AEW Dynamite: AEW डायनामाइट (Dynamite) का Grand Slam थीम पर खास शो देखने को मिला। यहां कई तगड़े चैंपियनशिप मैच हुए और दो टाइटल चेंज भी देखने को मिले। जॉन मोक्सली (Jon Moxley) बुरी तरह चोटिल नज़र आए और मेन इवेंट मुकाबले का अंत चीटिंग से हुआ। खैर, इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite के नतीजों पर नज़र डालेंगे।
- क्लॉडियो कास्टगनोली (ROH) vs एडी किंग्सटन (NJPW) (ROH वर्ल्ड चैंपियनशिप और NJPW स्ट्रॉन्ग हैवीवेट चैंपियनशिप मैच)
शो की शुरुआत इस धमाकेदार मैच से हुई। दोनों ही रेसलर्स ने लगातार इसे खास बनाने की कोशिश की। अंत में एडी ने सभी को चौंकाया और पूर्व WWE सुपरस्टार को पावरबॉम्ब देकर पिन करते हुए जीत हासिल की। मैच के बाद दोनों ने हाथ मिलाते हुए एक-दूसरे के प्रति सम्मान जताया।
नतीजा: एडी किंग्सटन नए ROH वर्ल्ड चैंपियन बने और NJPW स्ट्रॉन्ग हैवीवेट चैंपियनशिप रिटेन की
द किंगडम के सदस्य रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग से अस्पताल में मुलाकात करने गए और एडम कोल भी आए। किंगडम ने यहां टैग टीम टाइटल्स के लिए चैलेंज करने के बारे में बात कही। बाद में स्ट्रॉन्ग ने कोल को यहां से जाने के लिए कहा।
क्रिश्चियन केज ने AEW Dynamite में बैकस्टेज इंटरव्यू में डार्बी एलिन को ट्रिपल थ्रेट TNT टाइटल मैच लड़ने का प्रस्ताव दिया। केज, लूचासोरस और एलिन के बीच मैच होगा और स्टिंग रिंगसाइड से बैन रहेंगे।
- AEW Dynamite में क्रिस जैरिको vs सैमी गुवेरा
दोनों ने हाथ मिलाकर मैच की शुरुआत की। दोनों दोस्तों के बीच शानदार मूव्स से भरा मैच देखने को मिला। सैमी गुवेरा अंत में टॉप रोप से शूटिंग स्टार प्रेस देने गए लेकिन जैरिको ने काउंटर करके कोडब्रेकर लगाया और पिन किया। मैच के बाद दोनों ने एक-दूसरे के प्रति सम्मान जताया। अचानक सैमी ने धोखा देते हुए WWE दिग्गज क्रिस जैरिको पर हमला किया। डॉन कैलिस रिंग में आए और वो सैमी के साथ बैकस्टेज चले गए।
नतीजा: क्रिस जैरिको की जीत हुई
AEW Dynamite में एक वीडियो दिखाया गया जहां MJF ने समोआ जो के खिलाफ टाइटल रिटेन रखने का दावा किया। कोल और MJF उनका कैचफेज इस्तेमाल करने वाले थे लेकिन रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग के कॉल के कारण उन्हें रुकना पड़ा। MJF थोड़े निराश नज़र आए।
बैकस्टेज सैमी गुवेरा और डॉन कैलिस की मुलाकात डेनियल गार्सिया से हुई। कैलिस ने गार्सिया को कंपनी का भविष्य बताया।
- जॉन मोक्सली vs रे फीनिक्स (AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप मैच)
मैच के पहले दोनों के बीच ब्रॉल देखने को मिला। बाद में मैच शुरू हुआ और दोनों ने एक-दूसरे पर बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल किया। मैच के दौरान जॉन की हालत खराब हो गई थी। अंत में रे फीनिक्स ने जॉन पर दूसरी बार फीनिक्स ड्राइवर मूव लगाया और पिन करके जीत हासिल की। जॉन का चैंपियनशिप हारना चौंकाने वाली चीज़ रही।
नतीजा: रे फीनिक्स नए AEW इंटरनेशनल चैंपियन बने
समोआ जो ने AEW Dynamite में बैकस्टेज सैगमेंट में MJF को हराने का दावा किया।
- सराया vs टोनी स्टॉर्म (AEW विमेंस चैंपियनशिप मैच)
मैच की शुरुआत तगड़े अंदाज में हुई और दोनों ने एक-दूसरे पर खतरनाक तरीके से वार किया। रूबी सोहो ने दखल देते हुए सराया की लगातार मदद की। अंत में टोनी जीत के करीब थीं लेकिन सराया ने उनपर नाइटकैप फिनिशर लगाया और पिन करके जीत दर्ज की।
नतीजा: सराया ने चैंपियनशिप रिटेन की
- MJF vs समोआ जो (AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)
यह आसानी से शो का सबसे अच्छा मैच था। समोआ जो ने मैच में बेहतरीन तरीके से डॉमिनेट किया और MJF ने भी उन्हें टक्कर दी। एक समय आया जब मेडिकल स्टाफ आया और MJF को चेक किया। समोआ जो ने स्टाफ पर हमला किया और MJF को रिंग में लेकर गए। एडम कोल रिंगसाइड पर आए और उन्होंने MJF को रस्सी दी। उन्होंने समोआ जो को इससे चोक किया और इसपर दिग्गज फेडआउट हो गए। MJF ने WWE दिग्गज पर चीटिंग से जीत दर्ज की। मैच के बाद समोआ ने कोल पर हमला किया और MJF से हाथ मिलाया।
नतीजा: MJF ने टाइटल रिटेन किया
इस तरह से AEW Dynamite के स्पेशल एपिसोड का अंत हुआ।