AEW Dynamite का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। AEW ने कई अच्छे मैचों को बुक करके एपिसोड को देखने लायक बनाया। इस एपिसोड की शुरुआत ही शानदार तरीके से हुई थी। इसके साथ ही अंत में एक अच्छा चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था। यह एपिसोड हर एक प्रशंसक को पसंद आया होगा। खैर, इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite Grand Slam में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों के बारे में बात करने वाले हैं।AEW Dynamite Grand Slam रिजल्ट्स- ब्रायन डेनियलसन और कैनी ओमेगा के बीच मैच देखने को मिला। यह मैच काफी लंबा चला और टाइम लिमिट की वजह से इसका अंत हो गया। कोई भी विजेता नहीं बन पाया। मैच के बाद द एलीट ने आकर ब्रायन पर हमला किया लेकिन क्रिश्चियन केज, जंगल बॉय और लूचासोरस ने आकर उन्हें भगाया। उनके बीच आने वाले समय में टैग टीम मैच देखने को मिल सकता है।All Elite Wrestling@AEWThe DREAM MATCH we've been waiting for: @bryandanielson vs @KennyOmegamanX RIGHT NOW on #AEWDynamite: Grand SLAM LIVE on @tntdrama!5:36 AM · Sep 23, 20213236583The DREAM MATCH we've been waiting for: @bryandanielson vs @KennyOmegamanX RIGHT NOW on #AEWDynamite: Grand SLAM LIVE on @tntdrama! https://t.co/p4UEzZkpaE- सीएम पंक ने प्रोमो कट किया और इस दौरान उन्होंने न्यूयॉर्क शहर के बारे में बात की। इसके बाद उन्होंने टीम टैज को लेकर अपनी बात रखी और उन्होंने यहां पावरहाउस हॉब्स को चेतावनी दी।- MJF ने ब्रायन पिलमैन जूनियर को एक सिंगल्स मैच में हराया। मैच में जूलिया हार्ट की इंटरफेरेंस हुई थी लेकिन MJF को जीत दर्ज करने में दिक्कत नहीं हुई।- मालाकाई ब्लैक और कोडी रोड्स के बीच मैच देखने को मिला। इस मैच में ब्लैक ने बड़ी जीत दर्ज की। मालाकाई ब्लैक को लगातार दूसरी बार रोड्स पर जीत मिल गई है।All Elite Wrestling@AEW#MalakaiBlack gets the better of that exchange with @CodyRhodes - Watch #AEWDynamite: Grand Slam LIVE NOW on @tntdrama6:43 AM · Sep 23, 202155894#MalakaiBlack gets the better of that exchange with @CodyRhodes - Watch #AEWDynamite: Grand Slam LIVE NOW on @tntdrama https://t.co/dd8nGZdBAT- द स्टिंग और डार्बी एलिन ने FTR को हराकर एक जबरदस्त टैग टीम मैच में जीत हासिल की। इस मैच में स्टिंग ने मुख्य रूप से प्रभावित किया।- डॉक्टर ब्रिट बेकर ने रूबी सोहो को सबमिशन की मदद से हराकर अपनी AEW विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। इस मैच में रूबी की हार रेबल और जेमी हेयटर की वजह से हुई।All Elite Wrestling@AEWSwinging neckbreaker on the outside by Dr @RealBrittBaker and @realrubysoho is in trouble - Watch #AEWDynamite: Grand Slam LIVE NOW on @tntdrama7:21 AM · Sep 23, 2021684140Swinging neckbreaker on the outside by Dr @RealBrittBaker and @realrubysoho is in trouble - Watch #AEWDynamite: Grand Slam LIVE NOW on @tntdrama https://t.co/UVfVG6NIQfइस तरह से AEW Dynamite के खास एपिसोड का अंत हुआ। देखा जाए तो यह एपिसोड रेसलिंग के हिसाब से काफी अच्छा रहा था।