Dynamite: AEW Dynamite का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। Dynamite के इस एपिसोड के दौरान दो टाइटल मैच और एक स्टील केज मैच सहित कई बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले। इसके अलावा पूर्व WWE सुपरस्टार मिरो (Miro) की चौंकाने वाली वापसी हुई। वहीं, मेन इवेंट में जॉन मोक्सली (Jon Moxley) को बड़ी जीत मिली। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते AEW Dynamite के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।AEW Dynamite की शुरूआत में क्लॉडियो कास्टगनोली vs रे फेनिक्स- ROH वर्ल्ड चैंपियन क्लॉडियो कास्टगनोली और रे फेनिक्स के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। रे फेनिक्स इस मैच में क्लॉडियो कास्टगनोली को काफी टक्कर दे रहे थे और वो क्लॉडियो के फिनिशिंग मूव को भी काउंटर करने में कामयाब रहे थे। हालांकि, अंत में क्लॉडियो कास्टगनोली ने मैच में पूरी तरह से कंट्रोल बना लिया और उन्होंने रे फेनिक्स को हैमर & एनविल स्ट्राइक्स देने के बाद रिकोला बॉम्ब देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: क्लॉडियो कास्टगनोली ने रे फेनिक्स को हराया।All Elite Wrestling@AEW#ROH World Champion @ClaudioCSRO gets the victory and has earned himself a shot at the #ROH World Tag Team Championship, with a partner of his choosing!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS!422133#ROH World Champion @ClaudioCSRO gets the victory and has earned himself a shot at the #ROH World Tag Team Championship, with a partner of his choosing!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/FRWrRpOF0l- इस जीत के जरिए क्लॉडियो कास्टगनोली ने ROH टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जगह बना ली है।- पूर्व WWE सुपरस्टार रुसेव उर्फ मिरो की चौंकाने वाली वापसी हुई और वो टोनी खान के रूम में जाते हुए दिखाई दिए।All Elite Wrestling@AEWWhat brings @ToBeMiro to #AEWDynamite tonight?!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS!2798470What brings @ToBeMiro to #AEWDynamite tonight?!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/jEg5KrnYZ9- AEW वर्ल्ड चैंपियन MJF का सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान उन्होंने अपनी तारीफ करते हुए कहा कि उनके 'रेन ऑफ टेरर' की अभी बस शुरूआत हुई है।All Elite Wrestling@AEW"My reign of terror has just begun" @The_MJFTune in to #AEWDynamite LIVE on TBS!1251289"My reign of terror has just begun" @The_MJFTune in to #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/yAnXnCFxi0- FTR का सैगमेंट देखने को मिला और इस सैगमेंट के दौरान जैफ जैरेट, सतनाम सिंह, जे लीथल और सोंजय दत्त ने दखल दिया। जल्द ही, मार्क ब्रिस्को ने आकर Double or Nothing के लिए FTR vs जे लीथल & जैफ जैरेट के बीच AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच ऑफिशियल कर दिया। अंत में, वहां ब्रॉल देखने को मिला और डैक्स हार्वुड ने गलती से मार्क ब्रिस्को पर हमला कर दिया।All Elite Wrestling@AEW#AEW World Tag Team Champions #FTR @DaxFTR and @CashWheeler answer the challenge set forward by @RealJeffJarrett & @TheLethalJay, but things don't go quite as planned...Watch #AEWDynamite LIVE on TBS!37891#AEW World Tag Team Champions #FTR @DaxFTR and @CashWheeler answer the challenge set forward by @RealJeffJarrett & @TheLethalJay, but things don't go quite as planned...Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/eqGOYfk9g2- क्रिस जैरिको ने बैकस्टेज इंटरव्यू देते हुए कहा कि उनके मौजूद रहते हुए एडम कोल एरीना में नहीं आ सकते हैं। जल्द ही, रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग वहां आए और क्रिस जैरिको ने उनके खिलाफ अगले हफ्ते फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच लड़ने का चैलेंज स्वीकार किया। इसके बाद रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने खुलासा किया कि क्रिस जैरिको के साथी भी एरीना से बैन रहेंगे।All Elite Wrestling@AEW.@IAmJericho has accepted the challenge from @roderickstrong!It’s #AEWDynamite LIVE on TBS!609153.