Dynamite: AEW Dynamite का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। Dynamite के इस एपिसोड के दौरान कई बेहतरीन मैचों सहित कुछ अच्छे सैगमेंट्स देखने को मिले। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते AEW Dynamite के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।AEW Dynamite की शुरूआत में MJF vs एडम कोल- MJF का एडम कोल के खिलाफ मैच देखने को मिला। इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली और MJF मैच के दौरान कोल का मजाक उड़ाते हुए दिखाई दिए। अंत में, एडम कोल ने MJF को पनामा सनराइज देकर पिन किया लेकिन 3 काउंट से होने से पहले ही टाइम लीमिट की वजह से मैच को वहीं समाप्त कर दिया गया और कोल काफी निराश दिखाई दिए।नतीजा: मैच टाइम लिमिट ड्रा में समाप्त हुआ। View this post on Instagram Instagram Postमैच जीतने में नाकाम रहने के साथ ही एडम कोल AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप मुकाबले में जगह बनाने से चूक गए। एडम कोल ने मैच के बाद 5 मिनट और मांगे थे लेकिन MJF ने इंकार कर दिया।- वीडियो पैकेज के जरिए Collision में सीएम पंक की वापसी को हाइप किया गया।- सैमी गुवेरा का सैगमेंट देखने को मिला। जंगल बॉय ने आकर बच्चे के जन्म पर उन्हें बधाई दी। जल्द ही, क्रिस जैरिको नज़र आए और उनकी सैमी गुवेरा और जंगल बॉय से बहस देखने को मिली। अंत में, दिग्गज स्टिंग भी नज़र आए और उन्होंने क्रिस जैरिको को वहां से भागने पर मजबूर कर दिया।- सैंडाना ने प्रोमो देते हुए Forbidden Door में IWGP में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज दे दिया।डार्बी एलिन, कीथ ली, ऑरेंज कैसिडी & स्टिंग vs मोगुल एम्बेसी- इस 8 मैन टैग टीम मैच की शुरूआत स्टिंग और मोगुल एम्बेसी मेंबर स्वर्व स्ट्रीकलैंड ने की। इस मैच के शुरू होने के कुछ समय बाद मोगुल एम्बेसी ने अपना कंट्रोल हासिल कर लिया लेकिन उनके प्रतिद्वंदी भी हार मानने को तैयार नहीं थे। अंत में, दिग्गज स्टिंग ने मोगुल एम्बेसी के ब्रायन केज को स्कॉर्पियन डेथ ड्रॉप देकर पिन करते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।नतीजा: डार्बी एलिन, कीथ ली, ऑरेंज कैसिडी & स्टिंग ने जीता मैच। View this post on Instagram Instagram Post- रैने पैकेट ने बिली & कोल्टेन गन का इंटरव्यू लिया। इस दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स ने खुद को AEW की बेस्ट ब्रदर टीम बताया और अगले हफ्ते हार्डी बॉयज को मैच के लिए चैलेंज कर दिया।जेक हेगर vs वॉर्डलॉ (AEW TNT चैंपियनशिप मैच)- जैक हेगर ने वॉर्डलॉ के एंट्रेंस के दौरान उनपर हमला कर दिया। मैच की शुरूआत हुई और जेक हेगर ने वॉर्डलॉ पर हमला करना जारी रखा। जल्द ही, वॉर्डलॉ ने लैरिएट्स और सुपलेक्स जैसे मूव्स का इस्तेमाल करके मैच में अपनी पकड़ बनाई। जैक हेगर के मैनेजर अर्न एंडरसन रिंगसाइड पर फाइट करते हुए नज़र आए और उनकी मदद करने के लिए ब्रॉक एंडरसन आ गए। इसके बाद अर्न एंडरसन बैकस्टेज चले गए। वहीं, मैच के अंतिम पलों में वॉर्डलॉ ने जेक हेगर को सेंटन एटोमिको देने के बाद पावरबॉम्ब सिम्फनी देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: वॉर्डलॉ ने जेक हेगर को हराया। View this post on Instagram Instagram Post- मैच के बाद क्रिश्चियन केज ने प्रोमो देते हुए वॉर्डलॉ पर निशाना साधा और लूचासॉरस की तरफ से उनके खिलाफ मैच लड़ने का चैलेंज स्वीकारा। जल्द ही, WWE दिग्गज अर्न एंडरसन स्क्रीन पर लहुलूहान दिखाई दिए और वॉर्डलॉ उन्हें बचाने के लिए भागे।