AEW Dynamite रिजल्ट्स: Jon Moxley को 17 महीनों में मिली पहली हार, दो पूर्व WWE Superstars की हुई वापसी 

AEW सुपरस्टार्स एडम कोल और जॉन मोक्सली
AEW सुपरस्टार्स एडम कोल और जॉन मोक्सली

AEW Dynamite: AEW Dynamite का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। Dynamite के इस एपिसोड के दौरान दो पूर्व WWE सुपरस्टार्स की वापसी सहित कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले। इसके साथ ही शो के मेन इवेंट में एक बड़ा टाइटल चेंज देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते AEW Dynamite के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

AEW Dynamite की शुरूआत में जॉन मोक्सली vs हैंगमैन पेज

- हैंगमैन पेज लंबे समय बाद मैच लड़ते हुए दिखाई दिए और उनका सामना पूर्व AEW वर्ल्ड चैंपियन जॉन मोक्सली के खिलाफ हुआ। यह काफी जबरदस्त मैच साबित हुआ और इस मैच में खतरनाक एक्शन देखने को मिला था। यही वजह है कि जॉन मोक्सली की इस मैच के दौरान हालत खराब हो गई थी और अंत में हैंगमैन पेज ने मोक्सली को बकशॉट लैरिएट देते हुए मैच जीत लिया था। यह जॉन मोक्सली की Dynamite में 17 महीनों में सिंगल्स मैच में पहली हार है।

नतीजा: हैंगमैन पेज ने जॉन मोक्सली को हराया।

What a battle and what a victory for #HangmanAdamPage! Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/0IZElnXypt

- मैच के बाद हैंगमैन पेज ने अपनी जीत सेलिब्रेट की और मेडिकल टीम ने जॉन मोक्सली को चेक किया।

एडम कोल का सैगमेंट

- पूर्व WWE सुपरस्टार एडम कोल की वापसी देखने को मिली। एडम ने अपनी वापसी के बारे में बात करते हुए कहा कि किस तरह उन्हें पिछले कुछ महीनों में संघर्ष करना पड़ा। इसके साथ ही उन्होंने लॉकर रूम को धमकी दी और कंपनी में टॉप पर पहुंचने का प्रण लिया।

LOOK WHO'S BACK! ⚡️It's @AdamColePro #BayBay!!!Tune in to #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/gCCtXcWHmu

हुक & जंगल बॉय vs बिग बिल & ली मोरिआर्टी

- जंगल बॉय और ली मोरिआर्टी ने इस टैग टीम मैच की शुरूआत की। इस मैच में हुक & जंगल बॉय ने टैग टीम के रूप में शानदार काम करके बिग बिल & ली मोरिआर्टी को जबरदस्त टक्कर दी। वहीं, अंत में जंगल बॉय ने ली मोरिआर्टी को स्नेयर ट्रैप सबमिशन मूव में जकड़ लिया और हुक ने बिग बिल को मैच में दखल देने नहीं दिया।

नतीजा: हुक & जंगल बॉय ने बिग बिल & ली मोरिआर्टी को हराया।

#JungleHOOK get the victory here on #AEWDynamite LIVE on TBS!@boy_myth_legend @730Hook https://t.co/LjEyAy9R7D

AEW Dynamite में MJF का सैगमेंट

The #AmericanDragon saves us all from the #AEW World Champion @The_MJF and this match is underway!It's #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/4pBdL0fBX2

- AEW वर्ल्ड चैंपियन MJF ने एरीना में मौजूद फैंस पर निशाना साधा। इस सैगमेंट के दौरान MJF ने कोनोसुके टेकशिटा और ब्रायन डेनियलसन पर भी तंज कसा। इसके बाद उन्होंने केन जियोंग पर फोकस किया और वो पूर्व WWE राइटर फ्रेडी प्रिंज जूनियर को भी काफी भला-बुरा कहते हुए दिखाई दिए। ब्रायन डेनियलसन जल्द ही रिंग की तरफ बढ़े और उन्हें देखकर MJF वहां से भाग गए।