@IAmJericho has accepted the challenge from @roderickstrong!It’s #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/KKoyRGyiK6- थंडर रोजा की वापसी हुई और वो भी टोनी खान के रूम में जाती हुई दिखाई दीं।- AEW के मालिक टोनी खान ने कहा कि अगले हफ्ते वो बहुत बड़ा ऐलान करने वाले हैं।All Elite Wrestling@AEWTune in to TNT next week for one of the biggest announcements EVER made in the history of #AEW! @TonyKhanTune in to #AEWDynamite LIVE on TBS!2113369Tune in to TNT next week for one of the biggest announcements EVER made in the history of #AEW! @TonyKhanTune in to #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/hmerbZW37Uऑरेंज कैसिडी vs डेनियल गार्सिया (AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप मैच)- ऑरेंज कैसिडी ने डेनियल गार्सिया के खिलाफ मैच में अपना AEW इंटरनेशनल टाइटल डिफेंड किया। डेनियल गार्सिया ने इस मुकाबले में ऑरेंज कैसिडी को जबरदस्त फाइट दी और वो कैसिडी की चोट को टारगेट करते हुए दिखाई दिए। वहीं, अंत में ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे को रोलअप करते हुए दिखाई दिए और कैसिडी को गार्सिया को तीन काउंट करने में कामयाबी मिली।नतीजा: ऑरेंज कैसिडी ने डेनियल गार्सिया को हराया।All Elite Wrestling@AEW#AndSTILL!!After an insanely close battle, @orangecassidy retains the title here on #AEWDynamite LIVE on TBS!586133#AndSTILL!!After an insanely close battle, @orangecassidy retains the title here on #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/jC2jiZAqV0- वीडियो पैकेज के जरिए अगले हफ्ते होने जा रहे रूबी सोहो, सराया, टोनी स्टॉर्म vs जेमी हेयटर, ब्रिट बेकर & हिकारू शिडा मैच को हाइप किया गया।All Elite Wrestling@AEW"Next week on #AEWDynamite, we'll show you offensive." The #Outcasts @realrubysoho @Saraya & #ToniStorm are taking on the team of #AEW Women's World Champion @jmehytr @RealBrittBaker & @shidahikaru! It’s #AEWDynamite LIVE on TBS!471139"Next week on #AEWDynamite, we'll show you offensive." The #Outcasts @realrubysoho @Saraya & #ToniStorm are taking on the team of #AEW Women's World Champion @jmehytr @RealBrittBaker & @shidahikaru! It’s #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/VTQ6xtCxsE- क्रिश्चियन केज का इंटरव्यू लिया गया। इस दौरान क्रिश्चियन केज ने जैक पेरी, वार्डलौ, अर्न एंडरसन जैसे स्टार्स पर निशाना साधा। इसके बाद क्रिश्चियन केज ने AEW TNT चैंपियन बनने का दावा करते हुए सैगमेंट का अंत कर दिया।All Elite Wrestling@AEW.@Christian4Peeps with some BOLD words here on #AEWDynamite LIVE on TBS 881173.@Christian4Peeps with some BOLD words here on #AEWDynamite LIVE on TBS👀 👀 👀 https://t.co/cHRpXieE1W- डार्बी एलिन का वीडियो पैकेज देखने को मिला। इस वीडियो में उन्होंने अपने करियर के बारे में बात की और Double or Nothing में वर्ल्ड चैंपियन बनने का दावा किया।जूलिया हार्ट vs एना जे- जब जूलिया हार्ट अपने मैच के लिए एंट्री कर रही थीं तो उसी वक्त एना जे ने उनपर हमला कर दिया। जल्द ही, जूलिया हार्ट रिकवर हो गईं और उन्होंने एना जे को कई बार बैरीकेड पर पटका। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स ने मैच में एक-दूसरे का बुरा हाल करना जारी रखा और इस दौरान केंडो स्टिक, स्टील चेयर्स, ट्रैश कैन जैसी चीज़ों का हथियार के रूप में काफी इस्तेमाल हुआ। वहीं, मैच के अंतिम पलों में ये दोनों सुपरस्टार्स टॉप रोप पर फाइट करती हुईं दिखाई दीं और जूलिया हार्ट ने एना जे को सुपलेक्स दे दिया। इसके बाद जूलिया हार्ट ने एना जे को सबमिशन में जकड़ते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: जूलिया हार्ट ने एना जे को हराया।All Elite Wrestling@AEWAnd #HouseOfBlack's @TheJuliaHart taps out #JAS' @annajay___ with Hartless to secure the victory!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS!730154And #HouseOfBlack's @TheJuliaHart taps out #JAS' @annajay___ with Hartless to secure the victory!