Dynamite: AEW Dynamite का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। Dynamite के इस एपिसोड के दौरान कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले। इसके साथ ही पूर्व WWE सुपरस्टार का डेब्यू देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते AEW Dynamite के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।Dynamite की शुरूआत में AEW वर्ल्ड चैंपियन MJF का सैगमेंट- MJF ने रिंग में आने के बाद ब्रेट हार्ट पर निशाना साधा और शॉन माइकल्स को बेहतर बताया। यही नहीं, MJF ने ब्रायन डेनियलसन के खिलाफ टाइटल मैच में मिली जीत के बारे में बात करते हुए खुद को आयरन मैन बताया। जल्द ही, उनके सैगमेंट में जंगल बॉय, डार्बी एलिन और सैमी गुवेरा ने दखल दिया। ये तीनों सुपरस्टार्स MJF के खिलाफ टाइटल मैच चाहते थे लेकिन MJF ने इंकार कर दिया। इसके बाद उन तीनों सुपरस्टार्स ने MJF पर हमला कर दिया और MJF केक के टॉप पर जा गिरे।All Elite Wrestling@AEWWas @The_MJF expecting guests at his Re-Bar Mitzah?!@DarbyAllin @sammyguevara @boy_myth_legendWatch #AEWDynamite LIVE on TBS!1996341Was @The_MJF expecting guests at his Re-Bar Mitzah?!@DarbyAllin @sammyguevara @boy_myth_legendWatch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/aJwZ8YuUHiब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब (जॉन मोक्सली, क्लॉडियो कास्टगनोली & व्हीलर यूटा) vs हैंगमैन पेज & डार्क ऑर्डर (ईविल उनो & स्टू ग्रेसन)- डॉर्क ऑर्डर के ईविल उनो ने मैच की शुरूआत करते हुए ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब मेंबर व्हीलर यूटा को बिग बूट दे दिया। हालांकि, जल्द ही यूटा ने ईविल पर हमला करने के बाद जॉन मोक्सली को टैग दे दिया। इसके बाद भी मैच में अधिकतर समय ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब का दबदबा रहा। वहीं, अंत में क्लॉडियो कास्टगनोली ने स्टू ग्रेसन को अपरकट दे दिया और जॉन मोक्सली ने ग्रेसन को चोकहोल्ड में जकड़ते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।नतीजा: ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब ने हैंगमैन पेज & डार्क ऑर्डर को हराया।All Elite Wrestling@AEWVictory for the #BlackpoolCombatClub, but #DarkOrder are incensed!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS!448123Victory for the #BlackpoolCombatClub, but #DarkOrder are incensed!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/Z1v4ibVXXF- मैच के बाद जॉन मोक्सली ने स्टू ग्रेसन को अपने सबमिशन से आजाद करने से इंकार कर दिया और ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब मेंबर्स ने ईविल उनो को धराशाई कर दिया। जल्द ही, जॉन सिल्वर & एलेक्स रेनंलड्स वहां आ गए और हील सुपरस्टार्स को पीछे हटना पड़ा।जेड कार्गिल का कनैडियन ओपन चैलेंज (AEW TBS चैंपियनशिप मैच)- निकोल मैथ्यूज का जेड कार्गिल के प्रतिद्वंदी के रूप में खुलासा हुआ। मैच की शुरूआत होने के बाद जेड कार्गिल ने निकोल मैथ्यूज पर दबदबा बनाया और उन्हें जेडेड देते हुए आसान जीत दर्ज की।नतीजा: निकोल मैथ्यूज को जेड कार्गिल ने हराया।- मैच के बाद जेड कार्गिल ने रैने पैकेट का सामना किया और जल्द ही, पूर्व WWE सुपरस्टार टाया वैलकिरी अपना AEW डेब्यू करती हुई दिखाई दीं। इसके बाद उन्होंने जेड कार्गिल का सामना किया और लेला ग्रे को जेडेड देते हुए सैगमेंट का अंत कर दिया।All Elite Wrestling@AEWStatement made! An explosive debut for @thetayavalkyrie as she hits @Miss_LeilaGrey with Jaded!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS!993233Statement made! An explosive debut for @thetayavalkyrie as she hits @Miss_LeilaGrey with Jaded!