AEW डायनामाइट का एपिसोड शानदार रहा। इस एपिसोड को ब्लड एंड गट्स के रूप में एडवर्टाइज किया जा रहा था। देखा जाए तो एपिसोड उम्मीद से बेहतर ही साबित हुआ। इसलिए आइए AEW डायनामाइट के खास एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स पर नजर डालते हैं। AEW डायनामाइट रिजल्ट्स:- AEW की शुरुआत में जॉन मोक्सली और एडी किंग्सटन ने एक जबरदस्त टैग टीम मुकाबले में कैनी ओमेगा और माइकल नाकाजावा को पराजित किया। मैच के बाद यंग बक्स ने आकर दोनों का ध्यान भटकाया और गुड ब्रदर्स ने आकर पीछे से उनपर हमला किया। इसके बाद उन्होंने कैनी ओमेगा के साथ मिलकर दोनों सुपरस्टार्स पर हमला किया। The Elite sending a clear message #BLOODandGUTS #AEWDynamite pic.twitter.com/5l6bq6U9cG— All Elite Wrestling on TNT (@AEWonTNT) May 6, 2021- कोडी रोड्स ने एक सिंगल्स मैच में क्यूटी मार्शल को हराकर बड़ी जीत दर्ज की। मैच के बाद अंथोनी ओगोगो ने आकर रोड्स पर बुरी तरह हमला किया। - स्कॉर्पियो स्काई और ईथन पेज ने एक बैकस्टेज प्रोमो सैगमेंट में द स्टिंग और डार्बी एलिन को लेकर बात की। साथ ही दोनों सुपरस्टार्स को चेतावनी दी। - ब्रिट बेकर ने काफी आसानी से जूलिया हार्ट को हरा दिया। "Control, power, dominance...and the ambition to be the next #AEW Women's Champion" - @JRsBBQ on #1 contender @RealBrittBaker Watch #BLOODandGUTS #AEWDynamite Now on TNT! pic.twitter.com/tdkJYhIR7X— All Elite Wrestling (@AEW) May 6, 2021- फ्रैंकी कजारियन और क्रिस्टोफर डेनियल्स ने वर्सिटी ब्लोन्ड्स, द एक्सक्लेम्ड और जुरासिक एक्सप्रेस जैसी बड़ी टीमों को हराया और अहम जीत हासिल की। - कैनी ओमेगा को एक प्रोमो सैगमेंट के दौरान पता चला कि वो पैक और ऑरेंज कैसिडी के बीच मैच के विजेता का सामना करेंगे। इस दौरान मुकाबला टाइटल के लिए AEW के अगले पीपीवी में देखने को मिलेगा। .- मिरो ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि अगले हफ्ते वो TNT चैंपियनशिप के लिए डार्बी एलिन का सामना करेंगे। - इनर सर्कल और द पिनेकल के बीच एक जबरदस्त ब्लड एंड गट्स मैच देखने को मिला। इस दौरान अंत जबरदस्त रहा। दरअसल, MJF और क्रिस जैरिको स्टील केज के टॉप पर मौजूद थे। इस दौरान MJF ने जैरिको को टॉप पर से फेंकने की धमकी दी। इसके चलते इनर सर्कल के सरेंडर कर दिया और द पिनेकल को जीत मिली। इसके बावजूद उन्होंने दिग्गज को जीत हासिल करने के बाद टॉप पर से फेंक दिया। दोनों ही सुपरस्टार्स को मैच में बुरी खून निकला था। .@IAmJericho & @The_MJF are headed up 🔝Watch #BLOODandGUTS #AEWDynamite Now on TNT! pic.twitter.com/fReEs0JKsp— All Elite Wrestling (@AEW) May 6, 2021इस तरह से AEW Dynamite के खास ब्लड एंड गट्स एपिसोड का अंत हुआ। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।