Dynamite: AEW Dynamite का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। Dynamite के इस एपिसोड के दौरान कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले। इसके साथ ही पूर्व WWE दिग्गज की पत्नी के डेब्यू सहित एक सरप्राइज वापसी भी देखने को मिली। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते AEW Dynamite के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।AEW Dynamite की शुरूआत वार्डलौ ने की- TNT चैंपियन वार्डलौ ने शो की शुरूआत करते हुए क्रिश्चियन केज को वहां आने के लिए ललकारा। जल्द ही, लूचासॉरस और क्रिश्चियन केज ने आकर उनपर बुरी तरह हमला कर दिया।ऑरेंज कैसिडी & डार्बी एलिन vs ली मोरिआर्टी & बिग बिल- ऑरेंज कैसिडी और ली मोरिआर्टी ने मैच की शुरूआत की। मोरिआर्टी ने कैसिडी को कई पंच जड़ दिए और रिंग में कई रोलअप देखने को मिले। इसके बाद 7 फुट लंबे बिग बिल की रिंग में एंट्री हुई और मैच के दौरान उन्होंने कैसिडी & एलिन के खिलाफ अपनी ताकत का जमकर इस्तेमाल किया। हालांकि, अंत में डार्बी एलिन ने ली मोरिआर्टी को कॉफिन ड्रॉप देने के बाद हेडलॉक पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा : ऑरेंज कैसिडी & डार्बी एलिन ने ली मोरिआर्टी & बिग बिल को हराया।All Elite Wrestling@AEWBig Bill @Thecazxl takes @darbyallin for a ride!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS!27282Big Bill @Thecazxl takes @darbyallin for a ride!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/NVnL67vnaJ- द एलीट ने बैकस्टेज ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब के साथ अपनी राइवलरी के बारे में बात की। जल्द ही, ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब ने उनपर हमला कर दिया और जॉन मोक्सली ने अपने फैक्शन को द एलीट बताया।All Elite Wrestling@AEW"WE are the elite in this business" @JonMoxley @ClaudioCSRO @WheelerYuta @youngbucksWatch #AEWDynamite LIVE on TBS!900257"WE are the elite in this business" @JonMoxley @ClaudioCSRO @WheelerYuta @youngbucksWatch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/echHkniwZKसैमी गुवेरा vs एक्सोडस प्राइम- सैमी गुवेरा का एक्सोडस प्राइम के खिलाफ मैच देखने को मिला। सैमी ने इस मैच में प्राइम द्वारा दिए लैरिएट को काउंटर करने के बाद उनके चेहरे पर घुटने से अटैक कर दिया। यह मैच कुछ ही मिनट तक जारी रहा और अंत में सैमी ने प्राइम को अपना फिनिशर देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: सैमी गुवेरा ने एक्सोडस प्राइम को हराया।All Elite Wrestling@AEWThe #SpanishGod @sammyguevara making quick work of his opponent here on #AEWDynamite LIVE on TBS!26777The #SpanishGod @sammyguevara making quick work of his opponent here on #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/QHECLpAygS- WWE दिग्गज जैफ जैरेट की पत्नी कैरेन जैरेट ने उनके द्वारा FTR पर किए हमले के दौरान चौंकाने वाला डेब्यू किया। इस दौरान जैफ जैरेट & जे लीथल ने गिटार से मौजूदा AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस FTR पर हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स ने टाइटल के साथ पोज दिया।All Elite Wrestling@AEWAre we looking at the new #AEW World Tag Team champions @RealJeffJarrett and @TheLethalJay?! Find out at #AEWDoN LIVE on PPV Sunday, May 28th!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS!32091Are we looking at the new #AEW World Tag Team champions @RealJeffJarrett and @TheLethalJay?! Find out at #AEWDoN LIVE on PPV Sunday, May 28th!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/qikfdmYD2qब्रिट बेकर & हिकारू शिडा vs रूबी सोहो & टोनी स्टॉर्म- इस विमेंस टैग टीम मैच की शुरूआत होते ही रूबी सोहो & टोनी स्टॉर्म ने अपने प्रतिद्वंदियों पर हमला कर दिया। जल्द ही, सोहो ने टोनी स्टॉर्म को टैग दिया और उन्होंने रिंग में आने के बाद शिडा को कई किक्स जड़ दिए। इसके बाद ब्रिट बेकर टैग लेकर रिंग में आ गईं और सराया ने दखल देते हुए उनके पैर पकड़ लिए। इसके बाद सोहो & स्टॉर्म ने बेकर पर खतरनाक हमला कर दिया। अंत में, टोनी स्टॉर्म ने ब्रिट बेकर के चेहरे पर ग्रीन स्प्रे करने के बाद उन्हें पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: रूबी सोहो & टोनी स्टॉर्म ने ब्रिट बेकर & हिकारू शिडा को हराया।All Elite Wrestling@AEW#TheOutcasts using the numbers advantage against Dr. @realbrittbaker D.M.D!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS!28092#TheOutcasts using the numbers advantage against Dr. @realbrittbaker D.M.D!