Dynamite: AEW Dynamite का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। Dynamite के इस एपिसोड के दौरान कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले। इसके साथ ही पूर्व WWE दिग्गज की लंबे समय बाद वापसी हुई और मौजूदा चैंपियन को सस्पेंड किया गया। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते AEW Dynamite के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।बिली गन, ऑरेंज कैसिडी & द अक्लेम्ड vs जे लीथल, जैफ जैरेट, सतनाम सिंह & सोंजय दत्त- जे लीथल और द अक्लेम्ड के एंथोनी बोवेंस ने इस 8 मैन टैग टीम मैच की शुरूआत की। इस मैच के दौरान जबरदस्त एक्शन देखने को मिला और भारतीय सुपरस्टार सतनाम सिंह अपने प्रतिद्वंदियों पर दबदबा बनाने में कामयाब रहे थे। हालांकि, अंत में द अक्लेम्ड ने सतनाम सिंह के साथी सोंजय दत्त को सीजर मी टिम्बर्स देते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी थी।नतीजा: बिली गन, ऑरेंज कैसिडी & द अकलेम्ड ने जीता मैच।All Elite Wrestling@AEWScissor Me Timbers! #TheAcclaimed, with @realbillygunn and #AEW All-Atlantic Champ @orangecassidy victorious in the opening bout!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS!484127Scissor Me Timbers! #TheAcclaimed, with @realbillygunn and #AEW All-Atlantic Champ @orangecassidy victorious in the opening bout!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/oTPZzwMcfU- वॉर्डलो ने बैकस्टेज दिए इंटरव्यू में समोआ जो को धमकी दी।क्लॉडियो कास्टगनोली & जॉन मोक्सली vs प्रेस्टन वैंस & रश (टॉरनेडो टैग टीम मैच)-जॉन मोक्सली & क्लॉडियो कास्टगनोली का टॉरनेडो टैग टीम मैच में प्रेस्टन वैंस & रश से सामना हुआ। यह काफी खतरनाक मैच साबित हुआ और यही वजह है कि जॉन मोक्सली मैच के दौरान लहूलुहान हो गए थे। इस मैच में चेन का हथियार के रूप में इस्तेमाल होता हुआ दिखाई दिया था। अंत में, जॉन मोक्सली ने प्रेस्टन वैंस को चेन का इस्तेमाल करके उन्हें सबमिशन में जकड़ते हुए मैच जीत लिया था।नतीजा: जॉन मोक्सली & क्लॉडियो कास्टगनोली ने प्रेस्टन वैंस & रश को हराया।All Elite Wrestling@AEW.@ClaudioCSRO takes @pres10vance for a ride!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS!1683.@ClaudioCSRO takes @pres10vance for a ride!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/zSm3vo9LLTजॉश वुड्स vs मार्क ब्रिस्को- जॉश वुड्स का सिंगल्स मैच में मार्क ब्रिस्को से सामना हुआ। इस मैच के दौरान टोनी नीज़ & आरिया डेवारी ने वहां आकर मार्क ब्रिस्को को रिंग के बाहर खींच लिया। हालांकि, जल्द ही लूचा ब्रदर्स ने आकर मार्क ब्रिस्को की मदद की और टोनी & डेवारी को वहां से भागने पर मजबूर कर दिया। वहीं, एक शानदार मैच के बाद मार्क ब्रिस्को ने जॉश वुड्स को फ्रॉगी बो देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: मार्क ब्रिस्को ने जॉश वुड्स को हराया।All Elite Wrestling@AEWMark Briscoe @SussexCoChicken with an impressive victory against longtime rival Josh Woods!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS!623158Mark Briscoe @SussexCoChicken with an impressive victory against longtime rival Josh Woods!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/EvE9glZbt8- MJF ने प्रोमो देते हुए ब्रायन डेनियलसन पर तंज कसा। जल्द ही, ब्रायन डेनियलसन के पुराने दुश्मन क्रिस्टोफर डेनियल्स वहां आ गए। MJF चाहते थे कि क्रिस्टोफर डेनियल्स अपने पुराने प्रतिद्वंदी ब्रायन की सच्चाई बताएं। हालांकि, क्रिस्टोफर डेनियल्स ने ब्रायन डेनियलसन का पक्ष लेते हुए MJF पर निशाना साधा।All Elite Wrestling@AEWOne of @bryandanielson's longest rivals, the #FallenAngel @facdaniels, is here to tell the people the truth about the #AmericanDragon!It's #AEWDynamite LIVE on TBS!498131One of @bryandanielson's longest rivals, the #FallenAngel @facdaniels, is here to tell the people the truth about the #AmericanDragon!It's #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/XtTDXTo0z4ब्रायन केज vs जंगल बॉय- जंगल बॉय का ताकतवर सुपरस्टार ब्रायन केज से सामना हुआ। जंगल बॉय को इस मैच में ब्रायन केज से जबरदस्त टक्कर मिल रही थी और ब्रायन ने जंगल बॉय पर अपने कई बड़े मूव्स का इस्तेमाल किया। हालांकि, जंगल बॉय ने हार नहीं मानी और अंत में जंगल बॉय ने ब्रायन केज को रोलअप के जरिए पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: जंगल बॉय ने ब्रायन केज को हराया।