AEW डायनामाइट का एपिसोड जबरदस्त साबित हुआ। कई सारे बढ़िया टैग टीम मैच देखने को मिले और टाइटल की स्टोरीलाइन भी आगे बढ़ी। खैर, आइए AEW डायनामाइट के नतीजों पर नजर डालते हैं।AEW डायनामाइट रिजल्ट्स:- हैंगमैन पेज ने जॉन सिल्वर को एक शानदार मुकाबले में पराजित किया। ईविल उनो ने हैंगमैन को डार्क ऑर्डर में आने का न्योता दिया।- कैनी ओमेगा का इंटरव्यू लिया गया और इस दौरान उन्होंने AEW चैंपियन जॉन मोक्सली का मजाक बनाने की कोशिश की।- पावरहाउस हॉब्स ने ली जॉनसन को काफी आसानी से हरा दिया। मैच के बाद टैज और कोडी के बीच जबरदस्त प्रोमो देखने को मिले। इस दौरान कोडी अंत में बहस नहीं करना चाहते थे और रिंग छोड़कर जाने लगे। इसके बाद टैज ने उन्हें अपने सबमिशन में फंसा लिया लेकिन गन क्लब ने आकर कोडी को बचाया।- एडी किंग्सटन का इंटरव्यू लिया गया और उन्होंने पेंटा से मिले धोखे और जॉन मोक्सली के बारे में बात की।- द हायब्रिड टू ने एक शानदार टैग टीम मैच में टॉप फ्लाइट को पराजित किया। यंग बक्स ने यहां आकर टॉप फ्लाइट को हायब्रिड के जबरदस्त हमले से बचाया।Your AEW World Tag Team Champions the @YoungBucks came to the aid of @TopFlight612 post-match!Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama pic.twitter.com/zniYHuRJqS— All Elite Wrestling (@AEW) November 26, 2020- नाया रोज़ और विकी गुरेरो का बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला और यहां वो फिर साथ नजर आयीं।- FTR और टुली ब्लैंचर्ड ने प्रोमो सैगमेंट में यंग बक्स को धमकी दी।- क्रिस जैरिको और जेक हेगर ने एक बढ़िया टैग टीम मुकाबले में SCU को पराजित किया। मैच के बाद भी दोनों टीमों के बीच अनबन जारी रही।- मिरो और किप सेबियन का सैगमेंट देखने को मिला जहां ऑरेंज कैसिडी और बेस्ट फ्रेंड्स ने एंट्री की। इसके बाद एक ब्रॉल देखने को मिला। इस दौरान मिरो ने कैमरामैन पर बुरी तरह हमला कर दिया।- जॉन मोक्सली ने कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के दौरान पीछे से आकर कैनी ओमेगा पर हमला किया। साथ ही प्रोमो कट करते हुए ओमेगा को जबरदस्त चेतावनी दी।- इनर सर्कल का सैगमेंट देखने को मिला जहां MJF, फ्रैंकी कजरियन पर गुस्सा नजर आए।- हिकारू शिडा ने ऐना जोई को हराकर AEW विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड किया। एबेडन ने आकर शिडा पर हमला किया।- मैट हार्डी का बैकस्टेज प्रोमो देखने को मिला। ब्रेक के बाद टैज का प्रोमो भी देखने को मिला।- बुचर एंड ब्लेड ने एडी किंग्सटन की इंटरफेरेंस की वजह से पैक और फीनिक्स को पराजित किया। मैच के बाद तीनों सुपरस्टार्स ने मिलकर डेथ ट्राइएंगल पर हमला किया। लैंस आर्चर ने आकर उन्हें बचाया।The Murderhawk Monster Lance Archer (@LanceHoyt) has showed up and laid waste to The Butcher & The Blade & @MadKing1981! pic.twitter.com/U1u5v86YG8— All Elite Wrestling (@AEW) November 26, 2020इस तरह से AEW डायनामाइट के एपिसोड का अंत हुआ।