AEW Dynamite रिजल्ट्स: मेन इवेंट में दिग्गज ने चीटिंग के जरिए जीता मैच, पूर्व WWE चैंपियन ने वापसी करते हुए मचाया बवाल 

AEW सुपरस्टार्स जैफ हार्डी और जॉन मोक्सली
AEW सुपरस्टार्स जैफ हार्डी और जॉन मोक्सली

Dynamite: AEW Dynamite का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। Dynamite के इस एपिसोड के दौरान दो टाइटल मैचों सहित कुल 6 मुकाबले देखने को मिले। इसके साथ ही जैफ हार्डी (Jeff Hardy) & स्टिंग (Sting) जैसे कई पूर्व WWE सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिली और दिग्गज ने रिटायरमेंट लेने के संकेत दिए। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते AEW Dynamite के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

AEW Dynamite की शुरूआत में डार्बी एलिन vs स्वर्व स्ट्रीकलैंड

- डार्बी एलिन का सिंगल्स मुकाबले में स्वर्व स्ट्रीकलैंड से सामना हुआ। यह खतरनाक मुकाबला साबित हुआ। स्वर्व स्ट्रीकलैंड इस मैच में डार्बी एलिन पर बेल्ट से हमला करते हुए दिखाई दिए और उन्होंने एलिन को चेन में भी जकड़ लिया था। इस मैच में एम्बेसी का काफी दखल देखने को मिला और एम्बेसी के प्रिंस नाना ने एक मौके पर स्ट्रीकलैंड को पिन होने से बचाया था। जल्द ही, डार्बी एलिन ने प्रिंस का पीछा किया और ब्रायन केज नज़र आए। वहीं, अंत में रेफरी ने एम्बेसी को रिंगसाइड से बैन कर दिया और इसके बाद डार्बी एलिन ने स्वर्व स्ट्रीकलैंड को लास्ट सपर पिनिंग कॉम्बो देते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: डार्बी एलिन ने स्वर्व स्ट्रीकलैंड को हराया।

What a victory by @DarbyAllin! The celebrations are short-lived as #AEW World Champion @The_MJF makes his presence known!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/Uuf2L70V3D

- मैच के बाद AEW चैंपियन MJF नज़र आए और उनका डार्बी एलिन के साथ सैगमेंट देखने को मिला। जल्द ही, स्टिंग भी वहां आ गए और उन्होंने MJF का मजाक उड़ाया। इसके साथ ही उन्होंने Raw सुपरस्टार कोडी रोड्स के अलावा रिक फ्लेयर का जिक्र किया। अंत में, स्टिंग ने डार्बी एलिन के AEW चैंपियन बनने की बात कही और खुद के रिटायरमेंट लेने के संकेत दिए। इसके बाद MJF ने डार्बी एलिन के चेहरे पर थूका और वहां से चले गए।

It's STIIIIIIINNNG!!!!@Sting has made his way to the ring to confront #AEW World Champion @The_MJF!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/WdbPZviAo4

पावरहाउस हॉब्स vs सिलास यंग

- पावरहाउस हॉब्स का सिलास यंग के खिलाफ मैच देखने को मिला। हॉब्स ने सिलास को स्पाइनबस्टर देने के बाद अपना फिनिशर देकर पिनफॉल के जरिए आसान जीत दर्ज की। इसके बाद वार्डलौ ने पावरहाउस हॉब्स और बाकी QTV के साथ फाइट करते हुए सैगमेंट का अंत कर दिया।

नतीजा: पावरहाउस हॉब्स ने सिलास यंग को हराया।

Quick work for TNT Champion #PowerhouseHobbs @truewilliehobbs!#AndSTILLWatch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/K0vNrv9LZs

बडी मैथ्यूज vs ऑरेंज कैसिडी (AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप मैच)

- ऑरेंज कैसिडी ने बडी मैथ्यूज के खिलाफ मैच में अपना AEW इंटरनेशनल टाइटल डिफेंड किया। यह काफी शानदार मुकाबला साबित हुआ और इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे के खिलाफ अपने कुछ बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल किया। यही नहीं, ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे के मूव्स को काउंटर करते हुए भी दिखाई दिए। वहीं, अंत में ऑरेंज कैसिडी ने बडी मैथ्यूज को माउस ट्रैप के जरिए पिन करते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: ऑरेंज कैसिडी ने बडी मैथ्यूज को हराकर अपनी चैंपियनशिप रिटेन की।

Incredible victory for #AEW International Champion @orangecassidy!!!#AndSTILLWatch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/QY794xByqq

- क्रिश्चियन और लूचासॉरस का वीडियो पैकेज देखने को मिला और क्रिश्चियन ने कहा कि कुछ चीज़ें बदल चुकी हैं।

Some things have changed...@Christian4Peeps @luchasaurusTune in to #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/jI8DT1GeSm

