Dynamite: AEW Dynamite का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। Dynamite के इस एपिसोड के दौरान कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले और इसके साथ ही एक बड़ा टाइटल चेंज देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते AEW Dynamite के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।AEW Dynamite की शुरूआत सैगमेंट के जरिए हुई- AEW Dynamite की शुरूआत जंगल बॉय, सैमी गुवैरा और डार्बी एलिन के बीच प्रोमो सैगमेंट के जरिए हुई। इस दौरान तीनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे पर तंज कसा। वहीं, इस सैगमेंट के अंत में AEW वर्ल्ड चैंपियन MJF नज़र आए। उन्होंने कहा कि Dynamite में होने जा रहे जंगल बॉय vs सैमी गुवैरा मैच का विजेता Double or Nothing में टाइटल मैच पाने के लिए डार्बी एलिन से भिड़ेंगा।All Elite Wrestling@AEWJUST ANNOUNCED!The Pillars Tournament, kicking off TONIGHT on #AEWDynamite, will determine who will go on to face #AEW World Champion @The_MJF at #AEWDoN LIVE on PPV on Sunday May 28th!TONIGHT, it's #JungleBoy Jack Perry @boy_myth_legend vs. @sammyguevara LIVE on TBS!721172JUST ANNOUNCED!The Pillars Tournament, kicking off TONIGHT on #AEWDynamite, will determine who will go on to face #AEW World Champion @The_MJF at #AEWDoN LIVE on PPV on Sunday May 28th!TONIGHT, it's #JungleBoy Jack Perry @boy_myth_legend vs. @sammyguevara LIVE on TBS! https://t.co/34wWvdpQ85जेमी हेयटर & ब्रिट बेकर vs रूबी सोहो & टोनी स्टॉर्म- जेमी हेयटर & ब्रिट बेकर का टैग टीम मैच में रूबी सोहो & टोनी स्टॉर्म से सामना हुआ। घंटी बजने से पहले ही फाइट की शुरूआत हो गई। इसके बाद रिंग में आने के बाद मैच की आधिकारिक रूप से शुरूआत हुई और एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। सराया का भी इस मैच में दखल देखने को मिला। इस मैच के अंतिम पलों में ब्रिट बेकर ने रूबी सोहो को पनामा सरप्राइज मूव देकर पिन किया लेकिन सोहो ने किकआउट कर दिया। इसके बाद ब्रिट बेकर ने रूबी सोहो को लॉकजॉ में जकड़कर टैप आउट करने पर मजबूर कर दिया।नतीजा: जेमी हेयटर & ब्रिट बेकर ने रूबी सोहो & टोनी स्टॉर्म को हराया।All Elite Wrestling@AEWDr. @realbrittbaker D.M.D scores the submission victory for her and @jmehytr here in BRITTSBURGH!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS!617186Dr. @realbrittbaker D.M.D scores the submission victory for her and @jmehytr here in BRITTSBURGH!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/Z010600ECp- द एलीट ने प्रोमो देते हुए ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब का जिक्र किया और जल्द ही, ब्रायन डेनियलसन ने बिग स्क्रीन पर नज़र आकर उनके सैगमेंट में दखल दिया। इसके बाद ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब मेंबर्स जॉन मोक्सली, व्हीलर यूटा और क्लॉडियो कास्टगनोली ने आकर कैनी ओमेगा & द यंग बक्स पर हमला कर दिया। इस ब्रॉल के दौरान ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब ने दबदबा बनाया। इसके बाद डॉन कैलिस वहां कोनोसुके ताकेशिता को लेकर आए और ताकेशिता ने वहां आने के बाद ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब मेंबर्स पर हमला करते हुए द एलीट की वापसी कराई।All Elite Wrestling@AEWHave #TheELITE (@KennyOmegaManX @youngbucks) found a new ally in @takesoup?!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS!1238308Have #TheELITE (@KennyOmegaManX @youngbucks) found a new ally in @takesoup?!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/X37bW4X5Tfवॉर्डलो vs पावरहाउस हॉब्स (AEW TNT चैंपियनशिप मैच)- वार्डलो और पावरहाउस हॉब्स का TNT चैंपियनशिप मैच में आमना-सामना हुआ। इस मैच में एक्शन की कोई कमी नहीं थी और ये दोनों सुपरस्टार्स रिंग के अंदर-बाहर दोनों जगह जबरदस्त फाइट करते हुए दिखाई दिए थे। इसके बाद अंत में वार्डलो ने पावरहाउस हॉब्स को पावरबॉम्ब सिम्फनी देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया था।नतीजा: पावरहाउस हॉब्स को हराकर वार्डलो नए TNT चैंपियन बने।All Elite Wrestling@AEW#ANDNEW #TNT champion @RealWardlow3450476#ANDNEW #TNT champion @RealWardlow https://t.co/vOJkTd0CDT- मैच के बाद क्रिश्चियन & लूचासॉरस ने रैंप पर नज़र आकर वार्डलो के साथ फिउड शुरू करने के संकेत दिए।