ब्रायन डेनियलसन vs कोनोसुके टेकशिटा

A hard-fought victory for the #AmericanDragon @bryandanielson!It's #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/WxlFk7eDA6

- ब्रायन डेनियलसन का सिंगल्स मैच में टेकशिटा से सामना हुआ। इस मैच की तेज शुरूआत हुई और ब्रायन ब्लू थंडर ड्राइवर को काउंटर करते हुए दिखाई दिए। MJF इस मैच पर बैकस्टेज से नज़र बनाए हुए थे। कोनोसुके से इस मैच में बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिली और वो ब्रायन के सबमिशन से आजाद होने में भी कामयाब रहे थे। अंत में ब्रायन ने कोनोसुके को रीगल स्ट्रेच सबमिशन में लॉक किया और इस बार वो आजाद नहीं हो पाए।

नतीजा: ब्रायन डेनियलसन ने कोनोसुके टेकशिटा को हराया।

सराया & टोनी स्टॉर्म vs ब्रिट बेकर & जेमी हेयटर

#TheKillerAndThePillar #AEW Women's World Champion @jmehytr and Dr. @realbrittbaker D.M.D pick up the victory and @shidahikaru is shocked, as her strategy seemingly did not go as planned!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/WAJXfeTXFJ

- टोनी स्टॉर्म & जेमी हेयटर ने इस टैग टीम मैच की शुरूआत की। इस मैच में शानदार एक्शन देखने को मिला था और जेमी हेयटर एक साथ ही सराया & टोनी को सुपलेक्स देते हुए दिखाई दी थीं। इस मैच के दौरान हिकारू शिडा केंडो स्टिक के साथ रिंगसाइड पर नज़र आई थीं। अंत में, जेमी हेयटर ने इसी केंडो स्टिक का इस्तेमाल हिकारू शिडा के खिलाफ किया और इसके बाद टोनी स्टॉर्म को अपना फिनिशिंग मूव देने के बाद पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

नतीजा: ब्रिट बेकर & जेमी हेयटर ने सराया & टोनी स्टॉर्म को हराया।

- जैरिको अप्रीशिएसन सोसाइटी का सैगमेंट देखने को मिला। जल्द ही स्टार्क्स और एक्शन एंड्रेटी ने वहां आकर जैरिको अप्रीशिएसन सोसाइटी पर निशाना साधा। इसके बाद अगले हफ्ते के लिए जेक हेगर vs रिकी स्टार्क्स का मैच तय हुआ।

The #JerichoAppreciationSociety invade @thekiaforum here in Los Angeles, but @starkmanjones and @ActionAndretti have something to say about it!@IAmJericho @RealJakeHager @garciawrestling @sammyguevara @thedaddymagic @theangeloparker @taymelo @annajay___#AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/UfB8xij2xq

AEW Dynamite के मेन इवेंट में डेथ ट्रांयगल vs द एलीट (AEW ट्रायोज चैंपियनशिप लैडर मैच)

- इस मैच की शुरूआत में सभी 6 सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली। इसके बाद द एलीट सुसाइड डाइव के जरिए डेथ ट्रांयगल को धराशाई करते हुए दिखाई दिए। जल्द ही, रिंग में लैडर सेट किया गया और सुपरस्टार्स लैडर पर चढ़कर टाइटल्स हासिल करने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए। हालांकि, कोई भी सुपरस्टार अपने प्रतिद्वंदी को इस चीज़ में कामयाब नहीं होने दे रहे थे। अंत में, पैक ने कैनी ओमेगा पर स्पैलश लगाया लेकिन ओमेगा ने अपने घुटने ऊपर उठा लिए। इसके बाद कैनी ओमेगा ने लैडर पर चढ़कर AEW ट्रायोज चैंपियनशिप हासिल करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

नतीजा: डेथ ट्रांयगल को हराकर द एलीट नए AEW ट्रायोज चैंपियंस बनें।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment