AEW Dynamite Results (18 September 2024): AEW डायनामाइट (Dynamite) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। शो की शुरुआत में WWE दिग्गज क्रिस जैरिको (Chris Jericho) एक्शन में नज़र आए। इसके बाद जॉन मोक्सली और उनके साथियों ने बवाल मचाया। दो कट्टर दुश्मनों के बीच तगड़ा ब्रॉल देखने को मिला। मेन इवेंट में हुआ टैग टीम मैच काफी बेहतरीन रहा। इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite के नतीजों पर बात करेंगे।AEW Dynamite रिजल्ट्स- ऑरेंज कैसिडी और क्रिस जैरिको के बीच मैच हुआ। मुकाबले के दौरान रिंगसाइड पर कैसिडी और जैरिको के साथियों के बीच काफी बवाल हुआ। अंत में इसी का फायदा कैसिडी ने उठाया और WWE दिग्गज को ऑरेंज पंच देकर पिन करते हुए चौंकाने वाली जीत दर्ज की। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा व्हीलर यूटा ने बताया कि अपने साथियों से नाराज होने के बावजूद वो ट्रियोज़ टाइटल मैच का हिस्सा बनेंगे।- हुक ने लोकल स्टार जेडी इंक को हरा दिया।- बैकस्टेज सैगमेंट में प्राइवेट पार्टी ने ट्रियोज़ टैग टीम टाइटल मैच लड़ने की इच्छा जताई।- क्रिश्चियन केज ने बैकस्टेज सैगमेंट में बताया कि वो और उनके साथी निक वैन, दोनों ही चैंपियन बनेंगे। बाद में उन्होंने किप सेबियन को धमकी दी।- मरीया मे और सेरेना डीब ने क्वीन अमीनाटा और यूका साकाज़ाकी से टैग टीम मैच में सामना किया। इस मैच के यूका और क्वीन जीत के करीब आ गई थीं। इसी बीच मरीया ने अपने AEW विमेंस टाइटल से यूका पर हमला कर दिया। इसी वजह से मैच DQ द्वारा खत्म हुआ। मैच के बाद भी मरीया ने साकाज़ाकी पर हमला जारी रखा। मिना शिराकावा ने वीडियो सैगमेंट द्वारा बताया कि वो मरीया मे के लिए जल्द वापस आएंगी।- जॉन मोक्सली, मरीया शफीर, क्लॉडियो कास्टगनोली और पैक ने एंट्री की। प्राइवेट पार्टी ने उनपर हमला करना चाहा लेकिन सफल नहीं हुए। बाद में कमांडर आए लेकिन उनकी भी हालत खराब हुई। जॉन मोक्सली ने प्रोमो कट करके प्राइवेट पार्टी को धमकी दी और अपना खतरनाक रूप दिखाते हुए आइसेहा कैसिडी के हाथ पर हथोड़े से वार भी किया। बाद में डार्बी एलिन ने आकर उन्हें बचाया और फिर जॉन मोक्सली को धमकी देकर अगला AEW वर्ल्ड चैंपियन बनने का दावा ठोका। View this post on Instagram Instagram Post- रिकोशे ने एक जबरदस्त मैच में बीस्ट मोर्टोंस को रिवर्स डीडीटी देकर हराया।- हैंगमैन पेज ने आकर स्वर्व स्ट्रिकलैंड के साथ अपनी दुश्मनी खत्म होने को लेकर बात की। पेज ने इंटरव्यू लेने आए टोनी शैवोनी पर हमला करने का मन बनाया लेकिन जैफ जैरेट ने आकर उन्हें रोका। पेज और जैफ के बीच ब्रॉल हुआ। ऑफिशियल्स ने उन्हें अलग किया। जैरेट ने बाद में पेज की हालत खराब करने का दावा किया।- बैकस्टेज रिकोशे और विल ऑस्प्रे का कंफ्रंटेशन हुआ। इसी के साथ दोनों के बीच AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए 2 अक्टूबर 2024 को मैच तय हो गया।- AEW Dynamite के मेन इवेंट में विल ऑस्प्रे, काइल फ्लेचर और कोनोसुके ताकेशिता ने मिलकर सिक्स मैन टैग टीम मैच में यंग बक्स और काजूचिका ओकाडा को हरा दिया। इस मैच में काफी बवाल मचा था। View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से AEW Dynamite का अंत हुआ।