कोमैंडर vs जे व्हाइट- कोमैंडर ने सिंगल्स मैच में जे व्हाइट का सामना किया। कोमैंडर ने इस मैच में जे व्हाइट को तगड़ी फाइट दी और यह शानदार मुकाबला साबित हुआ। इस दौरान शॉन स्पीयर्स रिंगसाइड पर मौजूद थे और उनकी निगाहें मैच पर टिकी हुई थी। इस मैच के अंतिम पलों में कोमैंडर ने व्हाइट को सबमिशन में जकड़ लिया। हालांकि, जे व्हाइट ने इस मूव को रिवर्स करने के बाद कोमैंडर को पहले स्पीयर और इसके बाद ब्लेड रनर देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: कोमैंडर को जे व्हाइट को हराया।All Elite Wrestling@AEW.@KomandercrMX looking for his first #AEW win!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS!604157.@KomandercrMX looking for his first #AEW win!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/rhEGB0QKsm- मुकाबला खत्म होने के बाद शॉन स्पीयर्स पर जे व्हाइट, जूस रॉबिन्सन द्वारा हमला कर दिया गया। इसके बाद रिकी स्टार्क्स ने आकर शॉन स्पीयर्स को हमले से बचाया। - टोनी खान ने ट्विटर के जरिए ऐलान किया कि कोमैंडर आधिकारिक रूप से AEW का हिस्सा बन चुके हैं।- क्रिस जैरिको और एडम कोल के बीच सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान क्रिस जैरिको ने डेनियल गार्सिया के साथ मिलकर एडम कोल पर हमला कर दिया और जल्द ही, ब्रिट बेकर उन्हें बचाने आ गईं। हालांकि, द आउटकास्ट्स ने आकर ब्रिट बेकर की पिटाई कर दी और कोल को यह देखने के लिए मजबूर किया गया।All Elite Wrestling@AEWIt didn't take long until chaos ensued between @IAmJericho and @adamcolepro, as Dr. @realbrittbaker, @garciawrestling and #TheOutcasts get involved Watch #AEWDynamite LIVE on TBS!1029248It didn't take long until chaos ensued between @IAmJericho and @adamcolepro, as Dr. @realbrittbaker, @garciawrestling and #TheOutcasts get involved 😪Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/xymOJEYJNMद अकलेम्ड & बिली गन vs जैरिको अप्रीशिएसन सोसाइटी (जेक हेगर, मैट मेनार्ड & एंजेलो पार्कर)- द अक्लेम्ड & बिली गन के रिंग में एंट्री करने के बाद ही जैरिको अप्रीशिएसन सोसाइटी मेंबर्स ने उनपर हमला कर दिया। हालांकि, जल्द ही द अकलेम्ड & बिली गन ने वापसी की और उन्होंने काफी देर तक एंजेलो पार्कर को टैग देने से रोककर मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली। इसके बाद जैरिको अप्रीशिएसन सोसाइटी ने फाइट बैक करते हुए मैच में कंट्रोल हासिल करने की कोशिश की। हालांकि, अंत में द अक्लेम्ड के एंथोसी बोवेंस & मैक्स कास्टर ने एंजेलो पार्कर को माइक ड्रॉप दे दिया और मैक्स ने एंजेलो को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।नतीजा: द अक्लेम्ड & बिली गन ने जेक हेगर, मैट मेनार्ड & एंजेलो पार्कर को हराया।All Elite Wrestling@AEWMic Drop gets the win for #TheAcclaimed @PlatinumMax @Bowens_official and Daddy Ass @realbillygunn!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS!463105Mic Drop gets the win for #TheAcclaimed @PlatinumMax @Bowens_official and Daddy Ass @realbillygunn!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/0XZSC8r07tAEW Dynamite के मेन इवेंट में सैमी गुवेरा vs जंगल बॉय- AEW Dynamite के इस हफ्ते के एपिसोड का अंत सैमी गुवेरा vs जंगल बॉय मैच के जरिए हुआ। ये दोनों ही सुपरस्टार्स इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश कर रहे थे और डार्बी एलिन इस मुकाबले पर अपनी नज़रें बनाए हुए थे। जब जंगल बॉय टॉप रोप पर मौजूद थे तो सैमी गुवेरा ने उन्हें ड्रॉपकिक दे दिया और इस वजह से जंगल बॉय टाइमकीपर एरिया में मौजूद टेबल पर जा गिरे। यही नहीं, उसी वक्त MJF ने आकर जंगल बॉय पर हमला कर दिया। इस वजह से जंगल बॉय 10 काउंट से पहले रिंग में एंट्री नहीं कर पाए और सैमी गुवेरा को काउंट आउट के जरिए मैच का विजेता घोषित कर दिया गया।नतीजा: सैमी गुवेरा ने जंगल बॉय को हराया।All Elite Wrestling@AEWWhat a razor close match between @sammyguevara and @boy_myth_legend!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS!30384What a razor close match between @sammyguevara and @boy_myth_legend!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/KCdoJy6AtyWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।