AEW Dynamite रिजल्ट्स: Jon Moxley ने लड़ा खतरनाक मैच, दो टॉप Superstars के बीच हुआ जबरदस्त ब्रॉल 

AEW सुपरस्टार्स क्रिस जैरिको और जॉन मोक्सली
AEW सुपरस्टार्स क्रिस जैरिको और जॉन मोक्सली

Dynamite: AEW Dynamite का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। Dynamite के इस एपिसोड के दौरान 2 टाइटल मैचों सहित कुल 5 मैच देखने को मिले। इन सब चीज़ों के अलावा भी शो में काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते AEW Dynamite के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

AEW Dynamite की शुरूआत में जैरिको एप्रिशिएसन सोसाइटी का सेलिब्रेशन सैगमेंट

- जैरिको एप्रिशिएसन सोसाइटी का सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान एंजेलो पार्कर क्राउड का मजाक उड़ाते हुए दिखाई दिए। जल्द ही, ROH वर्ल्ड चैंपियन क्रिस जैरिको ने प्रोमो देते हुए Ring of Honor पर निशाना साधा। इसके बाद जैरिको ने डेनियल गार्सिया को पर्पल हैट गिफ्ट की लेकिन उन्होंने वो हैट फेंकने के बाद प्राइमो को नॉकआउट कर दिया।

जल्द ही ब्रायन डेनियलसन वहां विलियम रीगल के साथ आ गए और गार्सिया ने उनके साथ टीम बनाने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद मैट मेनार्ड ने ब्रायन को पंच मारने की बात कही और ब्रायन ने मेनार्ड को फाइट के लिए चैलेंज कर दिया।

ब्रायन डेनियलसन vs मैट मेनार्ड

- ब्रायन डेनियलसन का मैट मेनार्ड के खिलाफ मैच देखने को मिला। इस मैच में मैट ने ब्रायन डेनियलसन को कड़ी टक्कर दी। इसके बाद एंजेलो पार्कर ने वहां आकर ब्रायन का ध्यान भटकाया और इसका फायदा उठाकर मैट ने ब्रायन पर दबदबा बनाया। जल्द ही, क्लॉडियो कास्टगनोली ने वहां आकर एंजेलो पार्कर का बुरा हाल कर दिया। इसका फायदा ब्रायन को मिला और उन्होंने मैट को अपने सबमिशन मूव में जकड़ते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: ब्रायन डेनियलसन ने मैट मेनार्ड को हराया।

- व्हीलर यूटा ने MJF को ललकारा और वो पिछले हफ्ते MJF द्वारा टोनी स्कियावोने पर किए गए हमले से काफी गुस्सा थे। इसके बाद यूटा ने उन्हें मैच के लिए चैलेंज कर दिया और MJF वहां नजर आए। जल्द ही, MJF ने टोनी का मजाक उड़ाया और यूटा ने MJF का बुरा हाल करने की धमकी दी। इसके बाद यूटा एंट्रेस रैंप पर MJF पर हमला करने पहुंचे लेकिन तभी द गन क्लब वहां आ गए। MJF ने अगले हफ्ते व्हीलर यूटा के खिलाफ मैच लड़ने का ऐलान किया और वो जॉन मोक्सली & ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब पर निशाना साधने के बाद वहां से चले गए।

जॉन मोक्सली vs जूस रॉबिन्सन

- मैच की शुरूआत होने के पहले ही जूस रॉबिन्सन ने जॉन मोक्सली पर हमला करते हुए उनका बुरा हाल कर दिया था। जल्द ही, मोक्सली ने रॉबिन्सन को क्लोथ्सलाइन देते हुए मैच में वापसी की। इसके बाद भी ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर जबरदस्त हमला करते हुए दिखाई दिए और यह काफी शानदार मैच साबित हुआ। अंत में, जॉन मोक्सली ने जूस रॉबिन्सन को क्रॉस आर्मबार ब्रेकर में जकड़ते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: जॉन मोक्सली ने जून रॉबिन्सन को हराया।

- मैच के बाद हैंगमैन पेज वहां नजर आए और उनका जॉन मोक्सली के साथ आमना-सामना देखने को मिला।

- MJF ने अगला चैंपियन बनने का दावा किया और जल्द ही, व्हीलर यूटा ने आकर उनपर हमला कर दिया। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त ब्रॉल की शुरूआत हुई और ब्रॉल को रोकने के लिए सिक्योरिटी को आना पड़ा।

AEW Dynamite में पूर्व WWE सुपरस्टार पेज उर्फ सराया का सैगमेंट

- सराया रिंग में जस्टिन रॉबर्ट्स को इंटरव्यू देने के लिए आईं थी। सराया ने खुद को रेवोल्यूशन बताते हुए कहा कि वो AEW विमेंस डिवीजन को बदल कर रख देंगी। इसके बाद उन्होंने कंपनी में मौजूद फीमेल रेसलर्स को बुलाया और इंटरिम AEW विमेंस चैंपियन टोनी स्टॉर्म सहित बेबीफेस विमेंस सुपरस्टार्स वहां आ गईं। जल्द ही, ब्रिट बेकर भी अपनी टीम के साथ वहां पहुंच गईं। इसके बाद ब्रिट ने खुद को डिवीजन का फेस बताया और उनकी सराया के साथ बहस देखने को मिली। इसी सैगमेंट के दौरान टोनी स्टॉर्म vs सेरेना डीब मैच का ऐलान हुआ।

टोनी स्टॉर्म vs सेरेना डीब (इंटरिम विमेंस चैंपियनशिप मैच)

- टोनी स्टॉर्म ने सेरेना डीब के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड किया। इस मैच में टोनी को सेरेना से काफी टक्कर मिल रही थी और इसके साथ ही मैच में बाहरी दखल भी देखने को मिला था। वहीं, अंत में सेरेना ने टोनी को ड्रैगन स्क्रू दे दिया था लेकिन जल्द ही टोनी ने रिकवर होते हुए सेरेना को मिडिल रोप से अपना फिनिशर देते हुए मैच जीत लिया था।

नतीजा: टोनी स्टॉर्म ने सेरेना डीब को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया।

रिकी स्टार्क्स vs इलाय आईसम

- रिकी स्टार्क्स का इलाय आईसम के खिलाफ मैच देखने को मिला। इस मैच में रिकी स्टार्क्स ने इलाय आईसम को स्पीयर देने के बाद रोसैम्बो मूव हिट करते हुए आसानी से मैच जीत लिया।

नतीजा: रिकी स्टार्क्स ने इलाय आईसम को हराया।

AEW Dynamite के मेन इवेंट में क्रिस जैरिको vs बैंडिडो (ROH वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)

- AEW Dynamite के मेन इवेंट में क्रिस जैरिको ने बैंडिडो के खिलाफ मैच में अपना ROH वर्ल्ड टाइटल डिफेंड किया। यह काफी बेहतरीन मैच साबित हुआ और इस मैच के दौरान एक्शन की कोई कमी नहीं थी। इस मैच के अंत में क्रिस जैरिको ने बैंडिडो को वॉल्स ऑफ जैरिको सबमिशन मूव में जकड़ लिया था। बैंडिडो इस मूव से आजाद नहीं हो पाए और उन्होंने टैप आउट कर दिया।

नतीजा: क्रिस जैरिको ने बैंडिडो को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया।

- मैच के बाद क्रिस जैरिको ने कहा कि वो हर एक ROH चैंपियन का बुरा हाल कर देंगे। इसके बाद उन्होंने 12 अक्टूबर को टोरंटो में ब्रायन डेनियलसन को टाइटल मैच के लिए चैलेंज कर दिया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now