AEW Dynamite का एपिसोड धमाकेदार रहा। पिछले हफ्ते के मुकाबले यह एपिसोड शानदार रहा। AEW ने कई जबरदस्त मैचों का आयोजन किया। खैर, आइए AEW Dynamite के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर नजर डालते हैं।AEW Dynamite रिजल्ट्स:- क्रिस जैरिको ने जूवेंटूड गुरेरा को एक सिंगल्स मैच में पराजित किया। मैच के बाद वार्डलौ ने आकर जैरिको और गुरेरा पर हमला किया। MJF ने बताया कि जैरिको के अगले विरोधी वार्डलौ रहेंगे। उनके मैच में MJF रिंगसाइड पर रहेंगे।JUVI DRIVER! But @IAmJericho kicks out and @The_MJF is livid!Tune in to @tntdrama NOW to watch #AEWDynamite Homecoming! pic.twitter.com/XY8TtvSDd3— All Elite Wrestling (@AEW) August 5, 2021- डेथ ट्राइएंगल बैकस्टेज मौजूद थे और पैक यहां नहीं थे। इस सैगमेंट के दौरान एंड्राडे और चावो गुरेरो ने इंटरफेयर किया। उन्होंने लूचा ब्रदर्स को अपने साथ आने का न्योता दिया।- टोनी शैवोनी की मुलाकात बैकस्टेज डार्क ऑर्डर और हैंगमैन पेज से देखने को मिली। पेज ने डार्क ऑर्डर को कोई भी मदद करने से रोका।- जॉन मोक्सली, एडी किंग्सटन और डार्बी एलिन ने मिलकर डेनियल गार्सिया और 2.0 को हराया। 2.0 असल में WWE NXT के एवर राइज थे। WWE से रिलीज किये जाने के बाद उन्होंने AEW में कदम रखा।- क्रिश्चियन केज ने द ब्लेड के खिलाफ सिंगल्स मैच लड़ा और इस मैच में उन्हें जीत मिली।- AEW विमेंस चैंपियन ब्रिट बेकर ने प्रोमो कट किया और इस दौरान रेड वैल्वेट ने वहां एंट्री की। उन्होंने आकर ब्रिट को चैलेंज किया। पहले बेकर ने चैलेंज को नहीं स्वीकारा लेकिन बाद में वो मैच के लिए मान गई। AEW Rampage के पहले एपिसोड में यह मैच होगा।- एंड्राडे बैकस्टेज इंटरव्यू दे रहे थे और इस दौरान चावो गुरेरो ने एंट्री की। उन्होंने बताया कि लूचा ब्रदर्स उनके साथ काम नहीं करना चाहते हैं लेकिन फुएगो डेल सोल इसके लिए राजी हो गए। एंड्राडे ने कहा कि सोल को उनके जूते चमकाने होंगे और इसके बाद एंड्राडे ने फुएगो पर हमला किया।.@AndradeElIdolo and Chavo Guerrero make an example of @FuegoDelSol and send a message to the #LuchaBros!Tune in to @tntdrama NOW to watch #AEWDynamite Homecoming! pic.twitter.com/855Wn8R8Ub— All Elite Wrestling (@AEW) August 5, 2021- हैंगमैन पेज रिंग में थे और द एलीट ने एंट्री की। पेज ने कहा कि वो एलीट को कुछ बताना चाहते हैं लेकिन कैनी ओमेगा ने दखल दी। ओमेगा ने उनकी बेइज्जती की और हैंगमैन पेज ने गुस्से में आकर उनपर हमला किया। एलीट ने पेज पर हमला किया और डार्क ऑर्डर वहां आए लेकिन उनके साथियों ने उन्हें रोका। फ्रैंकी कजारियन वहां आए लेकिन वो ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। ओमेगा ने पेज को धमकी दी और उनपर टाइटल बेल्ट से हमला किया।- मिरो ने ली जॉनसन को हराकर अपनी AEW TNT चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।- क्रिश्चियन केज को AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप का अगला दावेदार घोषित किया गया।- लायला हिर्स्च ने द बनी को हराकर NWA विमेंस चैंपियनशिप एलिमिनेटर मैच में जीत दर्ज की।- मालाकाई ब्लैक ने कोडी रोड्स को हराकर एक अहम जीत अपने नाम की। यह मैच ज्यादा लंबा नहीं चला। मैच के बाद डॉक सैम्पसन ने आकर उन्हें चेक किया। टोनी शैवोनी ने आकर रोड्स से सवाल किये। मालाकाई ब्लैक ने वापस एंट्री की और रोड्स पर हमला किया।Has #MalakaiBlack retired @CodyRhodes??? pic.twitter.com/FKH2Vqr8uC— All Elite Wrestling (@AEW) August 5, 2021इस तरह से AEW Dynamite का अंत देखने को मिल गया।