AEW डायनामाइट का एपिसोड बढ़िया रहा। शो की शुरुआत में AEW टैग टीम टाइटल्स डिफेंड हुई और एपिसोड के अंत में नए TNT चैंपियन ने चैंपियनशिप को डिफेंड किया। खैर, आइए AEW डायनामाइट के नतीजों पर नजर डालते हैं। AEW डायनामाइट रिजल्ट्स:- कैनी ओमेगा और हैंगमैन पेज ने किप सेबियन और जिमी हैवोक को टैग टीम टाइटल्स मैच में हराकर चैंपियनशिप डिफेंड की।- बेस्ट फ्रेंड्स और मैट हार्डी का बैकस्टेज सैगमेंट भी देखने को मिला। - ब्रायन केज ने शॉन डीन को हराया। मैच के बाद टैज़ ने माइक लिया और कहा कि ब्रायन केज उन्हें फाइटर फेस्ट में तबाह कर देंगे। इसके बाद मोक्सली ने एंट्री की और प्रोमो कट किया। दोनों फाइटर फेस्ट में शानदार मैच देने वाले हैं।.@JonMoxley isn't intimidated by the words of @OfficialTAZ or stature of #TheMachine @MrGMSI_BCage when it comes to his #AEW World Championship.Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama or https://t.co/GdI7QAK8wn for our International fans. #AEWonTNT @AEWonTNT pic.twitter.com/lLusUmXfBR— All Elite Wrestling (@AEWrestling) June 4, 2020- क्रिस जैरिको ने कोल्ट कबाना को हराया। मैच के बाद जैरिको ने प्रोमो कट किया और कहा कि उन्हें रिंग में सबसे बुरे सुपरस्टार का सामना करना है और उनकी इस बात को सुनकर ऑरेंज कैसीडी ने जवाब दिया। कैसीडी रिंग में आए और जैरिको के सामने खड़े हो गए और फिर रिंग के बाहर चले गए। - नाया रोज़ ने बिग सवॉल को हराया। मैच के बाद सवॉल का इंटरव्यू लिया गया और यहां ब्रिट बेकर की दखल देखने को मिली। भविष्य के लिए मैच टीज़ किया गया। - FTR का इंटरव्यू लिया गया और उन्होंने यहां यंग बक्स के साथ मैच के बारे में बात की। इसके अलावा बताया गया कि अगले हफ्ते FTR और बुचर एंड ब्लेड के बीच मैच देखने को मिलेगा। #FTR @DaxHarwood & @CashWheelerFTR run down the names of tag-teams they want to face here in #AEW. However, one team specifically didn't make their list.Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama or https://t.co/GdI7QAsxEP for our International fans. #AEWonTNT @AEWonTNT pic.twitter.com/gGGwQ3pMJv— All Elite Wrestling (@AEWrestling) June 4, 2020- कोडी रोड्स ने एक शानदार मैच में जंगल बॉय को हराया और अपनी TNT चैंपियनशिप को पहली बार डिफेंड कर लिया। इस प्रकार से AEW डायनामाइट के एपिसोड का अंत देखने को मिला। ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ मैच में जॉन सीना को जबरदस्त बू मिली