AEW Dynamite Results (13 November 2024): AEW डायनामाइट (Dynamite) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। शो में कई बड़े मैच और सैगमेंट देखने को मिले। उन्होंने Full Gear 2024 के लिए हाइप तैयार की। बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने अपना जलवा बिखेरा, वहीं जॉन मोक्सली और उनके साथी एरीना छोड़कर भागते हुए नज़र आए। इसके अलावा मेन इवेंट तगड़ा रहा। इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite के नतीजों पर नज़र डालेंगे।AEW Dynamite रिजल्ट्स- क्रिश्चियन केज और हैंगमैन पेज ने टैग टीम मैच में जूस रॉबिंसन और जे वाइट को हरा दिया। इस मैच में उन्हें किप सेबियन और शेना वैन के दखल का फायदा मिला।- बैकस्टेज क्रिस स्टेटलैंडर और मर्सेडीज़ मोने का ब्रॉल हुआ। स्टेटलैंडर ने मोने और उनकी दोस्त कैमिली की हालत खराब कर दी।- विल ऑस्प्रे ने प्रोमो कट किया और काइल फ्लेचर को बुलाया। फ्लेचर ने एंट्री की और विल ने दिल तोड़ने वाला प्रोमो कट करके बताया कि वो फ्लेचर को भाई मानते थे। फ्लेचर ने Full Gear में मैच के लिए चैलेंज कर दिया। विल ने इसे स्वीकारा। बाद में काइल के साथ लांस आर्चर और ब्रायन केज आ गए। ऑस्प्रे की मदद के लिए पावरहाउस हॉब्स और मार्क डेविस ने एंट्री की। ब्रॉल शुरू हो गया। अंत में लांस का पलड़ा भारी रहा। View this post on Instagram Instagram Post- लांस आर्चर पर रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने पीछे से हमला कर दिया। दोनों के बीच यहां से फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच शुरू हो गया। लांस ने हमेशा की तरह अपना डॉमिनेंट अंदाज दिखाया। अंत में स्ट्रॉन्ग ने जम्पिंग नी मूव लगाकर पिन करते हुए जीत प्राप्त की। MJF यह मैच देख रहे थे। स्ट्रॉन्ग ने अपने तीनों मैच जीत लिए हैं और इसी कारण उन्हें Full Gear में MJF से लड़ने का मौका मिलेगा। एडम कोल के अगले मैच पर स्थिति निर्भर होगी।- रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने जीत के बाद प्रोमो कट किया और कोनोसुके ताकेशिता ने आकर उनपर हमला किया। एडम कोल ने आकर स्ट्रॉन्ग को बचाया। यहां से कोल और कोनोसुके का मैच शुरू हुआ। मुकाबला अच्छा रहा लेकिन अंत में कोनोसुके ने Dynamite डायमंड रिंग से एडम पर हमला किया और यहां से उनकी जीत हो गई। रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग पर मैच के बाद हमला हुआ और काइल ओ'राइली ने आकर उन्हें बचाया। रिकोशे ने स्टेज एरिया पर ताकेशिता की हालत खराब की। रिंग में काइल और कोल की अनबन देखने को मिली। उनके बीच मनमुटाव अभी भी खत्म नहीं हुए हैं। काइल चले गए। रिंग में एडम और स्ट्रॉन्ग मौजूद थे।- बैकस्टेज MVP ने दावा किया कि बॉबी लैश्ले, स्वर्व स्ट्रिकलैंड का रेसलिंग करियर खत्म कर देंगे।- क्लॉडियो कास्टगनोली और व्हीलर यूटा ने जेडी ड्रेक पर हमला किया और जॉन मोक्सली के साथ रिंग में आए। जॉन ने प्रोमो कट किया और ऑरेंज कैसिडी पर निशाना साधा। कैसिडी ने मार्क ब्रिस्को और रॉकी रोमेरो के साथ एंट्री की। कैसिडी ने व्हीलर को मैच के लिए चैलेंज किया और यह ऑफिशियल भी हो गया। बाद में जॉन और उनके साथी फैंस के बीच से जाने लगे। डार्बी ने उनपर हमला कर दिया और सभी स्टार्स के बीच ब्रॉल हुए। अंत में जॉन और उनके साथी ब्रॉल करते हुए ट्रक द्वारा डर के मारे भागने लगे। इसमें वो सफल भी हुए। View this post on Instagram Instagram Post- क्रिस जैरिको ने बैकस्टेज इंटरव्यू द्वारा तोमोहीरो इशीई द्वारा मिले चैलेंज को स्वीकार किया।- ब्रिट बेकर ने पिनेलोप फोर्ड को हरा दिया। स्टेज एरिया पर बेकर और सेरेना डीब की बहस हुई।- मीना शिराकावा ने बैकस्टेज वापसी की और उन्हें हार्ली कैमरन ने अगले हफ्ते मैच के लिए चैलेंज कर दिया।- स्वर्व स्ट्रिकलैंड ने लियो रश को सिंगल्स मैच में हरा दिया। मैच के बाद स्ट्रिकलैंड ने बॉबी लैश्ले को ललकारा। बॉबी ने MVP के साथ एंट्री की। शेल्टन बैंजामिन ने पीछे से स्ट्रिकलैंड पर हमला किया। हर्ट सिंडिकेट ने स्वर्व और उनके साथी प्रिंस नाना दोनों पर हमला कर दिया। पूर्व WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले का खतरनाक रूप देखने को मिला।- जेमी हेयटर का बैकस्टेज इंटरव्यू चल रहा था और जूलिया हार्ट के वीडियो पैकेज ने इसे काट दिया। यहां से दोनों के मैच के संकेत मिले।- FTR और हाउस ऑफ ब्लैक का मैच हुआ। इसके विजेता को Full Gear में टैग टीम टाइटल मैच में जगह मिलती। यहां हाउस ऑफ ब्लैक को जीत मिली और उन्होंने अगले इवेंट के लिए टिकट कटाया। मैच के बाद दोनों ही टीमों ने एक-दूसरे के प्रति सम्मान दिखाया। View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से AEW Dynamite का अंत हुआ।