Dynamite: AEW Dynamite का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। Dynamite के इस एपिसोड के दौरान कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले। साथ ही, AEW वर्ल्ड चैंपियन MJF को नया चैलेंजर मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते AEW Dynamite के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।AEW Dynamite की शुरूआत में डायमंड रिंग बैटल रॉयल- द ब्लेड ने इस मैच में सबसे पहले ऑरेंज कैसिडी को एलिमिनेट किया। इसके बाद डस्टिन रोड्स को किप सेबियन को एलिमिनेट करने में कामयाबी मिली। जल्द ही, डस्टिन रोड्स को द बुचर द्वारा एलिमिनेट कर दिया गया। इसके बाद ब्रायन केज ने डाल्टन कैशल को और जंगल बॉय ने ब्रायन केज को एलिमिनेट किया। रिकी स्टार्क्स ने जल्द ही द बुचर को एलिमिनेट कर दिया।इसके बाद जैक पेरी ने ली मोरिआर्टी को रिंग के बाहर किया लेकिन विलियम मॉरिसे ने उन्हें रिंगसाइड पर धराशाई करते हुए एलिमिनेट किया और रिंग में केवल इथान पेज, मैट हार्डी, शॉन डीन और रिकी स्टार्क्स रह गए। जल्द ही, इथान ने डीन और रिकी ने मैट को एलिमिनेट कर दिया। अंत में, रिकी स्टार्क्स ने इथान पेज को एलिमिनेट करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: रिकी स्टार्क्स ने जीता Dynamite Diamond Battle Royal मैच।All Elite Wrestling@AEWIt’s Wednesday and you know what that means! #AEWDynamite is coming to you LIVE from Austin, TX on TBS RIGHT NOW! We're starting things off with the #DynamiteDiamondBattleRoyale!30582It’s Wednesday and you know what that means! #AEWDynamite is coming to you LIVE from Austin, TX on TBS RIGHT NOW! We're starting things off with the #DynamiteDiamondBattleRoyale! https://t.co/EEN73Cr4gD- मैच के बाद MJF ने आकर रिकी स्टार्क्स का सामना किया और इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे पर तंज कसा। MJF इस दौरान द रॉक का जिक्र करके रिकी स्टार्क्स का मजाक उड़ाते हुए दिखाई दिए। इसके बाद रिकी ने MJF पर जीत का दावा किया और रिकी स्टार्क्स जल्द ही हुए ब्रॉल में MJF पर भारी पड़े।All Elite Wrestling@AEW"I never needed a name to make it right here, and I don't need a name to beat your little ass."@starkmanjones responds with #Absolute !It’s #AEWDynamite LIVE on TBS!2596496"I never needed a name to make it right here, and I don't need a name to beat your little ass."@starkmanjones responds with #Absolute 🔥🔥🔥!It’s #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/Ejd5Kn4EKVडार्बी एलिन vs समोआ जो (TNT चैंपियनशिप मैच)- समोआ जो ने डार्बी एलिन के खिलाफ मैच में अपना TNT टाइटल डिफेंड किया। समोआ जो ने इस मैच में ज्यादातर वक्त अपना दबदबा बनाए रखा लेकिन डार्बी एलिन भी आसानी से हार मानने को तैयार नहीं थे। अंत में, समोआ जो ने डार्बी एलिन को कोकिना क्लच में जकड़ते हुए मैच जीत लिया था।नतीजा: समोआ जो ने डार्बी एलिन को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया।All Elite Wrestling@AEW#AndStill! TNT Champion @SamoaJoe retains the title tonight on #AEWDynamite LIVE on TBS!521127#AndStill! TNT Champion @SamoaJoe retains the title tonight on #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/1jNAehH5hO- मैच के बाद समोआ जो ने डार्बी एलिन पर हमला कर दिया और इसके बाद वार्डलो ने आकर एलिन को बचाया।क्लॉडियो कास्टगनोली & व्हीलर यूटा vs डेनियल गार्सिया & जेक हेगर- ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब के क्लॉडियो कास्टगनोली & व्हीलर यूटा का टैग टीम मैच में जैरिको एप्रिशिएसन सोसाइटी के डेनियल गार्सिया & जेक हेगर से सामना हुआ। यह शानदार मैच साबित हुआ और इस मैच में इन दोनों टीम्स के बीच जबरदस्त फाइट हुई। सैमी गुवैरा इस मैच में दखल देते हुए दिखाई दिए और इसके बाद जॉन मोक्सली ने उन्हें धराशाई कर दिया। अंत में, क्लॉडियो कास्टगनोली ने जेक हेगर को अपरकट देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: क्लॉडियो कास्टगनोली & व्हीलर यूटा ने डेनियल गार्सिया & जेक हेगर को हराया।All Elite Wrestling@AEWA huge win for #BlackpoolCombatClub's @ClaudioCSRO and @WheelerYuta tonight on #AEWDynamite LIVE on TBS!34679A huge win for #BlackpoolCombatClub's @ClaudioCSRO and @WheelerYuta tonight on #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/Zek5DjuDXI- मैच के बाद टोनी शियावोन ने विलियम रीगल का प्रोमो चलाया। इस प्रोमो में विलियम रीगल ने ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब को धोखा देने का कारण बताया और इस प्रोमो के जरिए विलियम रीगल ने AEW को आधिकारिक रूप से अलविदा कह दिया। इसके बाद जॉन मोक्सली ने प्रोमो देते हुए Final Battle में जैरिको एप्रिशिएसन सोसाइटी के साथ फिउड खत्म करने का प्रण लिया और इस हफ्ते Rampage के लिए चैलेंज भी दे दिया।जेड कार्गिल, रेड वेल्वेट & लेला ग्रे vs कियरा होगन, मैडिसन रेन & स्काई ब्लू- जेड कार्गिल की टीम ने सिक्स-विमेंस टैग टीम मैच में कियरा होगन, मैडिसन रेन & स्काई ब्लू का सामना किया। इस मैच में इन दोनों टीमों से बेहतरीन एक्शन देखने को मिला और दोनों ही टीमें यह मैच जीतने की भरपूर कोशिश कर रही थीं। अंत में, जेड कार्गिल ने मैडिसन रेन को जेडेड देने के बाद पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।नतीजा: जेड कार्गिल, रेड वेल्वेट & लेला ग्रे ने कियरा होगन, मैडिसन रेन & स्काई ब्लू को हराया।All Elite Wrestling@AEWTBS Champion @Jade_Cargill remains undefeated with another dominant victory in this trios tag team bout tonight on #AEWDynamite LIVE on TBS!@Miss_LeilaGrey @Thee_Red_Velvet29278TBS Champion @Jade_Cargill remains undefeated with another dominant victory in this trios tag team bout tonight on #AEWDynamite LIVE on TBS!@Miss_LeilaGrey @Thee_Red_Velvet https://t.co/MqMppZH83G- एक बैकस्टेज इंटरव्यू में डॉ ब्रिट बेकर ने 11 जनवरी 2023 को होने जा रहे Dynamite के एपिसोड में पूर्व WWE सुपरस्टार पेज उर्फ सराया को टैग टीम मैच के लिए चैलेंज कर दिया। इस मैच के लिए सराया को टैग टीम पार्टनर ढूढ़ना होगा और बता दें, मैच में डॉ ब्रिट बेकर की पार्टनर जेमी हेयटर होंगी।Dynamite के मेन इवेंट में FTR vs द अक्लेम्ड (एंथोनी बोवेंस & मैक्स कास्टर) (AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच)- AEW Dynamite के मेन इवेंट में द अक्लेम्ड ने FTR के खिलाफ मैच में अपना AEW वर्ल्ड टैग टीम टाइटल्स डिफेंड किया। ये दोनों ही टक्कर की टीमें हैं और इस वजह से कांटे का मुकाबला देखने को मिला। इस मैच के अंत में FTR के कैश व्हीलर ने द अक्लेम्ड के मैक्स कास्टर को पावरबॉम्ब देना चाहा। हालांकि, मैक्स कास्टर ने इस मूव को रिवर्स करने के बाद कैश व्हीलर को विक्टरी रोल पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।नतीजा: द अक्लेम्ड ने FTR को हराकर अपना AEW वर्ल्ड टैग टीम टाइटल्स रिटेन किया।All Elite Wrestling@AEWWhat a BATTLE and what a VICTORY for #TheAcclaimed to retain the #AEW World Tag Team Championships right now on #AEWDynamite LIVE on TBS!@PlatinumMax @bowens_official467110What a BATTLE and what a VICTORY for #TheAcclaimed to retain the #AEW World Tag Team Championships right now on #AEWDynamite LIVE on TBS!@PlatinumMax @bowens_official https://t.co/KA3v55qs4gWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।