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/ReWcfDhTiFक्रिस जैरिको vs रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग (फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच)- रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने मैच शुरू होने के बाद क्रिस जैरिको पर जबरदस्त अटैक कर दिया और क्रिस जैरिको ने जवाबी हमला किया। इसके बाद ये दोनों सुपरस्टार्स फाइट करते हुए क्राउड के बीच से होकर बैकस्टेज चले गए। जल्द ही, ये दोनों सुपरस्टार्स एरीना के बाहर चले गए। वहां, एडम कोल नज़र आए और उन्होंने जैरिको पर हमला कर दिया। इसका फायदा उठाकर रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने क्रिस जैरिको को पिन करते हुए मैच जीत लिया। एडम कोल मैच के दौरान एरीना में नहीं आ सकते थे। हालांकि, क्रिस जैरिको फाइट करते हुए एरीना के बाहर आ गए थे लेकिन कोल ने इसका पूरी तरह फायदा उठाया।नतीजा: रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने क्रिस जैरिको को हराया।All Elite Wrestling@AEW.@roderickstrong driving Jericho straight into the apron!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS!27292.@roderickstrong driving Jericho straight into the apron!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/ULjEdlOAFxजंगल बॉय 'जैक पेरी' vs रश- जंगल बॉय का सिंगल्स मैच में रश से सामना हुआ। इस मैच के दौरान ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर जबरदस्त हमला करते हुए दिखाई दिए। इस मैच में जंगल बॉय के सिर में चोट भी लग गई थी लेकिन उन्होंने फाइट करना जारी रखा। वहीं, अंत में जंगल बॉय ने रश का ध्यान भटके होने का फायदा उठाकर उन्हें पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: जंगल बॉय ने रश को हराया।All Elite Wrestling@AEW.@rushtoroblanco not holding back against #JungleBoy Jack Perry Watch #AEWDynamite LIVE on TBS!26076.@rushtoroblanco not holding back against #JungleBoy Jack Perry 😳Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/asm1f8wSnn- मैच के बाद जोस & वैंस ने रिंग में आकर रोप का इस्तेमाल करके जंगल बॉय को चोक करने की कोशिश की। डार्बी एलिन उनकी मदद करने आ गए लेकिन उनपर भी जोरदार हमला किया गया। जल्द ही, सैमी गुवेरा ने आकर उनकी मदद की।- AEW चैंपियन हैंगमैन पेज ने रैने पैकेट के हाथ से माइक गिराते हुए उनकी बातों का जवाब देने से इंकार कर दिया।जे व्हाइट vs रिकी स्टार्क्स- मैच शुरू होने के बाद जे व्हाइट रिंग के बाहर चले गए और रिकी स्टार्क्स ने उनका पीछा किया। इसके बाद भी जे व्हाइट ने रिकी स्टार्क्स के साथ माइंड गेम खेलना जारी रखा और जल्द ही वो रिकी की पकड़ में आ गए। वहीं, जूस रॉबिन्सन रिंगसाइड पर बैठकर इस मैच का आनंद ले रहे थे। जब रेफरी का ध्यान भटका हुआ था तो जूस रॉबिन्सन स्टील चेयर के साथ रिंग में आ गए। हालांकि, रिकी स्टार्क्स ने जूस रॉबिन्सन से स्टील चेयर लेते हुए उनपर ही हमला कर दिया। इसके बाद रेफरी ने रिकी स्टार्क्स को चेयर फेंकने के लिए कहा लेकिन उन्होंने इससे जे व्हाइट पर हमला कर दिया। इसके बाद रेफरी ने DQ के जरिए मैच समाप्त कर दिया।नतीजा: जे व्हाइट ने DQ के जरिए रिकी स्टार्क्स को हराया।All Elite Wrestling@AEW.@JayWhiteNZ just battering Ricky Starks on the outside!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS!26081.@JayWhiteNZ just battering Ricky Starks on the outside!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/HxyS0DCCwoAEW Dynamite के मेन इवेंट में डॉन कैलिस का सैगमेंट- डॉन कैलिस पिछले हफ्ते कैनी ओमेगा को दिए धोखे के बारे में बात करने आए और उनके साथ सिक्योरिटी गार्ड्स मौजूद थे। कैनी ओमेगा ने आकर उनपर हमला कर दिया लेकिन जल्द ही, ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब ने ओमेगा पर अटैक कर दिया। यंग बक्स केंडो स्टिक्स के कैन के साथ नज़र आए और हैंगमैन पेज ने चौंकाने वाली वापसी की। ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब द्वारा आंख पर हमला किए जाने की वजह से उन्होंने आई पैच पहन रखा था। उन सभी के रिंग में जाने के बाद जमकर बवाल देखने को मिला और इसके बाद पूर्व AEW चैंपियन हैंगमैन पेज ने ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब को Double or Nothing में Anarchy in the Arena मैच के लिए चैलेंज कर दिया।Dark Puroresu Flowsion@PuroresuFlowKenny Omega handed Hangman Page his cleaner broom 🥹1097194Kenny Omega handed Hangman Page his cleaner broom 🥹 https://t.co/jzo6H1U1UZWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।