AEW Dynamite: AEW डायनामाइट (Dynamite) का एपिसोड जबरदस्त साबित हुआ। इस शो में कई अच्छे मैच और सैगमेंट्स बुक किए गए। शो में जॉन मोक्सली (Jon Moxley) का गुस्से वाला रूप देखने को मिला, WWE दिग्गज की वापसी ने चौंकाया और मेन इवेंट का शॉकिंग अंत हुआ। फैंस को शो में नए चैंपियंस भी मिले। इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite के नतीजों पर नज़र डालेंगे।MJF का AEW Dynamite की शुरुआत में बैकस्टेज इंटरव्यू हुआ और उन्होंने अपने लिए टैग टीम पार्टनर ढूंढने की खोज को जारी रखने के बारे में बात की। एडम कोल के साथ उनका वीडियो कॉल हुआ और उन्होंने MJF को समोआ जो के ऑफर के बारे में सोचने के लिए कहा। बाद में MJF चले गए और रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने आकर एडम से बहस की। एडम ने कॉल कट कर दिया। - ऑरेंज कैसिडी vs क्लॉडियो कास्टगनोली (AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप मैच)यह मैच काफी धमाकेदार साबित हुआ। दोनों ही रेसलर्स ने अपने मूव्स द्वारा प्रभावित किया। रिंगसाइड पर मौजूद हुक और व्हीलर यूटा को रेफरी ने बैकस्टेज भेजा। मुकाबले के अंतिम मोमेंट्स में कैसिडी ने क्लॉडियो पर अपरकट लगाया और रोलअप द्वारा पिन किया। ऑरेंज कैसिडी की जीत हुई और मैच के बाद जॉन मोक्सली ने आकर उनपर हमला किया। उन्होंने ऑफिशियल्स को भी धराशाई किया। जॉन का जमकर गुस्सा फूटा।नतीजा: ऑरेंज कैसिडी ने चैंपियनशिप रिटेन कीबैकस्टेज MJF ने टैग टीम पार्टनर की तलाश में कैनी ओमेगा के रूम को नॉक किया। क्रिस जैरिको अंदर मौजूद थे और उन्होंने गेट बंद कर दिया। वार्डलो आए और उन्होंने MJF का गला पकड़ते हुए उनसे भविष्य में टाइटल छीनने का दावा किया। बाद में MJF ने अक्लेम्ड से मुलाकात की लेकिन फिर वो चले गए। बैकस्टेज AEW Dynamite में जॉन मोक्सली काफी गुस्से में थे। उन्होंने चोटिल होने के कारण टाइटल हारने के बारे में कहा और बताया कि Full Gear 2023 में वो दोबारा चैंपियन बनेंगे। - AEW Dynamite में हैंगमैन पेज और यंग बक्स vs ब्रायन केज और गेट्स ऑफ एगनी (ROH सिक्स मैन टैग टीम चैंपियनशिप मैच)यह मैच काफी शानदार रहा। मैच में ब्रायन केज और गेट्स ऑफ एगनी ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया। मैच के दौरान स्वर्व स्ट्रिकलैंड और प्रिंस नाना ने हैंगमैन पेज का ध्यान भटकाया। पेज उनका पीछा करते हुए बैकस्टेज चले गए। यंग बक्स को इस चीज़ का नुकसान हुआ। गेट्स ऑफ एगनी ने निक जैक्सन पर डबल फेसबस्टर लगाया और पिन किया। गेट्स ऑफ एगनी और ब्रायन केज जीत के साथ चैंपियंस बने। बैकस्टेज ऑफिशियल्स हैंगमैन पेज और स्वर्व स्ट्रिकलैंड को अलग करते हुए नज़र आए।नतीजा: गेट्स ऑफ एगनी और ब्रायन केज ने चैंपियनशिप जीती View this post on Instagram Instagram PostMJF ने AEW Dynamite में बैकस्टेज समोआ जो और डार्बी एलिन का गेट नॉक करने का मन बनाया लेकिन उनकी हिम्मत नहीं हुई। MJF दोबारा अक्लेम्ड के पास गए लेकिन बातचीत सफल नहीं हुई। - AEW Dynamite में एडम कोपलैंड का इंटरव्यू सैगमेंटएडम कोपलैंड से स्टिंग और डार्बी एलिन के बारे में पूछा गया। उन्होंने स्टिंग की तारीफ की और एलिन के प्रति सम्मान जताया। क्रिश्चियन केज और उनके साथियों ने दखल दिया। क्रिश्चियन केज ने बताया कि वो स्टिंग को Full Gear में रिटायर कर देंगे। उन्होंने डार्बी एलिन को चोटिल करने के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि एडम को स्टिंग और एलिन का टैग टीम मैच का ऑफर नहीं स्वीकारना चाहिए। केज ने कोपलैंड का करियर खत्म करने का भी दावा किया। उन्होंने निक वैन और लूचासोरस को कोपलैंड पर हमला करने के लिए कहा। एडम ने पहले हील स्टार्स को धराशाई किया लेकिन बाद में केज के साथियों ने डॉमिनेट किया। डार्बी एलिन और स्टिंग ने आकर एडम को बचाया। एडम ने ऑफर को स्वीकार किया। वो स्टिंग और डार्बी के मिस्ट्री पार्टनर होंगे। View this post on Instagram Instagram Post- AEW Dynamite में कैनी ओमेगा और क्रिस जैरिको vs मैट मेनार्ड और एंजेलो पार्करयह मैच मनोरंजक रहा क्योंकि क्रिस जैरिको अपने पूर्व पार्टनर्स के खिलाफ लड़ रहे थे। मैच में मेनार्ड और पार्कर ने चीटिंग करने की कोशिश की। जेक हेगर और कैनी ओमेगा का कंफ्रंटेशन हुआ। अंत में जैरिको ने एंजेलो पार्कर पर जुडास इफेक्ट मूव लगाया और पिन किया। क्रिस जैरिको और कैनी ओमेगा की जीत हुई। डॉन कैलिस आए और उन्होंने दोनों स्टार्स को स्ट्रीट फाइट के लिए चैलेंज किया। कैनी ओमेगा ने ऐलान किया कि कोटा इबुशी उनके साथ रहेंगे और जैरिको ने बताया कि WWE दिग्गज पॉल वाइट (बिग शो) भी उनका साथ देंगे। पॉल ने चौंकाने वाली वापसी करके काइल फ्लेचर पर हमला कर दिया।नतीजा: कैनी ओमेगा और क्रिस जैरिको की जीत हुई View this post on Instagram Instagram PostAEW Dynamite में बैकस्टेज यंग बक्स ने आकर कैनी ओमेगा से क्रिस जैरिको के साथ टीम के रूप में काम करने को लेकर निराशा जताई। - हिकारू शिडा vs विलो नाईटइंगेल (AEW विमेंस चैंपियनशिप मैच)हिकारू शिडा और विलो नाईटइंगेल के बीच जबरदस्त इन-रिंग एक्शन देखने को मिला। विलो ने अपनी ताकत का मैच में पूरी तरह से उपयोग किया। अंतिम मोमेंट्स में शिडा ने विलो पर अपना फिनिशर कटाना लगाया और पिन किया। शिडा ने जीत को सेलिब्रेट किया और टोनी स्टॉर्म आईं। हिकारू ने उनपर हमला किया और उन्हें भगा दिया। जूलिया हार्ट रिंग में आईं और विलो को कंफ्रंट किया। स्काई ब्लू ने एंट्री की और नाईटइंगेल को घूरने लगीं। अचानक से उन्होंने पीछे पलटते हुए जूलिया हार्ट पर ब्लू मिस्ट फेंक दी। हार्ट रिंग से बाहर चली गईं।नतीजा: हिकारू शिडा ने चैंपियनशिप रिटेन की View this post on Instagram Instagram Postबैकस्टेज अक्लेम्ड और बिली गन ने MJF को बताया कि वो उनके पार्टनर्स बन सकते हैं। जैफ जैरेट और उनके साथियों ने भी आकर मदद करने का प्रस्ताव रखा। - AEW Dynamite में बुलेट क्लब गोल्ड vs MJF, बिली गन और अक्लेम्डयह टैग टीम मैच काफी तगड़ा साबित हुआ। अक्लेम्ड और बिली गन को काफी अच्छा रिएक्शन मिला। MJF पर सभी की निगाहें थी और उन्होंने अच्छा काम किया। अंत में बुलेट क्लब गोल्ड ने अक्लेम्ड और बिली गन को धराशाई किया। जे वाइट ने MJF पर स्विचब्लेड मूव लगाया और पिन किया। बुलेट क्लब गोल्ड ने जीत दर्ज की। AEW वर्ल्ड चैंपियन MJF का हार जाना चौंकाने वाली चीज़ रही। बुलेट क्लब गोल्ड ने MJF पर हमला किया। अक्लेम्ड और बिली गन ने आकर उन्हें भगाया। रिंग में जे वाइट मौजूद थे और उन्होंने MJF पर चैंपियनशिप से हमला करने का मन बनाया। अक्लेम्ड के मैक्स कास्टर बीच में आ गए और जे के मूव का शिकार हो गए। जे वाइट भी रिंग से चले गए और MJF ने बेबीफेस स्टार्स के साथ रिंग में शानदार पल शेयर किया।नतीजा: बुलेट क्लब गोल्ड की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से AEW Dynamite का अंत हुआ।