AEW Dynamite का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। Dynamite के इस एपिसोड के दौरान कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले और इसके साथ ही एक बड़ी चैंपियनशिप डिफेंड की गई। इन सब चीज़ों के अलावा भी शो में काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते AEW Dynamite के रिजल्ट्स पर एक नजर डालते हैं।AEW Dynamite की शुरुआत में डैक्स हार्वुड vs कैश व्हीलर- AEW Dynamite की शुरुआत में टैग टीम पार्टनर्स डैक्स हार्वुड और कैश व्हीलर के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मैच के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को काफी टक्कर दी और ये दोनों ही सुपरस्टार्स मैच जीतने की भरपूर कोशिश कर रहे थे। अंत में, डैक्स हार्वुड ने कैश व्हीलर को इनसाइड क्रैडल देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: डैक्स हार्वुड ने कैश व्हीलर को हराया।All Elite Wrestling@AEWAnd @DaxFTR advances into the #OwenHart Foundation Men's Tournament after that brilliant match with @CashWheelerFTR! Watch #AEWDynamite LIVE on @TBSNetwork right now!960173And @DaxFTR advances into the #OwenHart Foundation Men's Tournament after that brilliant match with @CashWheelerFTR! Watch #AEWDynamite LIVE on @TBSNetwork right now! https://t.co/OVMYwpbczH- Double or Nothing 2022 के लिए सीएम पंक vs हैंगमैन पेज के AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया गया। पंक ने कहा कि वो यह मैच जीतने की गारंटी नहीं दे सकते हैं लेकिन वो यह मैच जीतने की पूरी कोशिश करेंगे।- बैकस्टेज स्कॉर्पियो स्काई ने प्रोमो देते हुए अपने करियर के बारे में बात की। उन्होंने यह भी कहा कि फैंस उन्हें सैमी गुवेरा को हराते हुए देखना चाहते हैं।ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब vs द फैक्ट्री- मैच शुरू होने से पहले ही ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब और द फैक्ट्री के बीच ब्रॉल देखने को मिला। इसके बाद मैच शुरू हुआ और ये दोनों टीम्स एक-दूसरे पर दबदबा बनाने की कोशिश करती हुई दिखाई दीं। अंत में, व्हीलर यूटा ने कोमोरोटो को एल्बो शॉट्स देने के बाद उन्हें रोलअप करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।नतीजा: ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब ने द फैक्ट्री को हराया।All Elite Wrestling@AEWThe #BlackpoolCombatClub continue their undefeated streak with a victory over #TheFactory tonight on #AEWDynamite LIVE on @TBSNetwork!567162The #BlackpoolCombatClub continue their undefeated streak with a victory over #TheFactory tonight on #AEWDynamite LIVE on @TBSNetwork! https://t.co/06KtJTLHPn- बैकस्टेज टोनी स्टॉर्म और रूबी सोहो अपने ओवन हार्ट टूर्नामेंट प्रतिद्वंदी ब्रिट बेकर और जेमी हेय्टर के साथ झड़प करती हुई दिखाई दीं।- बैकस्टेज जंगल बॉय ने कहा कि वो पिछले हफ्ते AEW Dynamite में काइल ओ'राइली को हरा सकते थे। हालांकि, क्रिश्चियन केज ने कहा कि उन्हें बहाना बनाना बंद कर देना चाहिए और उन्होंने AEW टैग टीम चैंपियंस जुरासिक एक्सप्रेस का सामना करने के लिए किसी भी टीम को उनका चैलेंज स्वीकार करने को कहा। इसके बाद FTW चैंपियन रिकी स्टार्क्स और पावरहाउस हॉब्स उनके चैलेंजर के रूप में सामने आए।वार्डलॉ vs लांस आर्चर- मैच शुरू होने से पहले ही लांस आर्चर ने वार्डलॉ पर हमला कर दिया लेकिन वॉर्डलॉ जल्द ही इस चीज़ से उबर गए। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिला और ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर अपने बड़े मूव्स का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दिए। अंत में, वार्डलॉ ने लांस आर्चर को लगातार 4 पावरबॉम्ब देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: वार्डलॉ ने लांस आर्चर को हराया।All Elite Wrestling@AEWWho can stop @RealWardlow at this point?! Four consecutive powerbombs lead him to the victory over @LanceHoyt, and @The_MJF and @ShawnSpears stare in disbelief! #AEWDynamite is LIVE on @TBSNetwork!599160Who can stop @RealWardlow at this point?! Four consecutive powerbombs lead him to the victory over @LanceHoyt, and @The_MJF and @ShawnSpears stare in disbelief! #AEWDynamite is LIVE on @TBSNetwork! https://t.co/F6guuihFgK- कूल हैंड एंग ने साफ कर दिया कि क्रिस जैरिको की टीम के खिलाफ कोई हिंसा नहीं होगी। एडी किंग्सटन और प्राउड & पावरफुल बाहर आए। इसके बाद क्रिस जैरिको ने मैड किंग से उनसे माफी मांगने को कहा। एडी किंग्सटन ने साफ कर दिया कि वो फाइट के इरादे से आए हैं। हालांकि, जैरिको ने फाइट करने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई और कहा कि अगर किंग्सटन को AEW में रहना है तो उन्हें संभल कर रहना होगा। इसके बाद किंगस्टन ने दावा किया कि क्रिस जैरिको फाइट से डरते हैं और वो सैंटाना & ऑर्टिज के साथ वहां से चले गए।सेरेना डीब vs हिकारू शिडा (फिली स्ट्रीट फाइट मैच)- सेरेना डीब और हिकारू शिडा का स्ट्रीट फाइट मैच में आमना-सामना हुआ। इस मैच के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स से खतरनाक एक्शन देखने को मिला और इन दोनों ने एक-दूसरे पर दबदबा बनाने के लिए केंडो स्टिक और स्टील चेयर का काफी इस्तेमाल किया। अंत में, सेरेना डीब ने हिकारू शिडा को क्लोवरफील्ड में जकड़ते हुए मैच जीत लिया था।नतीजा: सेरेना डीब ने हिकारू शिडा को हराया।All Elite Wrestling@AEWThe knee of @shidahikaru unable to take any more punishment and she is forced to tap out as @serenadeeb scores the win! #AEWDynamite is LIVE on @TBSNetwork!468105The knee of @shidahikaru unable to take any more punishment and she is forced to tap out as @serenadeeb scores the win! #AEWDynamite is LIVE on @TBSNetwork! https://t.co/qCAEo3bpkd- बैकस्टेज MJF ने कॉल करके किसी को अगले हफ्ते AEW Dynamite में वार्डलॉ का सामना करने को कहा। जब कॉल कट हुआ तो MJF ने संकेत देने की कोशिश की कि अगले हफ्ते AEW में वार्डलॉ का सामना 7 फुट लंबे पूर्व WWE जायंट बिग कैस से हो सकता है।- द हाउस ऑफ ब्लैक ने फुएगो डेल सोल को अनमास्क करने की कोशिश की लेकिन किसी अनजान शख्स ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। जल्द ही, पैक, पेंटा, एलेक्स अब्राहटेंस ने आकर खुलासा किया कि रिंग में मौजूद शख्स रे फीनिक्स हैं। इसके बाद डेथ ट्रांयगल ने हाउस ऑफ ब्लैक पर हमला करते उन्हें धराशाई कर दिया।