AEW Dynamite रिजल्ट्स: दिग्गज के खिलाफ भिड़ा नया रेलसर,डार्क ऑर्डर में एंट्री लेगा फेमस सुपरस्टार?

AEW के मेन इवेंट में AEW वर्ल्ड चैंपियन क्रिस जैरिको और ऑरेंज कैसीडी
AEW के मेन इवेंट में AEW वर्ल्ड चैंपियन क्रिस जैरिको और ऑरेंज कैसीडी

AEW डायनामाइट के एक और एपिसोड का अंत हो गया। AEW के शो में कुल 6 मैच देखने को मिले और रेसलिंग के हिसाब से कुछ मैच बढ़िया रहे। शो में बड़े स्टार्स की कमी साफ तौर पर नजर आयी। खैर, आइए AEW डायनामाइट के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर नजर डालते हैं।

Ad

AEW Dynamite रिजल्ट्स:

- लुचासोरस ने वार्डलौ को एक सिंगल्स मैच में हराया। AEW ने इस मैच से शो की जबरदस्त शुरुआत की।

- AEW विमेंस चैंपियन हिराकु शिडा ने विमेंस डिविजन के मैच में रेड वेलवेट को हराया और बड़ी जीत दर्ज की।

Ad

- कोल्ट कबाना और ब्रोडी ली ने जोई जनेला और सोनी किस को टैग टीम मैच में हराया। कोल्ट कबाना जल्द ही डार्क ऑर्डर फैक्शन का हिस्सा बनते हुए नजर आ सकते हैं।

- WWE में रिवाइवल के नाम से प्रसिद्ध FTR को टैग टीम मैच में पूर्व AEW टैग टीम चैंपियंस SCU पर जीत मिली।

- ब्रायन केज ने जॉन मोक्सली के साथ अपने मैच से पहले लोकल स्टार जोई क्रूज़ को पराजित किया।

ये भी पढ़ें:- AEW Dynamite रिजल्ट्स: पूर्व WWE दिग्गज ने मैच लड़ा, नए स्टार ने डेब्यू किया

- मैट हार्डी में सैंटाना को हराया। मैच के बाद ओरटीज़ और सैंटाना ने मिलकर मैट हार्डी पर हमला किया।

- ऑरेंज कैसीडी का शो के अंतिम सैगमेंट में क्रिस जैरिको के साथ हुई झड़प में पलड़ा भारी रहा। दोनों स्टार्स के बीच फाइटर फेस्ट में एक मैच देखने को मिलने वाला है।

Ad

इस प्रकार से AEW डायनामाइट के एपिसोड का अंत देखने को मिला। शो मैचेस के हिसाब से काफी बढ़िया रहा लेकिन एपिसोड में एंटरटेनमेंट फैक्टर काफी ज्यादा कम था।

ये भी पढ़ें- WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 22 जून 2020

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications