AEW Dynamite रिजल्ट्स: पूर्व WWE स्टार ने डेब्यू पर दर्ज की बड़ी जीत, Jon Moxley के फैक्शन ने मचाया बवाल

AEW Dynamite, Jon Moxley, Shelton Benjamin,
AEW Dynamite में कुछ जबरदस्त चीज़ें हुईं (Photo: AEW Instagram)

AEW Dynamite Results: AEW Dynamite का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। Dynamite में इस हफ्ते पूर्व WWE सुपरस्टार ने डेब्यू करते हुए बड़ी जीत दर्ज की। वहीं, जॉन मोक्सली (Jon Moxley) की फैक्शन बवाल मचाती हुई दिखाई दी। साथ ही, भविष्य के लिए कई मैच सेटअप किए गए। एडम कोल (Adam Cole) की Dynamite में वापसी हो गई। इसके अलावा मेन इवेंट में जबरदस्त मैच देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते AEW Dynamite के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

Ad

AEW Dynamite (16 अक्टूबर 2024) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:

- एडम कोल ने प्रोमो देते हुए MJF पर जमकर तंज कसा। थोड़ी देर बाद MJF बिग स्क्रीन पर नज़र आए। उन्होंने कहा कि वो ऐसे इंसान कोल की वजह से बने हैं। साथ ही, यह भी कहा कि वो एडम के खिलाफ कभी मैच नहीं लड़ेंगे और उन्हें बदला लेने का मौका नहीं मिल पाएगा। इसके बाद एडम कोल ने MJF का बुरा हाल करने की धमकी दी।

Ad

- WrestleDream से पोस्ट मैच प्रोमो देखने को मिला जहां क्रिस जैरिको ने दिवगंत सुपरस्टार जे ब्रिस्को का जिक्र करके मार्क ब्रिस्को पर तंज कसा और उन्हें रीमैच के लिए चैलेंज किया। जल्द ही, मार्क ब्रिस्को नज़र आए और उन्होंने जैरिको पर निशाना साधते हुए कहा कि वो उनके खिलाफ अगले हफ्ते ROH टाइटल के लिए लैडर वॉर मैच लड़ेंगे

- द लर्निंग ट्री के ब्रायन कीथ और बिग बिल ने टैग टीम मैच में FTR का सामना किया। मुकाबले में दोनों टीमों के बीच अच्छी फाइट हुई और अंत में FTR ने कीथ को शैटर मशीन देते हुए मैच जीत लिया। FTR की जीत के बाद द आउटरनर्स ने वहां आकर उनसे हाथ मिलाया।

Ad

- MVP और शैल्टन बेंजामिन ने द अकलेम्ड से मुलाकात करके उन्हें अपने साथ लाने की कोशिश की। हालांकि, उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया।

- मर्सेडीज़ मोने ने सिंगल्स मैच में क्वीन एमिनाटा को स्टेटमेंट मेकर देकर पिन करते हुए हराया।

Ad

- बैकस्टेज इंटरव्यू में प्राइवेट पार्टी ने एक और बार टैग टीम टाइटल मैच पाने की इच्छा जाहिर की। वहीं, द यंग बक्स ने कहा कि यह उनका टैग टीम चैंपियनशिप पाने का आखिरी मौका था और वहां से चले गए। स्टोकली हैथवे ने कहा कि अगर प्राइवेट पार्टी अगली बार टाइटल मैच हारते हैं तो उन्हें अलग हो जाना चाहिए और वो इससे सहमत होते हुए दिखाई दिए।

- जैक पैरी ने बैकस्टेज कैनी ओमेगा के बर्थडे का जिक्र करके उनका जमकर मजाक उड़ाया।

- द एलीट और द कॉन्गलोमेरेशन का सिक्स-मैन टैग टीम मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में इन दोनों टीमों से बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिली। हालांकि, BCC (ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब) के दखल के कारण मैच का नो कॉन्टेस्ट के जरिए अंत हो गया। जॉन मोक्सली के BCC फैक्शन ने बवाल मचाते हुए कॉन्गलोमेरेशन और उन्हें बचाने आए टॉप फ्लाइट की जबरदस्त पिटाई कर दी। वहीं, द एलीट स्टेज से यह सब देख रहे थे।

Ad

- द एलीट से बैकस्टेज पूछा गया कि उन्होंने BCC को बवाल कैसे मचाने दिया तो उन्होंने कहा कि यह उनका काम नहीं था। इसके बाद डेनियल गार्सिया ने आकर एलीट को डांटा और उनकी जैक पैरी से झड़प हुई।

- पूर्व WWE सुपरस्टार शैल्टन बेंजामिन ने इन-रिंग डेब्यू करते हुए लियो रश का सामना किया। शैल्टन ने मुकाबले में ज्यादातर समय लियो पर दबदबा बनाए रखा और अंत में उन्हें T-Bone सुपलेक्स देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। मैच के बाद MVP ने लियो के पास बिजनेस कार्ड छोड़ा और स्वर्व स्ट्रीकलैंड को ललकारते हुए उनके साथ WrestleDream में शुरू की गई बातचीत खत्म करने को कहा।

Ad

- बैकस्टेज स्वर्व स्ट्रीकलैंड ने MVP के साथ फेस-टू-फेस मीटिंग का चैलेंज स्वीकार कर लिया।

- डॉन कैलिस रिंग में लांस आर्चर और ब्रायन केज के साथ आए। डॉन ने रेसलिंग मीडिया पर तंज कसा और कहा कि आर्चर-केज टैग टीम चैंपियनशिप का पीछा करेंगे। तब कैलिस ने काइल फ्लेचर और कोनोसुके ताकेशिता को इंट्रोड्यूस किया। डॉन कैलिस ने कहा कि इंटरनेशनल टाइटल दुनिया पर राज करेगा और ताकेशिता ने उनसे यह टाइटल जीतने की चुनौती दे दी। इसके बाद डॉन कैलिस फैमिली फैंस पर तंज कसते हुए दिखाई दी।

Ad

- मारिया मे ने इंटरव्यू देते हुए विलो नाईटइंगेल, टोनी स्टॉर्म समेत कई विमेंस स्टार्स पर तंज कसा और कोई कम्पटीशन नहीं होने की शिकायत की। जल्द ही, एना जे वहां आकर मारिया मे से झड़प करने लगी और क्रिस्टोफर डेनियल्स को बीच-बचाव करने के चक्कर में थप्पड़ लग गई। वहीं, मारिया वहां से भाग खड़ी हुईं

- दो हफ्ते बाद Frite Night Dynamite में स्वर्व स्ट्रीकलैंड vs शैल्टन बेंजामिन मैच होने का ऐलान किया गया।

- रिकोशे ने इंटरव्यू में बताया कि कोई अभी तक उन्हें पिन नहीं कर पाया है। उन्होंने इस चीज़ का जिक्र किया कि कैसे ताकेशिता ने उन्हें दो मौकों पर चैंपियन बनने से रोक दिया। उन्होंने अपनी तारीफ की और Collision में मैच लड़ने का ऐलान किया।

- ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब बैकस्टेज अभी भी जॉन सिल्वर, टॉप फ्लाइट और दूसरों से फाइट कर रहे थे। BCC सभी को धराशाई करने के बाद ट्रक में बैठकर वहां से चले गए। इसके बाद टॉप फ्लाइट और प्लेयर उनो ने BCC को धमकी देते हुए उन्हें Collision को लेकर चुनौती दी।

- क्रिश्चियन केज ने AEW Dynamite के मेन इवेंट में जे व्हाइट का सामना किया। किप सेबियन मैच में बार-बार रेफरी का ध्यान भटकाते हुए दिखाई दिए। अंत में हैंगमैन पेज ने इसका फायदा उठाकर व्हाइट को बकशॉट लैरिएट दे दिया। इसके बाद केज ने जे को पिन करते हुए मैच जीत लिया।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications