AEW Dynamite Results (19 March 2025): AEW डायनामाइट (Dynamite) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार रहा। शो की शुरुआत में एक तगड़ा फैटल 4 मैच देखने को मिला। इसके अलावा जॉन मोक्सली (Jon Moxley) ने WWE दिग्गज को चीटिंग से हरा दिया और अपनी चैंपियनशिप को रिटेन सफलतापूर्वक रिटेन रख लिया। मर्सेडीज़ मोने भी एक्शन में नज़र आईं। मेन इवेंट में फेमस स्टार की बड़ी जीत हुई और फिर तगड़ा ब्रॉल भी देखने को मिल गया। इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite में हुए सभी मैचों और सैगमेंट के नतीजों पर एक नज़र डालने वाले हैं।
AEW Dynamite रिजल्ट्स
- मार्क डेविस, माइक बेली, रिकोशे और ऑरेंज कैसिडी के बीच AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप मुकाबला पाने के लिए नंबर 1 कंटेंडर्स फैटल 4 वे मैच हुआ। अंत में रिकोशे और माइक बेली ने एक साथ डेविस को पिन किया। इसी के चलते रेफरी ने दोनों को विजेता घोषित किया। दोनों ही इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए कैनी ओमेगा से लड़ेंगे।
- MVP और हर्ट सिंडिकेट का वीडियो सैगमेंट देखने को मिला। MVP ने अपने ग्रुप को हाइप किया।
- मर्सेडीज़ मोने ने बिली स्टार्क्ज़ के खिलाफ अपनी AEW TBS चैंपियनशिप को दांव पर लगाया। दोनों के बीच तगड़ा मैच हुआ। अंत में मोने ने बिली को स्टेटमेंट मेकर सबमिशन में लॉक किया और जीत दर्ज करते हुए TBS टाइटल रिटेन रखा। मोने की बादशाहत जारी रही।
- MJF ने बैकस्टेज प्रोमो कट किया और भविष्य में AEW वर्ल्ड चैंपियन बनने का दावा किया। इसी बीच उन्होंने बताया कि अगले हफ्ते वो MVP के उनके साथ जुड़ने के ऑफर का जवाब देंगे। उन्होंने हैंगमैन पेज के साथ अपनी दुश्मनी को लेकर भी बात की।
- जॉन मोक्सली और ऐज उर्फ कोप के बीच AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए स्ट्रीट फाइट मैच देखने को मिला। यह काफी ब्रूटल रहा और अलग-अलग हथियारों का उपयोग दोनों ने किया। वो फैंस के बीच लड़ते हुए नज़र आए और दोबारा रिंग में आ गए। कोप ने बार्ब्ड वायर बेट पर मोक्सली को सुपलेक्स दे दिया। इसी के चलते जॉन की पीठ से बहुत सारा खून निकलने लग गया। व्हीलर यूटा ने आकर उन्हें चेक किया लेकिन कोप ने उन्हें धराशाई किया। डेथ राइडर्स के अन्य सदस्य आए लेकिन FTR और विलो नाईटइंगेल ने उन्हें संभाला। अंत में किप सेबियन और निक वैन ने आकर कोप पर अटैक किया। जॉन ने WWE दिग्गज पर चोक लगाया। कोप फेडआउट हो गए और जॉन चैंपियनशिप रिटेन रखने में सफल हुए। कोप अपनी करारी हार से निराश दिखाई दिए। मैच के बाद FTR के डैक्स हार्वुड और कैश व्हीलर के बीच दरार देखने को मिली।
- बैकस्टेज बैंडिडो का इंटरव्यू हुआ और उन्होंने क्रिस जैरिको को AEW Collision में मैच के लिए चैलेंज किया। जॉनी टीवी ने दखल दिया और बैंडिडो से लड़ने की इच्छा जताई। जैरिको के बजाय जॉनी अब बैंडिडो से Collision में लड़ेंगे।
- विल ऑस्प्रे ने सिंगल्स मैच में एआर फॉक्स को हरा दिया। विल काफी आसानी से जीत गए।
- हैंगमैन पेज ने बैकस्टेज इंटरव्यू में बताया कि वो ओवेन हार्ट कप का हिस्सा बनेंगे और इसे जीतकर AEW वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे।
- बैकस्टेज इंटरव्यू में AEW TBS चैंपियन मर्सेडीज़ मोने ने बिली स्टार्क्ज़ पर जीत की खुशी जताई और कहा कि कोई उन्हें हरा नहीं पाएगा।
- क्रिस स्टेटलैंडर और मेगन बैन के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। यह रेसलिंग के हिसाब से काफी अच्छा रहा। अंत में मेगन ने रिंग में स्टेटलैंडर को F5 दिया और पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद AEW विमेंस वर्ल्ड चैंपियन टोनी स्टॉर्म ने आकर मेगन से ब्रॉल किया। सिक्योरिटी ने उन्हें अलग करने की कोशिश की। टोनी का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने AEW Dynasty में मेगन को मैच के लिए चैलेंज किया।
इस तरह से AEW Dynamite का अंत हुआ।