Create

AEW Dynamite रिजल्ट्स: 22 जुलाई 2020

सैमी गुवैरा नेAEW में वापसी करते हुए सबको चौंकाया
सैमी गुवैरा नेAEW में वापसी करते हुए सबको चौंकाया

इस हफ्ते AEW का ठीक-ठाक एपिसोड देखने को मिला जहां TNT चैंपियन कोडी रोड्स ने पूर्व इम्पैक्ट रेसलिंग स्टार एडी किंग्सटन के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया। इसके अलावा MJF ने सिंगल्स एक्शन में वापसी करते हुए ग्रिफ गैरिसन के खिलाफ मैच लड़ा। साथ ही, द यंग बक्स भी टैग टीम एक्शन में नजर आए।

ये भी पढ़ें:- WWE NXT रिजल्ट्स: 145 किलो के डबल चैंपियन कीथ ली ने अपना टाइटल छोड़ा

इन सब चीजों के अलावा भी इस शो के दौरान कई चीजें देखने को मिली, आइए एक नजर डालते हैं इस हफ्ते AEW डायनामाइट में हुए रिजल्ट्स पर।

AEW डायनामाइट रिजल्ट्स:

- कोडी रोड्स ने शानदार मैच में एडी किंग्सटन को सबमिशन के जरिए हराकर अपना TNT चैंपियनशिप डिफेंड किया।

-MJF ने सिंगल्स एक्शन में वापसी करते हुए ग्रिफ गैरिसन को हराया।

- ब्रायन केज और टैज ने पिछले हफ्ते जॉन मोक्सली द्वारा किये गए शानदार परफॉर्मेंस के लिए उनकी तारीफ की। इसके बाद ब्रायन केज & रिकी स्टार्क्स और जॉन मोक्सली & डर्बी एलिन के बीच झड़प देखने को मिला और अगले हफ्ते के शो के लिए इन दोनों टैग टीम्स के बीच टोरनैडो टैग टीम मैच बुक किया जा चुका है।

-फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच में द यंग बक्स ने द बूचर & द ब्लेड को हराया।

-डायमंटे ने एक साधारण मैच में आइवलिज को हराया।

-हैंगमैन पेज ने एलन 5 एंजेल्स को हराया, मैच के बाद ब्रॉडी ली ने हैंगमैन पेज को द डार्क ऑर्डर ज्वाइन करने की पेशकश की लेकिन पेज ने उनकी इस पेशकश को ठुकरा दिया।

- क्रिस जैरिको & जैक हेगर ने लूचासॉरस & जंगल बॉय को हराया। मैच के बाद, इनर सर्किल के सर्पेंटिको ने अपना मास्क उतारा और यह शख्स कोई और नहीं बल्कि सैमी गुवैरा थे जिनकी सस्पेंशन के बाद AEW में वापसी हुई है।

इस तरह AEW का यह एपिसोड समाप्त हुआ, हालांकि, AEW का यह एपिसोड प्रभावित करने में नाकाम रहा।

Quick Links

Edited by Ankit
Be the first one to comment