AEW Dynamite Results (11 December 2024): AEW डायनामाइट (Dynamite) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी जबरदस्त साबित हुआ। जॉन मोक्सली (Jon Moxley) ने शो की शुरुआत में बड़ा मैच लड़ा और ज्यादातर चीजें उनके इर्दगिर्द घूमती रही। इसके साथ ही मेन इवेंट मुकाबले के बाद एक बहुत बड़ा रिटर्न देखने को मिल गया और कुछ मैचों को हाइप किया गया। इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite में हुए सभी मैचों और उनके नतीजों पर एक नज़र डालने वाले हैं।AEW Dynamite रिजल्ट्स- जॉन मोक्सली और पैक का ऑरेंज कैसिडी और जे वाइट के खिलाफ मैच देखने को मिला। हैंगमैन पेज के दखल के चलते यह DQ से खत्म हो गया। मैच के बाद कैसिडी, वाइट और पेज तीनों आपस में लड़ने लग गए। इसी का फायदा उठाकर डेथ राइडर्स ने उनकी हालत खराब कर दी। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज AEW वर्ल्ड चैंपियन जॉन मोक्सली का गुस्सा फूटा। उन्होंने ऑरेंज कैसिडी, जे वाइट और हैंगमैन पेज को फैटल 4 वे मैच के लिए चैलेंज दे दिया। बाद में यह मैच Worlds End 2024 के लिए ऑफिशियल भी हो गया।- क्रिश्चियन केज ने बालकनी से प्रोमो कट करते हुए जॉन मोक्सली, हैंगमैन पेज, जे वाइट और ऑरेंज कैसिडी से अपनी दुश्मनी को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि वो कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करके वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले हैं। हुक ने आकर WWE दिग्गज क्रिश्चियन पर हमला किया और फिर पैट्रिआर्की ने आकर उन्हें बचाया।- विल ऑस्प्रे ने कॉन्टिनेंटल क्लासिक गोल्ड लीग मैच में क्लॉडियो कास्टगनोली को हरा दिया। मैच के बाद क्लॉडियो ने विल पर हमला किया और फिर डार्बी एलिन ने आकर उन्हें भगाया।- बैकस्टेज रिकोशे ने ब्रोडी किंग को हराने का दावा किया और हर्ट सिंडिकेट से जुड़ने के संकेत भी दिए।- बैकस्टेज मैट कार्डोना का इंटरव्यू हुआ और उन्होंने AEW Rampage के लिए ब्रायन कीथ को चैलेंज किया।- काइल ओ'राइली बैकस्टेज किंगडम से खुश नहीं थे क्योंकि उन्होंने रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग को चोटिल होने से नहीं बचाया।- एडम कोल और काइल ओ'राइली के बीच मैच हुआ और इसके विजेता को MJF से Dynamite डायमंड रिंग के लिए मुकाबला लड़ने का चांस मिलता। MJF ने अंत में दखल देकर कोल का ध्यान भटकाने की कोशिश की। हालांकि, एडम तैयार थे और उन्होंने काइल को धराशाई करके जीत प्राप्त की। मैच के बाद कोल और किंगडम ने काइल के प्रति सम्मान दिखाने की कोशिश की लेकिन वो बैकस्टेज चले गए। View this post on Instagram Instagram Post- FTR ने बैकस्टेज बताया कि अगर डेथ राइडर्स को उनसे समस्या है, तो फिर वो खुद आकर उनसे मिले।- क्रिस जैरिको ने ब्रायन कीथ की ओर से चैलेंज को स्वीकार किया।- बैकस्टेज डार्बी एलिन ने बताया कि वो AEW का प्रतिनिधित्व करते हैं और इसी कारण उन्हें कॉन्टिनेंटल क्लासिक जीतना होगा।- रिकोशे ने ब्रोडी किंग को कॉन्टिनेंटल क्लासिक गोल्ड लीग मैच में हरा दिया। फैंस ने रिकोशे को काफी ज्यादा बू भी किया, जो उनके हील टर्न के संकेत दे रहा है।- बैकस्टेज प्राइवेट पार्टी ने बताया की टॉप फ्लाइट vs एक्शन एंड्रेटी और लियो रश में से जो Collision में जीतेगा, उसे टैग टीम टाइटल मैच मिलेगा।- मर्सेडीज़ मोने और ऐना जे ने बैकस्टेज प्रोमो में एक-दूसरे पर निशाना साधा।- मरिया मे और मिना शिराकावा के बीच AEW विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। यह काफी धमाकेदार साबित हुआ और दोनों स्टार्स ने इसे बेहतरीन बनाने की कोशिश की। अंत में मरिया मे ने मिना पर स्टॉर्म ज़ीरो मूव लगाया और पिन करके जीत हासिल की। मरिया आखिर चैंपियनशिप रिटेन रखने में सफल हुईं और अचानक पूर्व AEW विमेंस चैंपियन टोनी स्टॉर्म ने शॉकिंग वापसी की। टोनी अपने पुराने लुक में नज़र आईं और उन्होंने स्टेज एरिया पर आकर पोज दिया। View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से AEW Dynamite का अंत देखने को मिल गया।