को मैल्टज़र ड्राइवर देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: द एलीट ने डेथ ट्रांयगल को हराया।All Elite Wrestling@AEW#TheELITE have taken Match 5 to bring themselves closer to evening the score with #DeathTriangle in this #BestOf7Series, but #DeathTriangle are not taking this loss laying down!#AEWDynamite: #HolidayBash is LIVE on TBS!425120#TheELITE have taken Match 5 to bring themselves closer to evening the score with #DeathTriangle in this #BestOf7Series, but #DeathTriangle are not taking this loss laying down!#AEWDynamite: #HolidayBash is LIVE on TBS! https://t.co/26ZIsu7A0i- मैच के बाद डेथ ट्रांयगल ने द एलीट पर हमला करते हुए उनका बुरा हाल कर दिया।ब्रायन डेनियलसन का सैगमेंट- ब्रायन डेनियलसन ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि क्या ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब कभी विलियम रीगल को माफ कर पाएगा और इसके साथ ही उन्होंने रीगल की तारीफ की। इस दौरान ब्रायन ने WWE दिग्गज शॉन माइकल्स का भी जिक्र किया। जल्द ही, ब्रायन डेनियलसन ने MJF पर निशाना साधा और इसके बाद इथान पेज & स्टोकली हैथावे ने आकर ब्रायन पर तंज कसा। इसके जवाब में ब्रायन डेनियलसन ने इथान पेज को मैच के लिए चैलेंज किया लेकिन पेज ने इंकार कर दिया और यह मैच अगले हफ्ते देखने को मिलेगा।All Elite Wrestling@AEW.@OfficialEGO sets things straight with the #AmericanDragon @bryandanielson!It’s #AEWDynamite: #HolidayBash LIVE on TBS!45792.@OfficialEGO sets things straight with the #AmericanDragon @bryandanielson!It’s #AEWDynamite: #HolidayBash LIVE on TBS! https://t.co/lhMilZDDDmएक्सोडस प्राइम vs हुकAll Elite Wrestling@AEWUndefeated #FTW Champion @730Hook makes his way to the ring here at the #AEWDynamite: #HolidayBash LIVE on TBS!40096Undefeated #FTW Champion @730Hook makes his way to the ring here at the #AEWDynamite: #HolidayBash LIVE on TBS! https://t.co/CeioS3p86j- हुक ने इस सिंगल्स मैच में एक्सोडस प्राइम को पूरी तरह डोमिनेट किया। हुक ने इस मैच में एक्सोडस प्राइम को जूडो थ्रो, हेड & लेग सुपलेक्स जैसे मूव्स देकर उनकी हालत खराब कर दी। वहीं, अंत में हुक ने एक्सोडस प्राइम को रेड्रम सबमिशन मूव में जकड़ते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: हुक ने एक्सोडस प्राइम को हराया।- मैच के बाद स्टोकली हैथावे बिग स्क्रीन पर नज़र आए और बिग बिल & ली मोरिआर्टी ने जंगल बॉय पर हमला कर दिया।All Elite Wrestling@AEW#BigBill @TheCaZXL dumps Jungle Boy Jack Perry @boy_myth_legend directly into the dumpster!It’s #AEWDynamite: #HolidayBash LIVE on TBS!31992#BigBill @TheCaZXL dumps Jungle Boy Jack Perry @boy_myth_legend directly into the dumpster!It’s #AEWDynamite: #HolidayBash LIVE on TBS! https://t.co/a1ZxI7U9S1जॉन मोक्सली vs डैरियस मार्टिन- जॉन मोक्सली ने सिंगल्स मैच में डैरियस मार्टिन का सामना किया। इस मैच में डैरियस मार्टिन ने जॉन मोक्सली को कड़ी टक्कर दी और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिला। अंत में, जॉन मोक्सली ने डैरियस मार्टिन को डेथ राइडर देते हुए जीत हासिल की।नतीजा: जॉन मोक्सली ने डैरियस मार्टिन को हराया।All Elite Wrestling@AEW.@JonMoxley secures the victory, but who can deny the heart of @DariusMartin612!Tune in to #AEWDynamite: #HolidayBash LIVE on TBS!25282.