All Elite Wrestling@AEW#HouseOfBlack @malakaiblxck, @BrodyxKing, @snm_buddy meet some familiar faces here at #AEWDynamite! #DeathTriangle @PENTAELZEROM, @BastardPac and @ReyFenixMX reunited and we are LIVE on @TBSNetwork!1067257#HouseOfBlack @malakaiblxck, @BrodyxKing, @snm_buddy meet some familiar faces here at #AEWDynamite! #DeathTriangle @PENTAELZEROM, @BastardPac and @ReyFenixMX reunited and we are LIVE on @TBSNetwork! https://t.co/7TkdGAWhhP- सर्व स्ट्रीकलैंड और डार्बी एलिन ने इस हफ्ते AEW Rampage में होने जा रहे उनके ओवन हार्ट टूर्नामेंट क्वालीफायर मैच को हाइप करने की कोशिश की।अनडिस्प्यूटेड एलीट vs डान्टे मार्टिन, ब्रॉक एंडरसन, ली जॉनसन, वर्सिटी ब्लॉन्ड्स- अनडिस्प्यूटेड एलीट vs डान्टे मार्टिन, ब्रॉक एंडरसन, ली जॉनसन, वर्सिटी ब्लॉन्ड्स के इस टैग टीम मैच के दौरान काफी बवाल देखने को मिला। इस मैच के दौरान अनडिस्प्यूटेड एलीट को अपने चैलेंजर्स से काफी टक्कर मिली। हालांकि, अंत में, द यंग बक्स और रिड्रैगन ने जॉनसन को BTE ट्रिगर दे दिया। इसके बाद एडम कोल ने बूम हिट करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।नतीजा: अनडिस्प्यूटेड एलीट ने डान्टे मार्टिन, ब्रॉक एंडरसन, ली जॉनसन, वर्सिटी ब्लॉन्ड्स को हराया।All Elite Wrestling@AEWThe #UndisputedElite get the victory in this massive 10-man tag team match tonight on #AEWDynamite LIVE on @TBSNetwork!459119The #UndisputedElite get the victory in this massive 10-man tag team match tonight on #AEWDynamite LIVE on @TBSNetwork! https://t.co/vg0C4rNpCg- Jericho Appreciation Society ने पार्किंग लॉट में एडी किंग्सटन पर फायरबॉम्ब से हमला कर दिया और इस वजह से एडी किंग्सटन काफी दर्द में दिखाई दिए।सैमी गुवेरा vs स्कॉर्पियो स्काई (TNT चैंपियनशिप मैच)- मैच की शुरुआत होते ही स्कॉर्पियो स्काई ने सैमी गुवेरा पर खतरनाक हमला कर दिया। इसके बाद सैमी गुवेरा ने स्कॉर्पियो स्काई को जर्मन सुपलेक्स देते हुए मैच में वापसी की। इस मैच के दौरान टे कॉन्टी, डैन लैम्बर्ट, पेज वैंजेट जैसे सुपरस्टार्स का दखल भी देखने को मिला। वही, मैच के अंत में सैमी और स्कॉर्पियो लैडर पर चढ़कर TNT टाइटल हासिल करने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए। इस चीज़ में स्कॉर्पियो स्काई को सफलता मिली और स्कॉर्पियो नए TNT चैंपियन बने।नतीजा: स्कॉर्पियो स्काई ने सैमी गुवेरा को हराते हुए TNT चैंपियनशिप पर कब्जा किया।All Elite Wrestling@AEW#AndNew!!! @ScorpioSky has done it! Once again he is TNT Champion after that war with @sammyguevara! What a night of action here at #AEWDynamite LIVE on @TBSNetwork!1343293#AndNew!!! @ScorpioSky has done it! Once again he is TNT Champion after that war with @sammyguevara! What a night of action here at #AEWDynamite LIVE on @TBSNetwork! https://t.co/yj7zWM7n7i- मैच के बाद फ्रैंकी कजारियन और नए TNT चैंपियन स्कॉर्पियो स्काई के बीच स्टेयरडाउन देखने को मिला। इसके बाद स्कार्पियो स्काई TNT चैंपियन बनने का जश्न मनाते हुए दिखाई दिए।- इस तरह AEW Dynamite के एक और एपिसोड का अंत हुआ। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।