AEW Dynamite: AEW डायनामाइट (Dynamite) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार रहा। AEW के कई सारे टॉप स्टार्स मुख्य किरदार में नज़र आए। जॉन मोक्सली (Jon Moxley) ने चैंपियनशिप मैच में बवाल मचाया। साथ ही मेन इवेंट में WWE दिग्गज की जीत हुई। कई अन्य मैच और सैगमेंट देखने को मिले। इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite के नतीजों पर नज़र डालेंगे।- जॉन मोक्सली vs बिग बिल (AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप मैच)दोनों ही रेसलर्स ने मिलकर बढ़िया तरह से शो की शुरुआत की। रिकी स्टार्क्स ने दखल देकर जॉन मोक्सली पर हमला किया। ब्रायन डेनियलसन ने आकर रिकी की हालत खराब की। अंत में जॉन ने बिग बिल को ट्रायंगल चोक में फंसाया और इसपर उन्होंने हार मान ली। मोक्सली की जीत हुई। मैच के बाद रिकी और बिल ने जॉन पर हमला किया। ब्रायन और क्लॉडियो कास्टगनोली ने मिलकर हील स्टार्स को भगाया।नतीजा: जॉन मोक्सली ने टाइटल रिटेन रखा View this post on Instagram Instagram Postबैकस्टेज रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग और द किंगडम का इंटरव्यू हुआ। एडम कोल ने आकर स्ट्रॉन्ग को समोआ जो के खिलाफ लड़ने से पहले अपनी गर्दन के बारे में सोचने के लिए कहा। - AEW Dynamite में डॉन कैलिस का सैगमेंटडॉन कैलिस ने कोनोसुके ताकेशिता की तारीफ की और उन्हें कैनी ओमेगा समेत दिग्गजों से बेहतर बताया। कैलिस ने कोटा ईबुशी की बेइज्जती की और उन्हें अपना अगला टारगेट बताया। कैलिस और ताकेशिता ने मिलकर कोटा की तस्वीर खराब की। View this post on Instagram Instagram Postब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब का बैकस्टेज इंटरव्यू हुआ। ब्रायन डेनियलसन और क्लॉडियो कास्टगनोली ने रिकी स्टार्क्स और बिग बिल को AEW Collision में टैग टीम मैच के लिए चैलेंज किया। रे फीनिक्स आए और उनकी जॉन मोक्सली के साथ थोड़ी बहस हुई। उन्हें बाद में अलग किया गया। एडी किंग्सटन ने आकर क्लॉडियो कास्टगनोली से कहा कि सिर्फ एक हफ्ता बाकी है। बैकस्टेज हुक और ऑरेंज कैसिडी ने एक-दूसरे की तारीफ की। - ब्रिट बेकर vs टोनी स्टॉर्म vs नायला रोज़ vs हिकारू शिडा (AEW विमेंस चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर्स मैच)यह मैच रेसलिंग के हिसाब से काफी ज्यादा तगड़ा रहा। चारों रेसलर्स ने मिलकर कई अच्छे मूव्स का इस्तेमाल किया। हिकारू शिडा और ब्रिट बेकर रिंग में लड़ रही थीं। स्टॉर्म ने आकर शिडा को धराशाई किया और ब्रिट बेकर पर फोल्डिंग प्रेस लगाकर पिन किया। मैच के बाद शिडा ने बेकर पर हमला किया। ब्रिट जवाब देने के बजाय चली गईं।नतीजा: टोनी स्टॉर्म की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Postबैकस्टेज इंटरव्यू में सराया ने टोनी स्टॉर्म की जीत की तारीफ की। उन्होंने यह भी दावा किया कि अगले हफ्ते वो स्टॉर्म को हरा देंगी। - क्रिस जैरिको का सैगमेंटक्रिस जैरिको और सैमी गुवेरा ने एंट्री की। उन्होंने यहां अगले हफ्ते होने वाले अपने वन-ऑन-वन मैच पर बात की। दोनों ने एक-दूसरे को हराने का दावा किया और यहां उनका सफर भी दिखाया गया। View this post on Instagram Instagram PostMJF ने दावा किया कि समोआ जो की अगर फाइनल्स में जीत हुई, तो वो उनकी हालत खराब कर देंगे। - हैंगमैन पेज vs ब्रायन केजहैंगमैन पेज और ब्रायन केज का मैच उम्मीदों से बेहतर रहा। उन्होंने तगड़े मूव्स का उपयोग करके इसे खास बनाया। स्वर्व स्ट्रिकलैंड ने दखल देकर ब्रायन की मदद करने की कोशिश की। हालांकि, इसके फर्क नहीं पड़ा। अंत में हैंगमैन ने केज पर Deadeye मूव लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद पेज और स्वर्व ने प्रोमो कट करते हुए एक-दूसरे पर निशाना साधा और उनके बीच मैच तय हो गया। ब्रायन केज और प्रिंस नाना ने मिलकर हैंगमैन पर हमला किया। यंग बक्स ने आकर अपने दोस्त को बचाया।नतीजा: हैंगमैन पेज की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Postडेनियल गार्सिया ने बैकस्टेज इंटरव्यू में बताया कि वो क्रिस जैरिको vs सैमी गुवेरा मैच की बात नहीं करना चाहते। उन्होंने खुद की तारीफ की। डॉन कैलिस आए और गार्सिया ने उन्हें चुप करा दिया। - 2.0 vs डार्बी एलिन और निक वैनयह टैग टीम मैच काफी तगड़ा साबित हुआ और दोनों ही टीमों ने प्रभावित किया। डार्बी एलिन ने अंतिम मोमेंट्स में 2.0 के एंजेलो पार्कर पर कॉफिन ड्रॉप मूव लगाया और पिन करके जीत हासिल की। क्रिश्चियन केज ने मैच के बाद प्रोमो कट किया और अगले हफ्ते के लिए डार्बी एलिन और स्टिंग vs लूचासोरस और क्रिश्चियन केज मैच बुक करने की मांग की।नतीजा: डार्बी एलिन और निक वैन की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Post- रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग vs समोआ जो (AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप कंटेंडर्स टूर्नामेंट का फाइनल मैच)मैच की शुरुआत में उन्होंने टेक्निकल स्किल्स दिखाकर एक-दूसरे पर होल्ड्स भी लगाए। समोआ जो ने बेहतरीन तरीके से डॉमिनेट किया। माइक बैनेट ने दखल देकर स्ट्रॉन्ग की मदद भी की। हालांकि, समोआ जो ने रॉड्रिक पर कोकिना क्लच लगाया और इसपर उन्होंने हार मान ली। मैच के बाद समोआ जो ने AEW वर्ल्ड चैंपियन MJF को धमकी दी। एडम कोल ने आकर रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग को चेक किया। चोटिल स्ट्रॉन्ग को स्ट्रेचर से बैकस्टेज ले जाया गया। कोल और किंगडम फैक्शन की बहस चल रही थी। समोआ जो ने आकर कोल पर जानलेवा सबमिशन लगाया। उन्होंने कोल के दोस्त MJF को हराने का दावा किया।नतीजा: समोआ जो की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से AEW Dynamite का एपिसोड खत्म हुआ।