@JonMoxley secures the victory, but who can deny the heart of @DariusMartin612!Tune in to #AEWDynamite: #HolidayBash LIVE on TBS! https://t.co/vkorGgCtm3FTR vs ऑस्टिन & कोल्टेन गन- FTR का टैग टीम मैच में ऑस्टिन & कोल्टेन गन से सामना हुआ। इस मैच में दोनों टीम्स के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। वहीं, अंत में कोल्टेन गन और डैक्स हार्वुड एक-दूसरे को पिन करने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए। इसके बाद ऑस्टिन गन ने रेफरी से नज़र बचाकर कोल्टेन गन को डैक्स हार्वुड को पिन करने में मदद की।नतीजा: ऑस्टिन & कोल्टेन गन ने FTR को हराया।All Elite Wrestling@AEW#TheGunns have stolen the win over #FTR!@theaustingunn @coltengunn @DaxFTR @CashWheelerFTRIt’s #AEWDynamite: #HolidayBash LIVE on TBS!22364#TheGunns have stolen the win over #FTR!@theaustingunn @coltengunn @DaxFTR @CashWheelerFTRIt’s #AEWDynamite: #HolidayBash LIVE on TBS! https://t.co/86GuxCw5Eo- कीथ ली और स्वर्व स्ट्रीकलैंड का सैगमेंट देखने को मिला। इसके बाद स्ट्रीकलैंड प्रोमो देकर कीथ ली की तारीफ करते हुए दिखाई दिए और उसी वक्त पार्कर बॉड्रेऑक्स ने कीथ ली पर हमला कर दिया। पूर्व WWE सुपरस्टार कीथ ली ने फाइट बैक किया लेकिन एक मिस्ट्री सुपरस्टार ने उनपर हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया। जल्द ही, स्वर्व स्ट्रीकलैंड ने कीथ ली के पेट पर सिलेंडर ब्लॉक रख दिया और टॉप रोप से स्टॉम्प देते हुए उनकी हालत खराब कर दी।All Elite Wrestling@AEW.@TheParkerB_ just blindsided @RealKeithLee! What is his affiliation with @swerveconfident?!It’s #AEWDynamite: #HolidayBash LIVE on TBS!533102.@TheParkerB_ just blindsided @RealKeithLee! What is his affiliation with @swerveconfident?!It’s #AEWDynamite: #HolidayBash LIVE on TBS! https://t.co/FZTvu9TAa0Dynamite के मेन इवेंट में हिकारू शिडा vs जेमी हेयटर (AEW विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)- AEW Dynamite के मेन इवेंट में जेमी हेयटर ने हिकारू शिडा के खिलाफ मैच में अपना AEW विमेंस टाइटल डिफेंड किया। इस मैच में हिकारू शिडा ने जेमी हेयटर को हराकर उनसे टाइटल जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी। हालांकि, जेमी हेयटर भी हार मानने को तैयार नहीं थी। इसके बाद मैच में रेबेल का दखल देखने को मिला और हिकारू शिडा ने ब्रिट बेकर पर हमला करके मैच में दखल देने के लिए सबक सिखाया। जल्द ही, जेमी हेयटर ने हिकारू शिडा को पावरबॉम्ब देते हुए पिन किया लेकिन शिडा ने किकआउट कर दिया। अंत में, जेमी हेयटर ने हिकारू शिडा को रिपकॉर्ड लैरिएट देकर मैच जीत लिया।नतीजा: जेमी हेयटर ने हिकारू शिडा को हराकर अपना AEW विमेंस टाइटल रिटेन किया।All Elite Wrestling@AEW#AEW Women's World Champion @jmehytr retains the title after an ABSOLUTE WAR against @shidahikaru!It’s #AEWDynamite: #HolidayBash LIVE on TBS!962190#AEW Women's World Champion @jmehytr retains the title after an ABSOLUTE WAR against @shidahikaru!It’s #AEWDynamite: #HolidayBash LIVE on TBS! https://t.co/xFtUsas8W4- मैच के बाद हील सुपरस्टार्स ने हिकारू शिडा पर हमला कर दिया और जल्द ही, टोनी स्टॉर्म & सराया ने आकर उन्हें हमले से बचाया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।