AEW Dynamite रिजल्ट्स: टाइटल मैच में मचा बवाल, मेन इवेंट में पूर्व WWE दिग्गज ने चीटिंग के जरिए अपनी टीम को दिलाई जीत 

वार्डलो, क्रिस जैरिको और सैमी गुवेरा
वार्डलो, क्रिस जैरिको और सैमी गुवेरा

AEW Dynamite: AEW Dynamite का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। Dynamite के इस एपिसोड के दौरान कुछ बेहतरीन मैचों सहित काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते AEW Dynamite के रिजल्ट्स पर एक नजर डालते हैं।

AEW Dynamite की शुरूआत में MJF vs व्हीलर यूटा

- AEW Dynamite की शुरूआत में MJF ने व्हीलर यूटा का सामना किया। यह बेहतरीन मैच साबित हुआ और इस मैच में ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे को जबरदस्त टक्कर देते हुए दिखाई दिए। यही नहीं, MJF ने चीटिंग करके भी मैच में दबदबा बनाने की कोशिश की थी। वहीं, अंत में MJF ने व्हीलर यूटा को साल्ट ऑफ द अर्थ मूव देते हुए मैच जीत लिया था।

नतीजा: MJF ने व्हीलर यूटा को हराया।

What. A. Battle. @The_MJF scores the victory in a match that could have gone either way! Watch #AEWDynamite’s 3-Year Anniversary Show LIVE on @TBSNetwork! https://t.co/79Sr9cxcSI

- मैच के बाद यूटा और MJF हाथ मिलाने वाले थे लेकिन ली मोरिआर्टी ने आकर ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब मेंबर पर हमला कर दिया। MJF इससे खुश नहीं थे और इसके बाद उन्होंने डायमंड रिंग से यूटा पर हमला कर दिया। जल्द ही, विलियम रीगल ने ब्रास नकल पहनकर रिंग में एंट्री की और MJF को पीछे हटना पड़ा।

डार्बी एलिन vs जे लीथल

- Dynamite में डार्बी एलिन और जे लीथल के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे के खिलाफ अपने बड़े मूव्स का काफी इस्तेमाल करते हुए दिखाई दिए थे और दोनों ही सुपरस्टार्स हार मानने को तैयार नहीं थे। इस मैच के अंत में सोंजय दत्त और सतनाम सिंह का दखल देखने को मिला था लेकिन लीथल इससे खुश नहीं थे। इसके बाद एलिन ने जे लीथल को लास्ट सपर देते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: डार्बी एलिन ने जे लीथल को हराया।

Last Supper and @DarbyAllin gets the win! Watch #AEWDynamite’s 3-Year Anniversary Show LIVE on @TBSNetwork! https://t.co/n5t9bTsoGv

- मैच के बाद जे लीथल और डार्बी एलिन ने हाथ मिलाया। जल्द ही, जे लीथल अपने साथियों के साथ वहां से चले गए।

वार्डलो vs ब्रायन केज (TNT चैंपियनशिप मैच)

- वार्डलो ने ब्रायन केज के खिलाफ मैच में अपनी TNT चैंपियनशिप डिफेंड की। इस मैच में वार्डलो को केज से जबरदस्त टक्कर मिल रही थी लेकिन यह वार्डलो को हराने के लिए काफी नहीं था। इस मैच के अंत में वार्डलो ने ब्रायन केज को 4 पावरबॉम्ब देते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: वार्डलो ने ब्रायन केज को हराकर अपनी TNT चैंपियनशिप रिटेन की।

- मैच के बाद गेट्स ऑफ एगोनी ने वार्डलो पर हमला कर दिया लेकिन समोआ जो उन्हें बचाने आ गए। जल्द ही, FTR ने वापसी की और उन्होंने हील सुपरस्टार्स को वहां से भागने पर मजबूर कर दिया।

All hell has broken loose as the #GatesOfAgony @ToaLiona & @TheKaun attack the TNT Champion after the bell, as #ROH World TV Champion @SamoaJoe and #FTR @DaxFTR & @CashWheelerFTR intervene! It’s #AEWDynamite’s 3-Year Anniversary Show LIVE on @TBSNetwork! https://t.co/P8sA8puETZ

एथेना, विलो नाइटेंगल & टोनी स्टॉर्म vs जेमी हेयटर, पेनेलोप फोर्ड & सेरेना डीब

- सिक्स-विमेंस टैग टीम मैच में एथेना, विलो नाइटेंगल & टोनी स्टॉर्म की टीम का जेमी हेयटर, पेनेलोप फोर्ड & सेरेना डीब से सामना हुआ। इस मैच में शामिल सभी सुपरस्टार्स यह मैच जीतने की भरपूर कोशिश करती हुई दिखाई दीं। रेबेल ने इस मैच में दखल देने की कोशिश की लेकिन सराया ने उन्हें रोक दिया। अंत में, विलो नाइटेंगल ने पेनेलोप फोर्ड को डॉक्टर बॉम्ब देते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

नतीजा: एथेना, विलो नाइटेंगल & टोनी स्टॉर्म ने जेमी हेयटर, पेनेलोप फोर्ड & सेरेना डीब को हराया।

.@willowwrestles gets the pin and the win for the team here on #AEWDynamite’s 3-Year Anniversary Show LIVE on @TBSNetwork! https://t.co/kwTewGdSNY

- द अक्लेम्ड का सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान उन्होंने National Scissoring Day को हाइप किया। इसके बाद द अक्लेम्ड ने अपने फैक्शन की जमकर तारीफ की और जल्द ही, स्वर्व स्ट्रीकलैंड का दखल देखने को मिला। स्ट्रीकलैंड ने कहा कि द अक्लेम्ड बिली गन की वजह से टैग टीम चैंपियंस हैं और उन्हें अगले हफ्ते के लिए मैच के लिए चैलेंज कर दिया। जल्द ही, मार्क स्टर्लिंग ने आकर कहा कि द अक्लेम्ड को उनकी जरूरत है। इसके बाद बिली गन, मैक्स कास्टर और एंथोनी बोवेंस ने उनपर अपने मूव्स का इस्तेमाल करके सैगमेंट का अंत किया।

रश vs हैंगमैन पेज

- हैंगमैन पेज का रश के खिलाफ मैच देखने को मिला। इस मैच में रश को जोस से काफी मदद मिल रही थी लेकिन इसके बावजूद भी पेज मैच में अपना दबदबा बनाने में कामयाब रहे। वहीं, इस मैच के अंत में हैंगमैन पेज ने रश के मूव को काउंटर करने के बाद उन्हें बकशॉट लैरिएट देते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: हैंगमैन पेज ने रश को हराया।

- मैच के बाद जॉन मोक्सली ने आकर हैंगमैन पेज का सामना किया और कहा कि उन्होंने पेज का सामना करने के लिए 3 सालों का इंतजार किया। अंत में, मोक्सली ने पेज को आखिरी वार्निंग दी और वहां से चले गए।

.@JonMoxley has been waiting for this moment for three years! It’s #AEWDynamite’s 3-Year Anniversary Show LIVE on @TBSNetwork! https://t.co/5LrT2mmbA9

लूचासॉरस vs सर्पेंटिको

- लूचासॉरस ने सर्पेंटिको को चोकस्लैम और बर्निंग हैमर देते हुए आसानी से मैच जीत लिया।

नतीजा: लूचासॉरस ने सर्पेंटिको को हराया।

Effortless victory for @Christian4Peeps' Right Hand Of Destruction, @Luchasaurus here on #AEWDynamite's 3-Year Anniversary Show LIVE on @TBSNetwork! https://t.co/LgBfWJPgY0

- मैच के बाद जंगल बॉय ने आकर लूचासॉरस पर हमला कर दिया। इसके बाद उन्होंने लूचासॉरस का बुरा हाल करने की धमकी दी। जल्द ही, क्रिश्चियन केज ने कहा कि अगले हफ्ते टोरंटो में उन दोनों सुपरस्टार्स का आमना-सामना होगा।

.@boy_myth_legend vows to break @luchasaurus, and a time and place has been set! Watch #AEWDynamite’s 3-Year Anniversary Show LIVE on @TBSNetwork! https://t.co/AkEf8EMGRy

AEW Dynamite के मेन इवेंट में डेनियल गार्सिया & ब्रायन डेनियलसन vs क्रिस जैरिको & सैमी गुवेरा

- डेनियल गार्सिया और क्रिस जैरिको ने हाथ मिलाते हुए मैच की शुरूआत की। यह शानदार मैच साबित हुआ और मैच में शामिल सभी सुपरस्टार्स ने काफी प्रभावित किया। इस मैच के अंतिम पलों में डेनियल गार्सिया ने सैमी गुवेरा को ड्रैगनस्लेयर मूव में जकड़ लिया लेकिन क्रिस जैरिको ने डेनियल पर ROH वर्ल्ड टाइटल से हमला कर दिया। इसका फायदा उठाकर सैमी ने गार्सिया को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

नतीजा: क्रिस जैरिको & सैमी गुवेरा ने डेनियल गार्सिया & ब्रायन डेनियलसन को हराया।

‘The Ocho’ #ROH World Champion @IAmJericho and @sammyguevara are your main event winners at tonight’s #AEWDynamite’s 3-Year Anniversary Show! https://t.co/YTrrJApl3K

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
1 comment