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/iX2YLA8FbAहाउस ऑफ ब्लैक vs बेस्ट फ्रेंड्स & बंडिडो (AEW वर्ल्ड ट्रायोज चैंपियनशिप मैच)- बंडिडो और मलाकाई ब्लैक ने अपनी-अपनी टीमों के लिए इस सिक्स टैग टीम मैच की शुरूआत की। जल्द ही, बेबीफेस टीम के तीनों सुपरस्टार्स ने मिलकर मलाकाई ब्लैक पर हमला कर दिया और कुछ समय बाद ब्रॉडी किंग ने टैग लेते हुए बेबीफेस स्टार्स पर हमला कर दिया। इसके बाद हाउस ऑफ ब्लैक ने पूरी तरह मैच में कंट्रोल हासिल कर लिया। वहीं, मैच के अंतिम पलों में चक टेलर ने बडी मैथ्यूज को सोल फूड हिट कर दिया। हालांकि, उस वक्त ब्रॉडी किंग लीगल मैन थे और उन्होंने चक टेलर को डांटेज इन्फर्नो देते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।All Elite Wrestling@AEWDante's Inferno secures the victory for #AEW World Trios Champions #HouseOfBlack as they retain their titles here on #AEWDynamite LIVE on TBS@malakaiblxck @snm_buddy @brodyxkingWatch #AEWDynamite LIVE on TBS!362103Dante's Inferno secures the victory for #AEW World Trios Champions #HouseOfBlack as they retain their titles here on #AEWDynamite LIVE on TBS@malakaiblxck @snm_buddy @brodyxkingWatch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/tlktd8TJJHनतीजा: हाउस ऑफ ब्लैक ने बेस्ट फ्रेंड्स & बंडिडो को हराकर ट्रायोज चैंपियनशिप रिटेन की।- काइल फ्लेचर ने बैकस्टेज ऑरेंज कैसिडी पर हमला करते हुए उनके खिलाफ AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप मैच लड़ने के संकेत दिए। All Elite Wrestling@AEWDoes @kylefletcherpro want a shot at the International Title? Tune in to #AEWDynamite LIVE on TBS!942210Does @kylefletcherpro want a shot at the International Title? Tune in to #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/GDhs8HNV7n- जंगल बॉय का वीडियो पैकेज देखने को मिला और उन्होंने कहा कि वो दुनिया का सबसे बेहतरीन प्रोफेशनल रेसलर बनना चाहते हैं। All Elite Wrestling@AEW"I want to be the best professional wrestler in the world." @boy_myth_legend It’s #AEWDynamite LIVE on TBS!38090"I want to be the best professional wrestler in the world." @boy_myth_legend It’s #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/sQ52DG8bRD- रिकी स्टार्क्स का वीडियो पैकेज देखने को मिला और उन्होंने कहा कि वो जे व्हाइट को बताएंगे कि फ्यूचर लैजेंड कैसा दिखता है। All Elite Wrestling@AEW"It's going to be you and me, @JayWhiteNZ and I'm going to show you what a real legend looks like in the making." @starkmanjones #AEWDynamite is LIVE on TBS!418117"It's going to be you and me, @JayWhiteNZ and I'm going to show you what a real legend looks like in the making." @starkmanjones #AEWDynamite is LIVE on TBS! https://t.co/iy0OBzjV77AEW Dynamite के मेन इवेंट में कैनी ओमेगा vs जॉन मोक्सली (स्टील केज मैच)- AEW Dynamite के मेन इवेंट में स्टील केज मैच में कैनी ओमेगा और जॉन मोक्सली का आमना-सामना हुआ। इन दोनों सुपरस्टार्स ने मैच शुरू होने से पहले रैंप और रिंगसाइड एरिया पर फाइट करना शुरू कर दिया। जल्द ही, व्हीलर यूटा ने कैनी ओमेगा पर हमला कर दिया और द यंग बक्स ने यूटा का पीछा किया। इसके बाद सिक्योरिटी को द यंग बक्स और व्हीलर यूटा & क्लॉडियो कास्टगनोली के बीच ब्रॉल रोकने के लिए आगे आना पड़ा। जल्द ही, मैच की शुरूआत हुई और दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर जबरदस्त हमला करते हुए दिखाई दिए। जॉन मोक्सली और कैनी ओमेगा ने एक-दूसरे के खिलाफ हथियारों का भी जमकर इस्तेमाल किया। वहीं, मैच के अंतिम पलों में कैनी ओमेगा ने डॉन कैलिस द्वारा ध्यान भटकाने का फायदा उठाकर जॉन मोक्सली को वी- ट्रिगर और वन विंग्ड एंगल देते हुए पिन किया। हालांकि, इसके बाद डॉन कैलिस ने हील टर्न लेते हुए ओमेगा पर स्क्रूड्राइवर से हमला किया और इसका फायदा उठाकर जॉन मोक्सली इस मैच में कैनी ओमेगा को हराने में कामयाब रहे।नतीजा: जॉन मोक्सली ने कैनी ओमेगा को हराया।All Elite Wrestling@AEWBodies flying everywhere as the #BCC and #TheELITE go after each other!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS!464137Bodies flying everywhere as the #BCC and #TheELITE go after each other!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/1kkYDwCX01- मैच के बाद ऐसा लगा कि डॉन कैलिस एक बार फिर कैनी ओमेगा पर हमला करेंगे। हालांकि, उन्होंने ओमेगा के कान में कुछ कहा और वहां से चले गए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।