All Elite Wrestling@AEWWhat a victory for Jungle Boy Jack Perry @boy_myth_legend!It's #AEWDynamite LIVE on TBS!25677What a victory for Jungle Boy Jack Perry @boy_myth_legend!It's #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/lhpCDA3GEu- मैच के बाद पूर्व WWE दिग्गज क्रिश्चियन केज की वापसी देखने को मिली और वापसी के बाद उन्होंने जंगल बॉय पर हमला कर दिया।All Elite Wrestling@AEWEver the opportunist, @Christian4Peeps has made his return to #AEW, making a HUGE statement by taking out @boy_myth_legend!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS!760194Ever the opportunist, @Christian4Peeps has made his return to #AEW, making a HUGE statement by taking out @boy_myth_legend!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/8UKLanki5Nहैंगमैन पेज vs किप सेबियन- हैंगमैन पेज ने मैच की शुरूआत होते ही किप सेबियन पर हमला कर दिया। किप सेबियन अपनी फुर्ती का इस्तेमाल करके भी हैंगमैन पेज पर कंट्रोल हासिल नहीं कर पाए और वो रिंग के बाहर चले गए। हालांकि, किप सेबियन ने कुछ समय के लिए कंट्रोल बनाया लेकिन पेज जल्द ही एक बार फिर किप पर दबदबा बनाने में कामयाब रहे। इसके बाद हैंगमैन पेज ने किप सेबियन को डेड आई देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: हैंगमैन पेज ने किप सेबियन को हराया।All Elite Wrestling@AEWIs the story over between @JonMoxley and #HangmanAdamPage?Meanwhile #DarkOrder's @EvilUno has something to say to Moxley himself!Tune in to #AEWDynamite LIVE on TBS!496148Is the story over between @JonMoxley and #HangmanAdamPage?Meanwhile #DarkOrder's @EvilUno has something to say to Moxley himself!Tune in to #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/ohd2BB2UDv- जॉन मोक्सली ने AEW Revolution में हैंगमैन पेज को टेक्सस डेथमैच के लिए ललकारा।All Elite Wrestling@AEWDid @JonMoxley just call out #HangmanAdamPage for a Texas Death match at #AEWRevolution?!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS!656139Did @JonMoxley just call out #HangmanAdamPage for a Texas Death match at #AEWRevolution?!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/2Y211x017a- ऐलान हुआ कि पिछले हफ्ते हुई घटना के लिए FTW चैंपियन हुक को सस्पेंड कर दिया गया है और इस चीज़ को लेकर जांच की जाएगी।All Elite Wrestling@AEWAfter last week's incident, @StokelyHathaway has @730hook suspended pending investigation! @IsiahKassidy @OfficialEGO @MATTHARDYBRANDTune in to #AEWDynamite LIVE on TBS!25069After last week's incident, @StokelyHathaway has @730hook suspended pending investigation! @IsiahKassidy @OfficialEGO @MATTHARDYBRANDTune in to #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/cPZp0Y2Ai2AEW Dynamite के मेन इवेंट में ब्रिट बेकर vs रूबी सोहो vs टोनी स्टॉर्म- AEW Dynamite के मेन इवेंट में ब्रिट बेकर vs रूबी सोहो vs टोनी स्टॉर्म का ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। शुरूआत में रूबी सोहो टोनी स्टॉर्म फाइट करती हुई दिखाई दीं। वहीं, ब्रिट बेकर रिंग के बाहर थीं और जब ब्रिट रिंग में एंट्री करने की कोशिश कर रही थीं तो टोनी स्टॉर्म ने उन्हें हिप अटैक दे दिया। इसके बाद इस मैच में सराया ने दखल देना शुरू कर दिया। जब ब्रिट बेकर & टोनी स्टॉर्म ने रूबी सोहो को अपने-अपने सबमिशन में जकड़ रखा था तो सराया ने आकर रूबी को सबमिशन से आजाद किया। इस वजह से रिंग में बवाल देखने को मिला। इसका फायदा उठाकर रूबी सोहो ने ब्रिट बेकर को रोलअप के जरिए पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: रूबी सोहो ने ब्रिट बेकर & टोनी स्टॉर्म को हराया।All Elite Wrestling@AEW.@realrubysoho has HAD ENOUGH #AEWDynamite is LIVE on TBS!34381.@realrubysoho has HAD ENOUGH 😤#AEWDynamite is LIVE on TBS! https://t.co/LTLZP2qjgoWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।