AEW Dynamite रिजल्ट्स: Jon Moxley के ग्रुप की करारी हार, पूर्व WWE स्टार ने लिया हील टर्न, फेमस रेसलर हुआ लहूलुहान

AEW Dynamite Results, Jon Moxley, Adam Copeland,
AEW Dynamite में कुछ जबरदस्त चीज़ें हुईं (Photo: AEW Instagram)

AEW Dynamite Results (1 January 2025): AEW ने हाल ही में 2025 के पहले Dynamite एपिसोड का आयोजन किया। Dynamite के मेन इवेंट में जॉन मोक्सली (Jon Moxley) के ग्रुप की करारी हार हुई। इसके अलावा पूर्व WWE स्टार ने हील टर्न लेते हुए चौंका दिया। यही नहीं, शो में कुछ जबरदस्त मैच देखने को मिले और कुछ बड़े ऐलान भी किए गए। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते AEW Dynamite के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

Ad

AEW Dynamite (1 जनवरी 2025) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:

- जॉन मोक्सली और एडम कोपलैंड वीडियो पैकेज के जरिए एक-दूसरे पर तंज कसते हुए दिखाई दिए।

Ad

- हैंगमैन पेज का सिंगल्स मैच में ऑरेंज कैसिडी से सामना हुआ। इस मुकाबले में इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को कांटे की टक्कर दी और अंत में पेज ने कैसिडी को बकशॉट लैरिएट देकर जीत हासिल की। मैच के बाद हैंगमैन ने ऑरेंज पर हमला करना जारी रखा और उन्हें रोकने ऑफिशियल्स आ गए। इसके बाद हैंगमैन पेज ने क्रिस्टोफर डेनियल्स पर भी अटैक किया।

Ad

- जे वाइट बैकस्टेज गुस्से में दिखाई दिए और उन्होंने व्हीलर यूटा, जॉन मोक्सली, स्वर्व स्ट्रिकलैंड और रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग को धमकी दी।

- द अक्लेम्ड (मैक्स कास्टर-एंथनी बोवेंस) vs द हर्ट सिंडिकेट (बॉबी लैश्ले-शैल्टन बेंजामिन) टैग टीम मैच देखने को मिला। लैश्ले-शैल्टन ने इस मुकाबले में अपने प्रतिद्वंदियों को पूरी तरह डॉमिनेट किया। अंत में बॉबी ने मैक्स को हर्ट लॉक में जकड़कर अपनी टीम को सबमिशन के जरिए जीत दिलाई।

Ad

- स्वर्व स्ट्रिकलैंड और प्रिंस नाना का सैगमेंट देखने को मिला। स्वर्व ने पिछले कुछ हफ्ते ध्यान भटके होने के लिए माफी मांगी। स्ट्रिकलैंड ने कभी भी गौंटलेट मैच नहीं जीत पाने का जिक्र किया और तभी पता चला कि वो AEW वर्ल्ड चैंपियन होने की वजह से ऐसा नहीं कर पाए थे।

- जूलिया हार्ट ने 255 दिनों बाद अपना इन-रिंग रिटर्न किया और उनका सामना जेमी हेयटर से हुआ। इस मुकाबले में जूलिया को जेमी से कड़ी चुनौती मिली। अंत में हार्ट ने हेयटर की आंखों में मिस्ट फेंककर उन्हें पिन करते हुए बड़ी जीत दर्ज की।

Ad

- कैनी ओमेगा का काजूचिका ओकाडा के साथ मैच टीज़ किया गया और कैनी की अगले हफ्ते AEW Dynamite में वापसी होगी। थोड़ी देर बाद ओकाडा ने वीडियो पैकेज के जरिए कैनी पर तंज कसा।

- मर्सेडीज़ मोने ने प्रोमो देते हुए खुद को महानतम TBS चैंपियन बताया। एक वीडियो पैकेज के जरिए बताया गया कि AEW जॉइन करने के बाद से मोने का रिकॉर्ड 15-0 का है। मर्सेडीज़ ने कहा कि वो Rev Pro चैंपियनशिप के लिए आ रही हैं।

