AEW Dynamite में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलींAEW Dynamite का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। Dynamite के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान कुछ बेहतरीन मैचों के अलावा भी काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते AEW Dynamite के रिजल्ट्स पर एक नजर डालते हैं।AEW Dynamite की शुरुआत में कैसिनो बैटल रॉयल- कैसिनो बैटल रॉयल मैच में कुल 21 सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। इस मैच में शामिल सुपरस्टार्स ने धीरे-धीरे एक-दूसरे को एलिमिनेट करना शुरू कर दिया। अंत में, रिंग में एंड्राडे, काइल ओ'राइली, व्हीलर यूटा और रे फेनिक्स ही बचे थे। इसके बाद एंड्राडे ने रे फेनिक्स जबकि व्हीलर यूटा ने एंड्राडे को एलिमिनेट कर दिया। जल्द ही, काइल ओ'राइली ने व्हीलर यूटा को एलिमिनेट करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: काइल ओ'राइली बने कैसिनो बैटल रॉयल विजेता।All Elite Wrestling@AEWThe first step of the #AEW Interim World Championship Eliminator Series is this Casino Battle Royale and @MadKing1981 wastes no time in getting straight at @GarciaWrestling, picking up where they left off at #AEWDoN! Watch #AEWDynamite LIVE on @TBSNetwork right now!346108The first step of the #AEW Interim World Championship Eliminator Series is this Casino Battle Royale and @MadKing1981 wastes no time in getting straight at @GarciaWrestling, picking up where they left off at #AEWDoN! Watch #AEWDynamite LIVE on @TBSNetwork right now! https://t.co/QAsAtqErso- नए AEW ऑल एटलांटिक चैंपियनशिप को लेकर छोटा वीडियो पैकेज देखने को मिला।बडी मैथ्यूज vs पैक (ऑल एटलांटिक चैंपियनशिप क्वालीफायर)- मैच की शुरुआत होते ही बडी मैथ्यूज और पैक ने एक-दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया। एक समय बडी यह मैच जीतने के काफी करीब आ गए थे लेकिन पैक ने उनकी चाल नाकाम कर दी थी। इस मैच के अंत में पैक ने बडी मैथ्यूज को पॉयजनराना देने के बाद ब्लैक एरो देते हुए मैच जीत लिया था।नतीजा: पैक ने बडी मैथ्यूज को हराया। View this post on Instagram Instagram Postविल ऑस्प्रे ने किया अपना AEW डेब्यू- ट्रेंट ब्रेटा का सैगमेंट देखने को मिला और जल्द ही ROH टैग टीम चैंपियन FTR भी इस सैगमेंट के दौरान नजर आए। इसके बाद विल ऑस्प्रे ने अपना डेब्यू करते हुए चौंका दिया और विल के साथी ऑसी ओपन और हेनेयर ने ट्रेंट और FTR पर हमला कर दिया। इसके बाद विल ऑस्प्रे ने ट्रेंट ब्रेटा को हिडन ब्लेड हिट किया। View this post on Instagram Instagram Postडेविड फिनले vs हैंगमैन पेज- पूर्व AEW वर्ल्ड चैंपियन हैंगमैन पेज का WWE लैजेंड फिट फिनले के बेटे डेविड फिनले के खिलाफ मैच देखने को मिला। इस मैच में हैंगमैन पेज को डेविड फिनले से काफी टक्कर मिल रही थी। हालांकि, अंत में हैंगमैन पेज ने डेविड फिनले को बकशॉट लैरिएट देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: हैंगमैन पेज ने डेविड फिनले को हराया।