AEW Dynamite रिजल्ट्स: Jon Moxley की दुश्मन को धमकी, पूर्व WWE चैंपियन की डेब्यू मैच में जीत, दिग्गज की हालत हुई खराब

Ujjaval
AEW Dynamite में काफी कुछ हुआ (Photo: AEWonTV Instagram)
AEW Dynamite में काफी कुछ हुआ (Photo: AEWonTV Instagram)

AEW Dynamite Results (20 November 2024): AEW डायनामाइट (Dynamite) का इस हफ्ते का एपिसोड ठीक रहा। शो द्वारा फुल गियर (Full Gear 2024) को हाइप किया लेकिन जिस तरह पिछले कुछ शोज़ रहे थे, यह उस लेवल का नहीं था। हालांकि, हमेशा की तरह इन-रिंग एक्शन बेहतरीन रहा। शुरुआत और मेन इवेंट सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहे। बॉबी लैश्ले का इन-रिंग डेब्यू हुआ और अंत में फेमस स्टार की हरकत ने जॉन मोक्सली को शॉक कर दिया। इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite के नतीजों पर नज़र डालेंगे।

Ad

AEW Dynamite रिजल्ट्स

- रिकोशे, मार्क डेविस, पावरहाउस हॉब्स और विल ऑस्प्रे ने 8 मैन टैग टीम मैच में काइल फ्लेचर, कोनोसुके ताकेशिता, लांस आर्चर और ब्रायन केज का सामना किया। मैच के पहले बवाल हुआ और मुकाबले के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ। अंत में विल ने गलती से अपने ही साथी मार्क पर हमला कर दिया। इसी का फायदा ताकेशिता ने उठाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।

Ad

- जॉन मोक्सली ने बैकस्टेज ऑरेंज कैसिडी को लेकर बात की और उन्हें धमकी दी। क्लॉडियो कास्टगनोली ने डार्बी एलिन को धमकी दी। बाद में डार्बी का भी अलग से छोड़ा सैगमेंट देखने को मिला और उन्होंने कहा कि ब्रायन डेनियलसन पर हमला करने का फल डेथ राइडर्स को जरूर मिलेगा।

- बैकस्टेज MVP ने बताया कि बॉबी लैश्ले Dynamite में एक्शन में नज़र आने वाले हैं। अचानक स्वर्व स्ट्रिकलैंड ने आकर लैश्ले पर हमला किया और चले गए।

- एडम कोल ने प्रोमो कट किया और वो MJF के खिलाफ Full Gear में मैच नहीं मिलने को लेकर निराश थे। काइल ओ'राइली ने दखल दिए और कोल को कहा कि उन्हें MJF के खिलाफ नहीं लड़ना चाहिए।

- बैकस्टेज ऑरेंज कैसिडी ने प्रोमो कट किया और कहा कि वो व्हीलर यूटा की हालत खराब की। कैसिडी ने अपने साथियों को मदद करने से इंकार कर दिया और बताया कि वो अकेले ही चीजों को संभालेंगे।

- क्रिस स्टेटलैंडर ने हिकारू शिडा को सिंगल्स मैच में हरा दिया। मर्सेडीज़ मोने और कैमिली ने एंट्री की। मोने ने स्टेटलैंडर पर निशाना साधा और कैमिली को उनकी हालत खराब करने के लिए कहा। स्टेटलैंडर और शिडा ने मिलकर उन्हें धराशाई किया। क्रिस ने बाद में मोने को भी धूल चटाई।

- MVP और शेल्टन बैंजामिन बैकस्टेज स्वर्व स्ट्रिकलैंड द्वारा हुए हमले से बेहद नाराज़ थे।

- बॉबी लैश्ले ने AEW में अपना इन-रिंग डेब्यू किया। उन्होंने हैंडीकैप मैच में चीज़बर्गर और जो कीस को हराया। स्वर्व स्ट्रिकलैंड का थीम सॉन्ग बजा और प्रिंस नाना स्टेज एरिया पर नज़र आए। MVP और शेल्टन बैंजामिन उन्हें संभालने गए। इतनी देर में स्वर्व ने पीछे से आकर लैश्ले पर हमला कर दिया और चले गए। लगातार दो बार पूर्व WWE चैंपियन का हाल बेहाल हुआ।

Ad

- बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा पता चला कि मरिया मे और मिना शिराकावा मिलकर बतौर टीम काम करेंगे।

- डार्बी एलिन और क्लॉडियो कास्टगनोली के बीच जबरदस्त सिंगल्स मैच हुआ। उन्होंने कई खतरनाक मूव्स का उपयोग किया और अंत में डार्बी की हालत खराब हो गई। डॉक्टर्स ने आकर उन्हें चेक भी किया। बाद में एलिन किसी तरह रिंग में आए लेकिन क्लॉडियो के लैरिएट का शिकार हो गए। इसी के साथ कास्टगनोली ने जीत प्राप्त की।

- बैकस्टेज प्राइवेट पार्टी ने Full Gear में टैग टीम चैंपियनशिप रिटेन रखने के प्लान के बारे में नहीं बताया।

- MJF ने वीडियो पैकेज द्वारा रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग के निजी जीवन को सामने रखते हुए उनपर निशाना साधा।

- रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग के बैकस्टेज इंटरव्यू में MJF पर गुस्सा दिखाया और उनकी हालत खराब करने की धमकी दी।

- एक वीडियो पैकेज दिखाया गया, जहां डेनियल गार्सिया ने जैक पैरी को किडनैप कर लिया। गार्सिया ने जैक के ट्रक को तबाह कर दिया।

- बैकस्टेज इंटरव्यू में क्रिस जैरिको ने मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट नहीं साइन करने के संकेत दिए और तोमोहीरो इशीई ने उनका पीछा किया। जैरिको वहां भी आ गए और इशीई उनके पीछे-पीछे रिंग में आ गए। जैरिको ने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और उनके साथियों ने इशीई पर हमला किया। मार्क ब्रिस्को और रॉकी रोमेरो ने आकर उन्हें बचाया। इशीई ने जैरिको पर हमला किया और कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। उनका मैच ऑफिशियल हो गया।

- बैकस्टेज जेमी हेयटर का प्रोमो देखने को मिला और उन्होंने जूलिया हार्ट के वीडियो द्वारा दखल देने को लेकर बात की। हार्ट का फिर बीच में वीडियो देखने को मिला और उन्होंने दोबारा हेयटर के खिलाफ लड़ने की बात कही।

- ऑरेंज कैसिडी ने व्हीलर यूटा को कड़ी टक्कर देते हुए हरा दिया। मैच के बाद डेथ राइडर्स ने कैसिडी को टेप से बांध दिया और उनपर खतरनाक हमला किया। उनके जाने के बाद कैसिडी के साथियों ने आकर उनकी टेप निकाल दी। कैसिडी हालत खराब होने के बावजूद खड़े हुए और अपने सनग्लास पहन लिए। यह देखकर जॉन मोक्सली और उनके साथी हैरान रह गए।

इस तरह से AEW Dynamite के एपिसोड का अंत हो गया।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications