Dynamite: AEW Dynamite का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। Dynamite के इस एपिसोड के दौरान जॉन मोक्सली (Jon Moxley) सहित कई बड़े सुपरस्टार्स मैच लड़ते हुए दिखाई दिए। इसके अलावा शो में पूर्व WWE सुपरस्टार के डेब्यू सहित एक टाइटल चेंज भी देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते AEW Dynamite के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।
AEW Dynamite की शुरूआत में जॉन मोक्सली vs हैंगमैन पेज
- AEW Dynamite की शुरूआत जॉन मोक्सली और हैंगमैन पेज के शानदार मैच से हुई। शुरूआत में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला और 7 मिनट के ब्रॉल के बाद आखिरकार मैच शुरू हुआ। मैच शुरू होने के बाद भी जॉन मोक्सली और हैंगमैन पेज से खतरनाक एक्शन देखने को मिल रहा था और मैच में मोक्सली लहूलुहान हो गए थे। ये दोनों ही सुपरस्टार्स मैच में हार मानने को तैयार नहीं थे। अंत में हैंगमैन पेज ने जॉन मोक्सली को बुलडॉग चोक में जकड़ लिया। हालांकि, मोक्सली ने इस मूव को काउंटर करके पेज को पिन करते हुए मैच जीत लिया।
नतीजा: जॉन मोक्सली ने हैंगमैन पेज को हराया।
- मैच के बाद ये दोनों सुपरस्टार्स फाइट करना जारी रखना चाहते थे लेकिन ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब मेंबर्स ने उन्हें रोक दिया।
द अक्लेम्ड vs ट्रुथ मैगनस & टर्बो फ्लॉयड
- द अक्लेम्ड का लोकल टीम के खिलाफ मैच देखने को मिला। इस मैच में द अक्लेम्ड को लोकल टीम से कोई टक्कर नहीं मिली और द अक्लेम्ड के मैक्स कास्टर ने अंत में अपने प्रतिद्वंदी को माइक ड्रॉप देते हुए मैच जीत लिया।
नतीजा: द अक्लेम्ड ने लोकल टीम को हराया।
- मैच के बाद द गन्स ने आकर द अक्लेम्ड को AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया। एंथोनी बोवेंस और मैक्स कास्टर ने चैलेंज को अस्वीकार कर दिया। जल्द ही, बिली गन ने द गन्स और द अक्लेम्ड को फाइट करने से रोका। इसके बाद बिली गन ने द अक्लेम्ड की तरफ से चैलेंज स्वीकार किया।
कोनोसुके ताकेशिता vs ब्रायन केज
- कोनोसुके ताकेशिता का ब्रायन केज के खिलाफ मैच देखने को मिला। ब्रायन केज ने इस मैच में अपनी ताकत का जमकर प्रदर्शन किया और कोनोसुके के लिए मैच में ब्रायन पर ज्यादा देर तक कंट्रोल बनाए रखना काफी मुश्किल हो रहा था। हालांकि, अंत में कोनोसुके ताकेशिता ने ब्रायन केज को ऐवालांच ब्रेनबस्टर देने के बाद जम्पिंग नी स्ट्राइक देते हुए मैच जीत लिया।
नतीजा: कोनोसुके ताकेशिता ने ब्रायन केज को हराया।
ब्रायन डेनियलसन vs टिमथी थैचर
- ब्रायन डेनियलसन का पूर्व WWE सुपरस्टार टिमथी थैचर के खिलाफ मैच देखने को मिला और यह टिमथी का AEW में डेब्यू मैच है। इस मैच के दौरान टिमथी थैचर ने ब्रायन डेनियलसन के चोटिल आर्म को काफी टारगेट किया। हालांकि, इसके बावजूद भी ब्रायन ने मैच में खुद को बनाए रखा और वो टिमथी थैचर को काफी टक्कर दे रहे थे। अंत में, इन दोनों सुपरस्टार्स की वजह से रेफरी धराशाई हो गए थे। इसका फायदा उठाकर MJF ने मैच में दखल देना चाहा लेकिन कोनोसुके टाकेशिता ने उन्हें ऐसा करने नहीं दिया। अंत में ब्रायन डेनियलसन ने टिमथी थैचर को बुसाइको नी देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।
नतीजा: ब्रायन डेनियलसन ने टिमथी थैचर को हराया।
- मैच के बाद MJF और ताकेशिता ने बैकस्टेज ब्रॉल करना जारी रखा। उन्हें ऑफिशियल्स ने अलग किया और रैने पैकेट ने कहा कि टोनी खान ने अगले हफ्ते के लिए MJF vs कोनोसुके ताकेशिता का मैच बुक कर दिया है।
जेड कार्गिल vs रेड वेल्वेट (AEW TBS चैंपियनशिप मैच)
- रेड वेल्वेट ने शुरूआत में ही जेड कार्गिल पर हमला कर दिया लेकिन जल्द जेड कार्गिल ने रेड वेल्वेट पर हमला करके उन्हें धराशाई कर दिया। इस मैच के दौरान लीला ग्रे दखल दे रही थीं और उन्हें हैंडल करने के लिए कियरा होगन को रिंगसाइड पर आना पड़ा। अंत में, जेड कार्गिल ने रेड वेल्वेट को जेडेड देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया।
नतीजा: जेड कार्गिल ने रेड वेल्वेट को हराकर अपना TBS टाइटल रिटेन किया।
AEW Dynamite के मेन इवेंट में डार्बी एलिन vs समोआ जो (TNT चैंपियनशिप मैच)
- डार्बी एलिन ने पूर्व WWE सुपरस्टार समोआ जो के खिलाफ मैच में अपना TNT टाइटल डिफेंड किया। यह काफी खतरनाक मैच साबित हुआ और ये दोनों ही सुपरस्टार्स मैच में एक-दूसरे का बुरा हाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे। इस मैच के दौरान डार्बी एलिन ने चाकू की मदद से रिंग में लगे पैडिंग को भी हटा दिया था। इस मैच के अंत में समोआ जो और डार्बी एलिन टर्नबकल पर मौजूद थे और समोआ ने रिंग के कठोर सतह पर डार्बी एलिन को मसल बस्टर देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया।
नतीजा: डार्बी एलिन को हराकर समोआ जो नए TNT चैंपियन बनें।
- मैच के बाद वार्डलो ने AEW में वापसी की और वो समोआ जो को पावरबॉम्ब सिम्फनी देना चाहते थे लेकिन समोआ बचकर निकल गए। इसके बाद ऑफिशियल ने वार्डलो को रोकना चाहा और वार्डलो उनसे फाइट करने लगे। इस तरह शो का अंत हो गया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।