All Elite Wrestling@AEWBackbreaker by @THEDavidFinlay! #AEWDynamite is LIVE on @TBSNetwork!27287Backbreaker by @THEDavidFinlay! #AEWDynamite is LIVE on @TBSNetwork! https://t.co/N4fYKlIgRw- हैंगमैन पेज ने मैच के बाद कहा कि वो Forbidden Door में काजूचिका ओकाडा के खिलाफ IWGP हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करना चाहते हैं। एडम कोल जो कि उस वक्त कमेंट्री टेबल पर मौजूद थे, उन्होंने कहा कि हैंगमैन पेज के बजाए वो यह मैच लड़ना डिजर्व करते हैं।वार्डलॉ ने AEW Dynamite में किया बड़ा ऐलान- वॉर्डलॉ ने प्रोमो देते हुए कहा कि वो शो में हुए बैटल रॉयल मैच का हिस्सा इसलिए नहीं थे क्योंकि वो सीएम पंक से AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतना चाहते हैं। इसके बाद वार्डलॉ ने TNT चैंपियनशिप हासिल करने की इच्छा जाहिर की। जल्द ही, TNT चैंपियन स्कॉर्पियो स्काई वहां आ गए और ऐसा लग रहा था कि वो वार्डलॉ का चैलेंज स्वीकार करने वाले थे लेकिन डैन लैम्बर्ट और इथान पेज ने उन्हें रोक लिया था। इसके बाद मार्क स्टर्लिंग ने ऑन-स्क्रीन आते हुए कहा कि वार्डलॉ अगले हफ्ते कोर्ट में उनका सामना करे या फिर एलिमिनेशन मैच में 20 सिक्योरिटी गार्ड्स का सामना करे। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज द यंग बक्स और द हार्डीज AEW टैग टीम चैंपियनशिप मैच चाहते थे और क्रिश्चियन केज ने कहा कि अगले हफ्ते AEW टैग टीम चैंपियनशिप के लिए होने जा रहे लैडर मैच में उन दोनों टीम्स को कम्पीट करने का मौका मिलेगा। क्रिश्चियन के इस ऐलान से जंगल बॉय काफी हैरान रह गए थे।थंडर रोजा vs मरीना शफीर (AEW विमेंस चैंपियनशिप मैच)- थंडर रोजा ने मरीना शफीर के खिलाफ मैच में अपना AEW विमेंस टाइटल डिफेंड किया। थंडर रोजा यह मैच जीतने की बड़ी दावेदार थी लेकिन इस मैच में मरीना शफीर ने उन्हें जबरदस्त फाइट दी थी। इसके बाद थंडर रोजा ने मरीना को लगातार कई ड्रॉपकिक देने के बाद नॉर्थन लाइट सुपलेक्स दे दिया। जल्द ही, रोजा ने मरीना को पिन किया लेकिन मरीना ने 2 काउंट के बाद ही किकआउट कर दिया। इसके बाद रोजा ने मरीना को रोलअप के जरिए हराया।नतीजा: थंडर रोजा ने मरीना शफीर को हराया।All Elite Wrestling@AEW#TheProblem @MarinaShafir lays a hard kick right into the spine of the Champ! It’s #AEWDynamite LIVE on @TBSNetwork!25775#TheProblem @MarinaShafir lays a hard kick right into the spine of the Champ! It’s #AEWDynamite LIVE on @TBSNetwork! https://t.co/QDhFySE5Nvकाइल ओ'राइली vs जॉन मोक्सली (इंटरिम AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप कंटेंडर मैच)- AEW Dynamite के मेन इवेंट में काइल ओ'राइली और जॉन मोक्सली का आमना-सामना हुआ। यह मैच जीतने वाले सुपरस्टार को वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलने वाला था इसलिए इन दोनों ही सुपरस्टार्स ने यह मैच जीतने के लिए जी-जान लगा दी थी। अंत में, जॉन मोक्सली ने काइल ओ'राइली को सबमिशन में जकड़ने के बाद पैराडिग्म शिफ्ट देते हुए मैच जीत लिया था।नतीजा: जॉन मोक्सली ने काइल ओ'राइली को हराया।All Elite Wrestling@AEWPARADIGM SHIFT for the win and @JonMoxley heads right for the #ForbiddenDoor on Sunday June 26 LIVE on PPV! #AEWDynamite is LIVE on @TBSNetwork!1153240PARADIGM SHIFT for the win and @JonMoxley heads right for the #ForbiddenDoor on Sunday June 26 LIVE on PPV! #AEWDynamite is LIVE on @TBSNetwork! https://t.co/gqrdwIBL7sWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।