- इथन पेज ने प्रोमो देते हुए फैंस का मजाक उड़ाया और इसके साथ ही मैट हार्डी & आईशिया कैसिडी को ललकारा। जल्द ही, मैट हार्डी & आईशिया कैसिडी ने एरीना में एंट्री की। हालांकि, ईथन पेज के साथियों ने उन दोनों पर जबरदस्त हमला कर दिया। जल्द ही, पूर्व WWE दिग्गज जैफ हार्डी की वापसी देखने को मिली और उन्होंने अकेले ही हील सुपरस्टार्स पर हमला करके उन्हें धराशाई करते हुए बवाल मचा दिया। इसके बाद जैफ & मैट हार्डी ने गले मिलते हुए सैगमेंट का अंत कर दिया।

.@JEFFHARDYBRAND HAS RETURNED!!!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/Rjn8StNXH9

जॉन मोक्सली & क्लॉडियो कास्टगनोली vs ब्रैंडन कटलर & माइकल नकाजावा

- जॉन मोक्सली & क्लॉडियो कास्टगनोली ने एंट्रेंस रैंप पर ही ब्रैंडन कटलर & माइकल नकाजावा पर हमला कर दिया। उनके हमले में ब्रैंडन & माइकल की हालत खराब हो गई। इसके बाद जॉन मोक्सली & क्लॉडियो कास्टगनोली ने आखिरकार रिंग में एंट्री की और मैच की शुरूआत हुई। इस मैच में जॉन मोक्सली & क्लॉडियो कास्टगनोली को ब्रैंडन कटलर & माइकल नकाजावा से अच्छी फाइट मिली। अंत में, जॉन मोक्सली & क्लॉडियो कास्टगनोली ने अपने प्रतिद्वंदियों पर खतरनाक हमला कर दिया। इस वजह से रेफरी ने मैच वहीं समाप्त कर दिया।

नतीजा: जॉन मोक्सली & क्लॉडियो कास्टगनोली ने जीता मैच।

.@JonMoxley just knocked the living daylights out of @BranCutler!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/LXL8RQnxa2

- जल्द ही, जॉन मोक्सली ने द एलीट को ललकारा और द एलीट (कैनी ओमेगा & द यंग बक्स) ने आकर जॉन मोक्सली, क्लॉडियो कास्टगनोली और व्हीलर यूटा पर जबरदस्त हमला करते हुए उन्हें भागने पर मजबूर कर दिया।

#TheELITE have seen ENOUGH!@youngbucks @KennyOmegaManXWatch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/hdrzvw3t87

रूबी सोहो & टोनी स्टॉर्म vs रिहो & स्काई ब्लू

- AEW Dynamite में इस हफ्ते हुए एकमात्र विमेंस मैच में रूबी सोहो & टोनी स्टॉर्म की टीम का रिहो & स्काई ब्लू से सामना हुआ। स्काई ब्लू & टोनी स्टॉर्म ने इस मैच की शुरूआत की लेकिन जल्द ही इन दोनों सुपरस्टार्स ने अपने-अपने पार्टनर्स को टैग दे दिया। इस मुकाबले में दोनों टीमों ने जीतने के लिए पूरी ताकत लगा दी। वहीं, अंत में टोनी स्टॉर्म ने स्काई ब्लू को हिप अटैक देने के बाद स्टॉर्म जीरो देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: रूबी सोहो & टोनी स्टॉर्म ने रिहो & स्काई ब्लू को हराया।

#AEW Women's World Champion @jmehytr and Dr. @realbrittbaker are absolutely fed up with the #TheOutcasts' antics!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/VvrI382AW2

AEW Dynamite के मेन इवेंट में कीथ ली vs क्रिस जैरिको

- दो पूर्व WWE सुपरस्टार्स कीथ ली और क्रिस जैरिको का AEW Dynamite के मेन इवेंट में आमना-सामना हुआ। इस मैच में कीथ ली ने क्रिस जैरिको के खिलाफ अपनी ताकत का जमकर इस्तेमाल किया। वहीं, क्रिस जैरिको अपने मूव्स का इस्तेमाल करके कीथ ली पर दबदबा बनाने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए। जब डेनियल गार्सिया ने इस मैच में दखल देने की कोशिश की तो कीथ ली ने गार्सिया और क्रिस जैरिको दोनों पर हमला कर दिया। अंत में, डेनियल गार्सिया ने एक बार फिर ध्यान भटकाया और इसका फायदा उठाकर स्वर्व स्ट्रीकलैंड ने कीथ ली पर हथियार से हमला कर दिया। इसके बाद क्रिस जैरिको ने कीथ ली को पिन करते हुए मैच जीत लिया और देखा जाए तो जैरिको को चीटिंग के जरिए यह जीत मिली है।

नतीजा: क्रिस जैरिको ने कीथ ली को हराया।

- मैच के बाद एडम कोल ने कीथ ली का हौसला बढ़ाने की कोशिश की और क्रिस जैरिको के साथ मैच होने के संकेत दिए।

What a powerbomb by @RealKeithLee!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/IwSqyVnj4H

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment