AEW Dynamite का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया रहा। एपिसोड में स्टार पावर साफ तौर पर नजर आई। इस एपिसोड में कुछ नई स्टोरीलाइंस शुरू होते हुए दिखाई दी। खैर, आइए AEW डायनामाइट में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर नजर डालते हैं।AEW Dynamite रिजल्ट्स:- मालाकाई ब्लैक ने डस्टिन रोड्स को एक जबरदस्त सिंगल्स मैच में हराकर AEW की जबरदस्त शुरुआत की।#MalakaiBlack sends @dustinrhodes crashing through a tableTune in NOW to watch #AEWDynamite LIVE on @tntdrama pic.twitter.com/LSawAmaM4n— All Elite Wrestling (@AEW) September 9, 2021- एडी किंग्सटन ने बैकस्टेज प्रोमो कट किया और उन्होंने AEW All Out की तारीफ की। साथ ही बताया कि वो TNT टाइटल जीतने की फिर कोशिश करेंगे।- सीएम पंक ने प्रोमो कट किया और डार्बी एलिन को धन्यवाद कहा। साथ ही All Out में हुए कई सारे डेब्यू के बारे में बात की। टैज ने इंटरफेयर किया और दोनों के बीच बहस हुई। बाद में हॉब्स और हुक वहां आए लेकिन फिर सीएम पंक ने टीम टैज के सभी सदस्यों को चुनौती दी।- रूबी सोहो के ओपन चैलेंज का जवाब जेमी हेयटर ने दिया। ब्रिट बेकर ने रूबी को निशाना बनाते हुए अपनी जीत का दावा किया।- पावरहाउस हॉब्स ने डेंट मार्टिन को एक सिंगल्स मैच में पराजित किया।- डैन लैंबर्ट ने प्रोमो कट करते हुए AEW में डेब्यू करने वाले नए स्टार्स का मजाक बनाया। साथ ही टोनी खान की बेइज्जती की और मुख्य रूप से स्कॉर्पियो स्काई और ईथन पेज की तारीफ की।- MJF ने प्रोमो कट करते हुए AEW All Out में अपनी हार के बारे में बात की। इसके बाद उन्होंने ब्रायन पिलमैन जूनियर के परिवार को निशाना बनाया। यह चीज़ उन्हें पसंद नहीं आई और उन्होंने इंटरफेयर किया। वार्डलौ ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन MJF ने इनकार कर दिया। ब्रायन ने MJF पर हमला किया लेकिन वार्डलौ ने अपने साथी को बचाने की कोशिश की और इसके बाद ब्रायन के दोस्त वहां आए। हालांकि, इससे उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ।Always taking it way too far, aren't ya Maxwell? #AEWDynamite pic.twitter.com/g86TJAo9BB— All Elite Wrestling on TNT (@AEWonTNT) September 9, 2021- रूबी सोहो ने जेमी हेयटर को सिंगल्स मैच में हराया। मैच के बाद ब्रिट, जेमी और रेबल ने मिलकर रूबी पर हमला किया .रिहो ने आकर उन्हें बचाने की कोशिश की। हालांकि, वो सफल नहीं हुई और फिर क्रिस स्टेटलैंडर ने आकर उन दोनों को बचाया।- शॉन स्पीयर्स और FTR ने मिलकर द डार्क ऑर्डर को टैग टीम मैच में हराया। मैच के बाद डार्क ऑर्डर के सदस्यों के बीच अनबन देखने को मिली। टे कॉन्टी और ऐना जे ने आकर उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन इससे कुछ फर्क नहीं पड़ा।- टुली ब्लैंचर्ड ने टोनी खान से शॉन स्पीयर्स और डार्बी एलिन के बीच मैच बुक करने की मांग की। साथ ही उन्होंने स्टिंग के खिलाफ मुकाबले के संकेत दिए।- ब्रायन पिलमैन और ग्रिफ गैरिसन डॉक्टर के पास थे। इस दौरान ब्रायन ने MJF के खिलाफ मैच की मांग की। मैक्स कास्टर और एंथनी बोवेंस वहां आए और भविष्य के लिए एक टैग टीम मैच के संकेत दिए।- द एलीट और एडम कोल का सैगमेंट देखने को मिला। एडम ने टोनी शैवोनी को ब्रिट बेकर से दूर रहने और उन्हें रिंग के बाहर जाने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने AEW और द एलीट की तारीफ की। बाद ने कैनी ओमेगा ने ब्रायन डेनियलसन को बुलाया। ब्रायन ने ओमेगा की बेइज्जती कर दी और ओमेगा ने उनपर हमला करने का प्रयास किया लेकिन वो सफल नहीं हुए। ब्रायन ने उन्हें अपने सबमिशन में फंसा लिया लेकिन द एलीट ने आकर उनपर हमला किया। बाद में जुरासिक एक्सप्रेस, क्रिश्चियन केज और फ्रैंकी कजारियन ने आकर उन्हें बचाया।- जॉन मोक्सली ने मिनोरू सुजुकी को एक सिंगल्स मैच में हराकर अपने करियर की एक बड़ी जीत हासिल की।Another hell of a Wednesday night and we get to do it all over again on Friday 🙌 #AEWDynamite pic.twitter.com/ucE8SuupxG— All Elite Wrestling on TNT (@AEWonTNT) September 9, 2021इस तरह से AEW Dynamite का अंत देखने को मिला।