AEW Dynamite Results (12 February 2025): AEW Dynamite का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। Dynamite में जॉन मोक्सली के बड़े मैच का ऐलान हुआ। इसके अलावा कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के बड़े भाई डस्टिन रोड्स (Dustin Rhodes) की करारी हार हुई। वहीं, पूर्व WWE सुपरस्टार्स बॉबी लैश्ले-शेल्टन बैंजामिन ने बड़ी जीत दर्ज की। इन सब चीजों के अलावा भी काफी कुछ हुआ। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते AEW Dynamite के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।AEW Dynamite (12 February 2025) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:- मैक्स कास्टर ने खुद को बेस्ट रेसलर बताते हुए ओपन चैलेंज दिया और हैंगमैन पेज ने उनके चैलेंज का जवाब दिया। पेज ने इस मुकाबले में मैक्स को डॉमिनेट करने के बाद उन्हें बकशॉट लैरिएट देकर आसान जीत दर्ज की। View this post on Instagram Instagram Post- वीडियो पैकेज के जरिए स्वर्व स्ट्रिकलैंड और प्रिंस नाना के अलग होने के संकेत दिए गए।- डेथ राइडर्स और अनडिस्प्यूटेड किंगडम का सिक्स-मैन टैग टीम मैच में आमना-सामना हुआ। इस मुकाबले में दोनों टीमों ने एक-दूसरे को काफी टक्कर दी और अंत में डेथ राइडर्स के व्हीलर यूटा ने काइल ओ'राइली को लो ब्लो हिट करने के बाद रोलअप के जरिए पिन करते हुए हराया। मुकाबले के बाद डेथ राइडर्स ने अनडिस्प्यूटेड किंगडम पर अटैक किया लेकिन डेनियल गार्सिया और 2.0 ने आकर उन्हें भगाया। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज कोप और जे व्हाइट ने जॉन मोक्सली का ब्रीफकेस चुरा लिया।- MJF ने बैकस्टेज प्रोमो देते हुए डस्टिन रोड्स पर तंज कसा। इसके बाद हैंगमैन पेज ने सैगमेंट में दखल देकर उन्हें जाने को कहा। जल्द ही, MJF ने पेज पर भी निशाना साधा और दावा किया कि वो दो बार के AEW चैंपियन बनेंगे जो कि हैंगमैन कभी नहीं कर पाएंगे।- हुक, शिबाटा और समोआ जो ने स्क्वॉश मैच में जॉन क्रूज़, रोजेरियो ग्रिलो और आरोन सोलो को हराया। मुकाबले के बाद समोआ ने हुक और शिबाटा को अपना भाई बताते हुए उन्हें Ops कहा और जल्द ही पैट्रिआर्की को मैच के लिए चैलेंज कर दिया। View this post on Instagram Instagram Post- क्रिस जैरिको ने रैने पैकेट को दिए इंटरव्यू में ब्रायन कीथ द्वारा बंडिडो को धराशाई ना कर पाने को लेकर नाराजगी जाहिर की। क्रिस ने शोडाउन के लिए बंडिडो को रिंग में जाने को कहा। इस दौरान जैरिको ने उन्हें शर्मिंदा करने के लिए रैने को डांट तक दिया।- विलो नाईटिंगेल के इंटरव्यू के दौरान मरीना शफीर ने आकर उनपर अटैक कर दिया। इसके बाद जॉन मोक्सली ने कोप को धमकी देते हुए कहा कि वो आग से खेल रहे हैं।- क्रिस जैरिको और बंडिडो का शोडाउन हुआ। जल्द ही, ब्रायन कीथ ने आकर क्रिस को बंडिडो पर अटैक करने में मदद की। हालांकि, आउटरनर्स आकर जैरिको-कीथ से फाइट करने लगे। इसके बाद बिग बिल और पावरहाउस हॉब्स भी आ गए और ब्रॉल काफी बढ़ने लगा। जल्द ही, बंडिडो ने बिल को किक जबकि हॉब्स ने स्पाइनबस्टर हिट किया।- कोप ने जॉन मोक्सली को कहा कि अगर वो ब्रीफकेस वापस चाहते हैं तो शो के अंत में रिंग में उनसे मिले।- डस्टिन रोड्स vs MJF मैच देखने को मिला। रोड्स ने इस मुकाबले में अपना सबकुछ झोंक दिया और वो हील स्टार को हराने के करीब भी आ गए। हालांकि, अंत में MJF ने डस्टिन को क्रॉसफेस में जकड़कर जीत हासिल कर ली। मुकाबले के बाद हैंगमैन पेज ने आकर MJF के साथ खतरनाक ब्रॉल की शुरूआत कर दी और सिक्योरिटी इन दोनों को रोकने की कोशिश करने लगी। इसके बाद अगले हफ्ते के लिए MJF vs हैंगमैन पेज मैच का ऐलान कर दिया गया। View this post on Instagram Instagram Post- मेगन बेन ने लोकल टैलेंट को रनिंग क्लोथ्सलाइन और F5 देते हुए आसानी से हरा दिया।- क्रिस स्टेटलैंडर और पेनेलोप फोर्ड के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ और अंत में क्रिस ने पेनेलोप को वेडनेसडे नाइट फीवर देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। मुकाबले के बाद मेगन बेन वहां आ गईं और फोर्ड ने स्टेटलैंडर को रिंग के बाहर कर दिया। इसके बाद मेगन ने क्रिस स्टेटलैंडर को F5 दे दिया। View this post on Instagram Instagram Post- हार्ली कैमरन ने प्रोमो देते हुए ऑस्ट्रेलिया में मर्सेडीज़ मोने से TBS टाइटल जीतने का दावा किया।- द गन क्लब ने अपने रिटर्न मैच में द हर्ट सिंडिकेट का सामना किया और इस मुकाबले में AEW टैग टीम चैंपियनशिप दांव पर थी। इस मैच में दोनों टीमें एक-दूसरे की हालत खराब करते हुए दिखाई दिए। वहीं, अंत में द हर्ट सिंडिकेट के बॉबी लैश्ले-शेल्टन बैंजामिन ने कोल्टन गन को डबल टीम मूव हिट करते हुए मैच जीत लिया। View this post on Instagram Instagram Post- कोप ने AEW Dynamite के मेन इवेंट में कहा कि अगर जॉन मोक्सली आकर उनका चैलेंज स्वीकार नहीं करते हैं तो वो ब्रीफकेस तोड़ देंगे और टाइटल ले लेंगे। इसके बाद मोक्सली ने आकर ना चाहते हुए भी Revolution में कोप के खिलाफ अपनी AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप दांव पर लगाने के लिए हामी भर दी। इसके बावजूद कोप ने ब्रीफकेस तोड़ना शुरू कर दिया। जब व्हीलर यूटा आए तो जे व्हाइट ने उन्हें धराशाई कर दिया। पैक आए तो कोप ने उन्हें बैट दिखाकर धमकाया। इसके बाद मरीना शफीर ने ब्रीफकेस ले लिया। वहीं, जॉन मोक्सली ने कोप के साथ ब्रॉल की शुरूआत कर दी। थोड़ी देर बाद कोप ने मोक्सली को स्पीयर हिट कर दिया। जे व्हाइट ने जाने से पहले डेथ राइडर्स को Grand Slam को लेकर धमकी दी। View this post on Instagram Instagram Post