AEW डायनामाइट का एपिसोड ठीक साबित हुआ। एपिसोड में कुछ सरप्राइज देखने को जरूर मिले लेकिन कुछ मौकों पर फैंस को निराशा भी मिली। देखा जाए तो एपिसोड साधारण ही था लेकिन कुछ चीज़ों के जरूर सभी का ध्यान खींचा। आइए AEW डायनामाइट में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर नजर डालते हैं।AEW Dynamite रिजल्ट्स:- कोडी रोड्स ने क्यूटी मार्शल को एक जबरदस्त स्ट्रैप मैच में हराकर अहम जीत अपने नाम की।Cody is FIRED UP in the #SouthBeach Strap Match!Tune in to @tntdrama NOW to watch #AEW #RoadRager LIVE! pic.twitter.com/HfiicLsfHm— All Elite Wrestling (@AEW) July 8, 2021- शॉन स्पीयर्स ने सैमी गुवेरा को लेकर एक बैकस्टेज प्रोमो सैगमेंट में बात की।- डॉन कैलिस ने बताया कि अब कैनी ओमेगा के लिए कोई भी चैलेंजर नहीं है। डार्क ऑर्डर ने एंट्री की और ईविल उनो ने ओमेगा की बेइज्जती करने की कोशिश की। इसके बाद ओमेगा ने उनपर लौ-ब्लो लगा दिया। डार्क ऑर्डर और कैनी ओमेगा के साथियों के बीच ब्रॉल देखने को मिला। हैंगमैन पेज ने आकर अपने साथियों को बचाया। ओमेगा ने इस दौरान पेज को थप्पड़ भी लगा दिया।- ईथन पेज और डार्बी एलिन के बीच बैकस्टेज एक इंटरव्यू में काफी बहस देखने को मिली।ये भी पढ़ें:- 4 सुपरस्टार्स जो WWE से रिलीज होने के बाद अपने जीवनसाथी से अलग हो गए- वार्डलौ और FTR ने जेक हेगर, सैंटाना और ओर्टिज़ को ट्रियोस मैच में हराकर बड़ी जीत दर्ज की। कोनन ने आकर वार्डलौ पर हमला करने की कोशिश की लेकिन उन्हें कोई असर नहीं हुआ। टुली ब्लैंचार्ड ने उनपर हमला किया और फिर इनर सर्कल ने एंट्री करके दिग्गज को चेक किया।- कार्ल एंडरसन ने AEW Fyter Fest में जॉन मोक्सली को IWGP यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने को लेकर बात की और प्रोमो कट किया।- MJF और क्रिस जैरिको का सैगमेंट देखने को मिला। इस दौरान MJF ने बताया कि अगर जैरिको को उनका सामना करना है तो उन्हें 4 अन्य विरोधियों का सामना करना होगा और उन मैचों ने नियम जुड़े रहेंगे। जैरिको ने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और MJF से हाथ मिलाया। उन्होंने फिर पिनेकल के लीडर पर हमला किया।Nothing hypes you up like a live crowd singing Judas 🔥 #AEWDynamite pic.twitter.com/p76CxrrJu7— All Elite Wrestling on TNT (@AEWonTNT) July 8, 2021- एंड्राडे ने मैट सिडल को रिंग में अपने AEW डेब्यू पर हराया। उन्होंने मैच के बाद बेल्ट से सिडल पर बुरी तरह हमला किया- आर्न एंडरसन और कोडी रोड्स रिंग में थे और वो प्रोमो कट कर रहे थे। इस दौरान लाइट बंद हुई और अचानक से पूर्व WWE सुपरस्टार मालाकाई ब्लैक (एलिस्टर ब्लैक) रिंग में आ गए। उन्होंने एंडरसन और कोडी रोड्स दोनों पर अपने फिनिशर से हमला किया।ये भी पढ़ें:- WWE NXT में मौजूद सभी सुपरस्टार्स की लिस्ट: कैरियन क्रॉस, एडम कोल समेत कई दिग्गज शामिल- ऑरेंज कैसिडी और क्रिस स्टेटलैंडर ने टैग टीम मैच में द ब्लेड और द बनी को हरा दिया।- MMA जिम के मालिक डैन लैंबर्ट और टोनी खान का एक सैगमेंट देखने को मिला।- यंग बक्स ने एडी किंग्सटन और पेंटा एल ज़ीरो मीएडो को टैग टीम मैच में हराकर अहम जीत अपने नाम की।Is it Miami Fashion Week? The @youngbucks came serving looks 😂 #AEWDynamite pic.twitter.com/DcbSX8fHR2— All Elite Wrestling on TNT (@AEWonTNT) July 8, 2021इस तरह से AEW डायनामाइट के एपिसोड का अंत हुआ।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!