- हिरोशी तानाहाशी ने वीडियो के जरिए Forbidden Door में MJF को टाइटल मैच के लिए चैलेंज कर दिया। हालांकि, MJF ने उनके खिलाफ मैच लड़ने से इंकार कर दिया।स्काई ब्लू vs टोनी स्टॉर्म (AEW विमेंस चैंपियनशिप मैच)- टोनी स्टॉर्म ने स्काई ब्लू के खिलाफ मैच में अपनी AEW विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड की। इस मैच के दौरान टोनी स्टॉर्म को आउटकास्ट्स मेंबर्स की मदद मिल रही थी और स्काई ब्लू जबरदस्त परफॉर्मेंस देकर टोनी स्टॉर्म को हराने की पूरी कोशिश करती हुई दिखाई दीं। अंत में, टोनी स्टॉर्म ने स्काई ब्लू को स्टॉर्म जीरो देकर पिन किया लेकिन स्काई ने किकआउट कर दिया। इसके बाद टोनी स्टॉर्म ने स्काई ब्लू को अपने सबमिशन में जकड़ते हुए जीत हासिल की।नतीजा: स्काई ब्लू को टोनी स्टॉर्म ने हराया। View this post on Instagram Instagram Post- मैच के बाद आउटकास्ट्स द्वारा स्काई ब्लू पर हमला हुआ और विलो नाईटिंगेल ने आकर उन्हें बचाया।- रैने पैकेट ने जंगल बॉय और हुक का इंटरव्यू लिया और जंगल बॉय ने कहा कि वो सैंडाना के IWGP वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप ओपन चैलेंज को स्वीकार कर रहे हैं। इसके बाद जंगल बॉय ने हुक को अपना भाई बताते हुए कहा कि अगर वो Forbidden Door में टाइटल मैच के दौरान उनके कॉर्नर में मौजूद रहते हैं तो उन्हें अच्छा लगेगा।AEW Dynamite के मेन इवेंट में ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब (जॉन मोक्सली, क्लॉडियो कास्टगनोली & व्हीलर यूटा) vs हंग बक्स (हैंगमैन पेज, मैट & निक जैक्सन)- AEW Dynamite के इस एपिसोड का अंत बड़े सिक्स-मैन टैग टीम मैच के जरिए हुआ। यह बेहतरीन मुकाबला साबित हुआ और इस मैच में एक्शन की कोई कमी नहीं थी। मुकाबले में हाइ-फ्लाइंग मूव्स का भी काफी इस्तेमाल हुआ और दोनों टीमें एक-दूसरे का बुरा हाल करने की कोशिश करती हुई दिखाई दी। अंत में हैंगमैन पेज ने व्हीलर यूटा को बकशॉट लैरिएट देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। देखा जाए तो यह जॉन मोक्सली की टीम के लिए बहुत बड़ी हार है।नतीजा: हंग बक्स ने ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब को हराया। View this post on Instagram Instagram Post- मैच के बाद क्लॉडियो कास्टगनोली ने हैंगमैन पेज को पीटना शुरू कर दिया और जल्द ही, एडी किंग्सटन ने वापसी करते हुए क्लॉडियो पर अटैक कर दिया। इसके बाद कोनोसुके ताकेशिता और कैनी ओमेगा भी वहां आ गए और एरीना में जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला। अंत में, विल ऑस्प्रे ने आकर कैनी ओमेगा पर जबरदस्त अटैक करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।