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/ietIdZaqTDऑरेंज कैसिडी vs जैफ जैरेट (AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप मैच)- ऑरेंज कैसिडी ने जैफ जैरेट के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड किया। इस मैच में जैफ जैरेट ने ऑरेंज कैसिडी को जबरदस्त टक्कर दी थी और जैरेट को अपने साथियों से भी काफी मदद मिल रही थी। इस मैच के दौरान रेफरी भी धराशाई हो गए थे। जल्द ही, मैच में दूसरे रेफरी ने जगह ली और उन्होंने सतनाम सिंह और सोंजय दत्त को रिंगसाइड से बैन कर दिया। इसके बाद जे लीथल ने जैफ जैरेट की मदद करते हुए ऑरेंज कैसिडी को अपना मूव दे दिया। हालांकि, इसके बावजूद ऑरेंज कैसिडी मैच में बने रहे। जल्द ही, ट्रेंट ब्रेटा ने जे लीथल को धराशाई कर दिया। वहीं, अंत में ऑरेंज कैसिडी ने जैफ जैरेट के मूव को काउंटर करने के बाद उन्हें ऑरेंज पंच देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: ऑरेंज कैसिडी ने जैफ जैरेट को हराया।All Elite Wrestling@AEWWith the #AEW All-Atlantic Title retired, @orangecassidy becomes the FIRST #AEW International Champion!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS!1066183With the #AEW All-Atlantic Title retired, @orangecassidy becomes the FIRST #AEW International Champion!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/MBfGbgOY5a- द आउटकास्ट्स (सराया, टोनी स्टॉर्म & रूबी सोहो) का सैगमेंट देखने को मिला। जल्द ही, ब्रिट बेकर और जेमी हेयटर भी नज़र आईं। सराया ने कहा कि फैंस लकी हैं कि वो AEW में हैं जबकि टोनी स्टॉर्म ने शिकायत की कि लोग उनके टाइटल रन को पसंद नहीं कर रहे हैं। जल्द ही, जेमी हेयटर & ब्रिट बेकर की द आउटकास्ट्स के साथ फाइट हुई और इस दौरान आउटकास्ट्स का दबदबा देखने को मिला। इसके बाद रिहो, विलो नाइटेंगल और स्काई ब्लू रिंग में आ गईं और द आउटकास्ट्स को पीछे हटना पड़ा।All Elite Wrestling@AEWThe crowd are on their feet for #TheELITE: @youngbucks and Winnipeg's own @KennyOmegaManX!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS!891255The crowd are on their feet for #TheELITE: @youngbucks and Winnipeg's own @KennyOmegaManX!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/FFVJnqQvzVहाउस ऑफ ब्लैक vs द एलीट vs जैरिको अप्रीशिएसन सोसाइटी (AEW वर्ल्ड ट्रायोज चैंपियनशिप मैच)- हाउस ऑफ ब्लैक के सामने द एलीट और जैरिको अप्रीशिएसन सोसाइटी के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना बहुत बड़ी चुनौती थी। जैसा कि उम्मीद थी, यह काफी धमाकेदार मैच साबित हुआ और इस मैच के दौरान रिंग में कुछ मौकों पर ब्रॉल भी देखने को मिला। वहीं, मैच के अंतिम पलों में क्रिस जैरिको ने हाउस ऑफ ब्लैक के ब्रॉडी किंग पर बेसबॉल बैट से हमला किया। इसके बाद जैरिको ने जुडास इफेक्ट देने की कोशिश की लेकिन मलाकाई ब्लैक ने उन्हें ब्लैक मास देते हुए धराशाई कर दिया। इसके बाद ब्रॉडी किंग ने डेनियल गार्सिया को अपना फिनिशर देने के बाद पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।नतीजा: हाउस ऑफ ब्लैक ने AEW वर्ल्ड ट्रायोज चैंपियनशिप रिटेन की।All Elite Wrestling@AEW#HouseOfBlack victorious in enemy territory, retaining the #AEW World Trios Championship after an absolute battle here in Winnipeg!@malakaiblxck @brodyxking @snm_buddyWatch #AEWDynamite LIVE on TBS!632141#HouseOfBlack victorious in enemy territory, retaining the #AEW World Trios Championship after an absolute battle here in Winnipeg!@malakaiblxck @brodyxking @snm_buddyWatch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/kKhrzhBg56- मैच के बाद जेक हेगर ने हाउस ऑफ ब्लैक के साथ फाइट किया। जल्द ही, ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब और डार्क ऑर्डर भी रिंगसाइड पर फाइट करने लगे। ब्रॉल के बाद ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब मेंबर्स हैंगमैन पेज पर हमला करना चाहते थे लेकिन द एलीट के उनके सपोर्ट में आने की वजह से ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब को पीछे हटना पड़ा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।