AEW Dynamite में इस हफ्ते के एपिसोड की शुरुआत सीएम पंक (CM Punk) और MJF के शानदार प्रोमो बैटल के साथ हुई। शो में कोडी रोड्स, पंक और ब्रायन डेनियलसन (Bryan Danielson) समेत कई अन्य सुपरस्टार्स के धमाकेदार मैच देखे गए। वहीं ब्रिट बेकर और एडम कोल के दिलचस्प सैगमेंट्स भी देखने को मिले। यहां जानिए AEW Dynamite में इस हफ्ते क्या-क्या हुआ।AEW Dyamite के सभी मैच और उनके रिजल्ट्स:-सीएम पंक को शिकागो में अपने होमक्राउड ने जमकर चीयर किया। MJF ने एंट्री ली और दिग्गज रेसलर पर तंज कसते हुए कहा कि वो पंक के रेसलिंग करियर को वैसे ही खत्म कर देंगे जैसे उनका UFC करियर खत्म हुआ। इसी प्रोमो में MJF ने WWE सुपरस्टार्स ट्रिपल एच और जॉन सीना पर भी तंज कसे। इससे पहले कोई झड़प होती, MJF वहां से भाग निकले।-सीएम पंक और क्यूटी मार्शल के बीच अच्छा मैच हुआ, जिसमें पंक ने GTS लगाने के बाद मार्शल को पिन किया।-बैकस्टेज इंटरव्यू में क्रिश्चियन केज ने कहा कि जुरासिक एक्स्प्रेस अभी AEW में नंबर-1 रैंक की टैग टीम है। उनके पास मोमेंटम है और वो सुनिश्चित करेंगे कि जुरासिक एक्स्प्रेस टैग टीम चैंपियन जरूर बने।-2.0 और डेनियल गार्सिया ने एडी किंग्सटन से कहा कि वो यहां मदद के लिए आए हैं क्योंकि किंग्सटन, जॉन मोक्सली की मदद नहीं कर पाए थे। इससे किंग्सटन को काफी गुस्सा आ गया, मगर कोई झड़प देखने को नहीं मिली।-गन क्लब ने बियर कंट्री को हराकर अपने अपराजित रिकॉर्ड को कायम रखा। मैच के बाद उनकी स्टिंग और डार्बी एलिन के साथ झड़प भी देखी गई।-एडम कोल और बॉबी फिश ने कहा कि 'बेस्ट फ्रेंड्स' नाम का फैक्शन नकली है, बल्कि कोल ने खुद की फिश के साथ दोस्ती को बेस्ट फ्रेंड्शिप बताया।-लियो रश और टैज़ नजर आए, तभी डेंट मार्टिन ने आकर कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कर दिए, जिससे टैज़ और रश काफी चौंक उठे।-AEW TBS चैंपियनशिप टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में थंडर रोज़ा ने जेमी हेटर को हराया।-क्रिस जैरिको का बैकस्टेज इंटरव्यू हुआ, लेकिन डेनियल गार्सिया और 2.0 ने दखल दिया। तभी एडी किंग्सटन ने वहां आकर उनकी बुरी हालत कर दी।-ब्रिट बेकर ने कहा कि थंडर रोज़ा का जीतना उनके लिए अच्छा नहीं रहा। इस हफ्ते Rampage के लिए बेकर vs रिहो नॉन-टाइटल मैच का ऐलान हुआ, जिसमें अगर रिहो को जीत मिली तो उन्हें टाइटल शॉट भी मिलेगा।-ब्रायन डेनियलसन ने कोल्ट कबाना को सबमिशन से मात दी, मैच के दौरान ब्रायन ने कबाना का दांत भी तोड़ा। इस बीच AEW वर्ल्ड चैंपियन "हैंगमैन" एडम पेज ने डेनियलसन को कन्फ्रंट किया।-मेन इवेंट में कोडी रोड्स और डेथ ट्रायंगल ने टीम बनाकर एंड्राडे एल इडोलो, FTR और मालाकाई ब्लैक की टीम का सामना किया। इस धमाकेदार मैच में एंड्राडे ने पैक को पिन कर अपनी टीम को जीत दिलाई।All Elite Wrestling@AEWPG Punk?! Watch #AEWDynamite LIVE everywhere on @tntdrama NOW!6:45 AM · Nov 25, 20211579343PG Punk?! Watch #AEWDynamite LIVE everywhere on @tntdrama NOW! https://t.co/Ad8gEcz43yAll Elite Wrestling@AEW#JurassicExpress have a ton of momentum and are the top ranked tag team in AEW! @Christian4Peeps is going to make sure they win the #AEW Tag Team Championships. Watch #AEWDynamite LIVE everywhere on @tntdrama NOW!7:11 AM · Nov 25, 2021388103#JurassicExpress have a ton of momentum and are the top ranked tag team in AEW! @Christian4Peeps is going to make sure they win the #AEW Tag Team Championships. Watch #AEWDynamite LIVE everywhere on @tntdrama NOW! https://t.co/K0m6xxoqnKAll Elite Wrestling@AEW.@jmehytr is not happy with @RealBrittBaker and how that ended - Watch #AEWDynamite LIVE everywhere on @tntdrama NOW!7:41 AM · Nov 25, 20211023185.@jmehytr is not happy with @RealBrittBaker and how that ended - Watch #AEWDynamite LIVE everywhere on @tntdrama NOW! https://t.co/Rd7a5lHScgAll Elite Wrestling@AEW#2point0 and @GarciaWrestling getting in everyone's way backstage...even @IAmJericho - Watch #AEWDynamite LIVE everywhere on @tntdrama NOW!7:45 AM · Nov 25, 2021388107#2point0 and @GarciaWrestling getting in everyone's way backstage...even @IAmJericho - Watch #AEWDynamite LIVE everywhere on @tntdrama NOW! https://t.co/XG6Q0ngnttAll Elite Wrestling@AEW.@bryandanielson literally kicked @ColtCabana's teeth out! Watch #AEWDynamite LIVE everywhere on @tntdrama NOW7:57 AM · Nov 25, 2021843170.@bryandanielson literally kicked @ColtCabana's teeth out! Watch #AEWDynamite LIVE everywhere on @tntdrama NOW https://t.co/iAzR4uVFEdAll Elite Wrestling@AEW#CodyRhodes inadvertently kicks @BASTARDPAC - Watch #AEWDynamite LIVE everywhere on @tntdrama NOW!8:29 AM · Nov 25, 202130372#CodyRhodes inadvertently kicks @BASTARDPAC - Watch #AEWDynamite LIVE everywhere on @tntdrama NOW! https://t.co/7feYOhtb1I