Ad

- एडम कोल, रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग और काइल ओ'राइली बैकस्टेज एलेक्स मार्वेज के साथ दिखाई दिए। एडम ने अनडिस्प्यूटेड किंगडम के पूरा होने की बात कही और काइल ने कहा कि उन लोगों ने सारी चीजें कवर कर ली है। वहीं, रॉड्रिक ने कहा कि वो आज कैसिनो गौंटलेट मैच में स्पॉट हासिल करेंगे।

- कैसिनो गौंटलेट में स्पॉट हासिल करने के लिए जे व्हाइट, रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग और स्वर्व स्ट्रीकलैंड के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में तीनों स्टार्स से भरपूर एक्शन देखने को मिला और वो मैच जीतने की पूरी कोशिश करते हुए दिखाई दिए। अंत में, रिकोशे ने स्वर्व पर कैंची से हमला कर दिया। वहीं, रिंग में जे ने रॉड्रिक को ब्लेड रनर देते हुए मैच जीत लिया।

- रिकोशे ने मुकाबले के बाद भी स्वर्व स्ट्रीकलैंड पर हमला करना जारी रखकर उन्हें लहूलुहान कर दिया। पूर्व WWE सुपरस्टार ने इस दौरान प्रिंस नाना पर भी अटैक किया। इसके बाद अनडिस्प्यूटेड किंगडम ने आकर रिकोशे को पीछे हटने पर मजबूर किया। देखा जाए तो इस चीज के जरिए रिकोशे का हील टर्न हो चुका है।

- बैकस्टेज सैगमेंट में जैफ जैरेट के रिटायर होने के संकेत मिले।

-मारिया मे ने बैकस्टेज प्रोमो देते हुए कहा कि विमेंस डिवीजन को उन्हें उनके सामने साबित करने की जरूरत है और कोई उन्हें छू नहीं सकता है।

- जैफ जैरेट ने प्रोमो देते हुए रेसलिंग बिजनेस में अपने इतिहास का जिक्र किया। जैफ ने AEW के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करने का खुलासा किया। इसके साथ ही यह भी कहा कि यह उनका आखिरी प्रो रेसलिंग कॉन्ट्रैक्ट है। अंत में जैरेट ने कहा कि वो 2025 में AEW वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहते हैं।

Ad

- हुक ने दो हफ्ते बाद Maximum Carnage के लिए क्रिश्चियन को मैच के लिए चैलेंज किया।

- पावरहाउस हॉब्स ने हैंडीकैप मैच में रॉब किलजॉय और जॉन क्रूज़ को स्पाइनबस्टर हिट करने के बाद एक साथ पिन करते हुए हराया।

- बिग बिल ने इंटरव्यू देते हुए एडम कोपलैंड और FTR पर निशाना साधा। जल्द ही, एडम ने जवाबी हमला किया और AEW Collision में रेटेड FTR vs द लर्निंग ट्री मैच का ऐलान किया।

- MJF ने एडम कोल के हारने के लिए उनपर तंज कसा और कहा कि उनके बीच चैप्टर बंद हो चुका है। इसके बाद MJF ने जॉन मोक्सली को धमकी देते हुए AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप वापस हासिल करने की बात कही और खुद को सबसे बेहतरीन बताया।

- AEW Dynamite के मेन इवेंट में एडम कोपलैंड और FTR का सिक्स-मैन टैग टीम मैच में जॉन मोक्सली, क्लॉडियो कास्टगनोली और व्हीलर यूटा से सामना हुआ। इस मुकाबले में जमकर बवाल मचा और दोनों टीमों ने एक-दूसरे की हालत खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अंत में, जे व्हाइट ने आकर व्हीलर यूटा पर अटैक कर दिया। इसके बाद FTR ने यूटा को शैटर मशीन हिट किया। जल्द ही, एडम कोपलैंड ने व्हीलर को स्पीयर देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications