AEW Dynamite रिजल्ट्स: Jon Moxley की बड़ी जीत, टॉप स्टार की हुई वापसी, WWE दिग्गज ने किया इन-रिंग डेब्यू

AEW, Dynamite Results, Jon Moxley, Samoa Joe, MJF,
AEW Dynamite में कुछ जबरदस्त चीजें हुईं (Photo: AEW Instagram)

AEW Dynamite Results (15 January 2025): AEW Dynamite का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। Dynamite के मेन इवेंट में जॉन मोक्सली (Jon Moxley) को बड़ी जीत मिली। इसके अलावा समोआ जो (Samoa Joe) ने वापसी करते हुए बवाल मचा दिया। वहीं, WWE दिग्गज का इन-रिंग डेब्यू का देखने को मिला। इसके अलावा भी शो में काफी कुछ हुआ। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते AEW Dynamite के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

Ad

AEW Dynamite (15 जनवरी 2025) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:

- कैनी ओमेगा का सिंगल्स मैच में ब्रायन केज से सामना हुआ। टक्कर के मुकाबले के बाद कैनी ने ब्रायन को वन विंग्ड एंजल देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। मुकाबले के बाद लांस आर्चर-काइल फ्लेचर ने कैनी पर अटैक किया और विल ऑस्प्रे ने आकर उन्हें बचाया। इसके बाद कोनोसुके ताकेशिता ने आकर ओमेगा के साथ ब्रॉल किया।

Ad

- इन-रिंग सैगमेंट के दौरान पूर्व WWE सुपरस्टार रिकोशे पर प्रिंस नाना ने अटैक कर दिया और जल्द ही स्वर्व स्ट्रिकलैंड चेन के साथ आ गए। इसके बाद रिकोशे एरीना के बाहर चले गए और स्वर्व उनका पीछा करते हुए दिखाई दिए।

Ad

- द हार्ट सिंडिकेट (बॉबी लैश्ले, MVP और शैल्टन बेंजामिन) का सिक्स-मैन टैग टीम मैच में मार्क ब्रिस्को और प्राइवेट पार्ट से सामना हुआ। इस मुकाबले के जरिए MVP का AEW में इन-रिंग डेब्यू हुआ और उनकी टीम मुकाबला जीतने में कामयाब रही।

Ad

- अगले हफ्ते Dynamite के लिए कोप (ऐज) vs पैक मैच का ऐलान हुआ।

- क्रिस जैरिको ने सैगमेंट में जॉन मोक्सली के साथ तालमेल बैठाने को लेकर मिली आलोचना के बारे में बात की और कहा कि वो और मोक्सली एक साथ आ जाएंगे।

- तीन हफ्ते बाद रिकोशे और स्वर्व स्ट्रीकलैंड के बीच मैच होगा।

- जैफ जैरेट और MJF इन-रिंग सैगमेंट में एक-दूसरे पर जमकर तंज कसते हुए दिखाई दिए। अंत में जैफ ने MJF पर अटैक कर दिया और ब्रॉल बढ़ने से रोकने के लिए सिक्योरिटी आ गई। जल्द ही, MJF वहां से भाग खड़े हुए।

- द पैट्रिआर्की के दखल के कारण हुक का क्रिश्चियन केज के खिलाफ मैच नो कॉन्टेस्ट में समाप्त हो गया। हुक के पिता टैज ने अपने बेटे हुक को हील स्टार्स के हमले से बचाने का फैसला किया। तभी समोआ जो ने वापसी करके हील स्टार्स पर अटैक कर दिया।

Ad

- डस्टिन रोड्स ने बैकस्टेज MJF पर तंज कसते हुए कहा कि वो जैफ जैरेट को AEW वर्ल्ड चैंपियन बनते हुए देखना चाहते हैं।

- AEW इतिहास के पहले विमेंस गौंटलेट मैच का आयोजन किया गया। इस मुकाबले में शामिल सभी सुपरस्टार्स ने इसे जीतने के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया और अंत में टोनी स्टॉर्म ने जूलिया हार्ट को रोलअप के जरिए पिन करके जीत हासिल की। अब टोनी को ऑस्ट्रेलिया में AEW विमेंस चैंपियन मारिया मे का सामना करने का मौका मिलेगा।

Ad

- जॉन मोक्सली ने मेन इवेंट में हुए मैच में पावरहाउस को सबमिशन में जकड़ते हुए AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप रिटेन की। मुकाबले के बाद डेथ राइडर्स ने हॉब्स पर अटैक कर दिया और रेटेड FTR के आने के बाद सभी वहां से भाग खड़े हुए।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications