Dynamite: AEW Dynamite का इस हफ्ते बेहतरीन एपिसोड देखने को मिला। Dynamite के इस एपिसोड के दौरान एक बैटल रॉयल मैच सहित कुछ शानदार मुकाबले देखने को मिले। यही नहीं, एक बड़ी चैंपियनशिप भी डिफेंड की गई। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते AEW Dynamite के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।
AEW Dynamite की शुरूआत में ऑरेंज कैसिडी vs व्हीलर यूटा (ऑल एटलांटिक चैंपियनशिप मैच)
- ऑरेंज कैसिडी ने व्हीलर यूटा के खिलाफ मैच में अपना ऑल एटलांटिक टाइटल डिफेंड किया। इस मैच के दौरान क्लॉडियो कास्टगनोली ने रिंगसाइड पर आकर व्हीलर यूटा को मोटिवेट करने की कोशिश की थी। इसके बाद जब व्हीलर यूटा ने ऑरेंज कैसिडी पर दबदबा बना लिया तो क्लॉडियो वहां से चले गए। हालांकि, ऑरेंज कैसिडी भी हार मानने को तैयार नहीं थे और उनकी व्हीलर यूटा के साथ जबरदस्त फाइट देखने को मिली थी। वहीं, अंत में ऑरेंज कैसिडी ने व्हीलर यूटा को ऑरेंज पंच देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया था।
नतीजा: ऑरेंज कैसिडी ने व्हीलर यूटा को हराया।
- रिकी स्टार्क्स ने AEW Revolution के लिए ओपन चैलेंज दिया। जल्द ही, क्रिस जैरिको ने आकर इस चैलेंज को स्वीकारा। अब इस मैच को ऑफिशियल कर दिया गया है और इस मैच के दौरान JAS मेंबर्स रिंगसाइड से बैन रहेंगे।
द अक्लेम्ड (एंथोनी बोवेंस & मैक्स कास्टर) vs द फर्म (बिग बिल & ली मोरिआर्टी)
- द अकलेम्ड ने शुरूआत में द फर्म के ली मोरिआर्टी पर दबदबा बनाया। जल्द ही, ली मोरिआर्टी के साथी बिग बिल ने रिंग में एंट्री करने के बाद मैच में कंट्रोल हासिल करने की कोशिश की और इस चीज़ में उन्हें कुछ हद तक कामयाबी मिली। हालांकि, वो इस मैच में अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। बता दें, इस मैच के अंत में मैक्स कास्टर ने टॉप रोप से ली मोरिआर्टी को माइक ड्रॉप देने के बाद पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।
नतीजा: द अक्लेम्ड ने द फर्म को हराया।
- जब क्रिश्चियन केज एरीना में एंट्री कर रहे थे तो जंगल बॉय ने पीछे से आकर उनपर जबरदस्त हमला कर दिया। हालांकि, जल्द ही, क्रिश्चियन केज ने फाइट बैक करते हुए जंगल बॉय पर खतरनाक हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया।
सराया vs स्काई ब्लू
- सराया ने सिंगल्स मैच में स्काई ब्लू का सामना किया। इस मैच में टोनी स्टॉर्म बार-बार दखल देकर सराया की मदद करने की कोशिश करती हुई दिखाई दीं। इस चीज़ का सराया को काफी फायदा हुआ और अंत में सराया ने स्काई ब्लू को स्कॉर्पियन क्रॉसलॉक में जकड़ते हुए मैच जीत लिया।
नतीजा: सराया ने स्काई ब्लू को हराया।
- ब्रायन डेनियलसन का सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान जल्द ही MJF ने दखल देकर ब्रायन डेनियलसन पर तंज कसा। यही नहीं, MJF ने इस दौरान WWE दिग्गज विलियम रीगल को भी काफी भला-बुरा कहा।
AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप कंटेडर 20 मैन बैटल रॉयल मैच
- टोनी नीज़ रैंप पर पेंटा से फाइट करते हुए दिखाई दिए और पेंटा ने फियर फैक्टर हिट करते हुए उन्हें मैच से एलिमिनेट कर दिया। इसके बाद लूचा ब्रदर्स ने आरिया डेवारी को एलिमिनेट किया। जल्द ही, बूचर & ब्लेड ने ऑसी ओपन & डैरियस मार्टिन जबकि जॉन सिल्वर & एलेक्स रेनंलड्स ने ब्लेड को एलिमिनेट किया। इस मैच के आखिर में 6 सुपरस्टार्स जैफ जैरेट, जे लीथल, बुचर, ट्रेंट, डान्टे मार्टिन & फेनिक्स बचे रह गए। बता दें, भारतीय सुपरस्टार सतनाम सिंह इस मैच के दौरान अपने साथियों जे लीथल और जैफ जैरेट को मैच से एलिमिनेट होने से बचाते हुए दिखाई दिए थे। अंत में भी सतनाम सिंह ने जैफ जैरेट की मदद की और इसका फायदा उठाकर जैफ ने ट्रेंट को एलिमिनेट करते हुए मैच जीत लिया।
नतीजा: जैफ जैरेट और जे लीथल ने जीता बैटल रॉयल मैच।
AEW Dynamite के मेन इवेंट में जॉन मोक्सली vs ईविल उनो
- जॉन मोक्सली और ईविल उनो के बीच काफी खतरनाक मैच देखने को मिला। ईविल उनो ने शुरूआत में मैच में अपना कंट्रोल बनाया। हालांकि, जल्द ही जॉन मोक्सली ने मैच में वापसी की और उन्होंने ईविल उनो को स्टील स्टेप्स पर धक्का दे दिया। इस दौरान ईविल उनो लहूलुहान हो गए थे। इसके बाद ईविल ने फाइट बैक करने की कोशिश की लेकिन जॉन मोक्सली ने उन्हें अपने सबमिशन में जकड़ लिया और रेफरी ने मोक्सली को मैच का विजेता घोषित कर दिया। इस जीत के साथ ही जॉन मोक्सली ने इतिहास रच दिया है और वो AEW इतिहास में 100 मैच जीतने वाले पहले सुपरस्टार बन गए हैं।
नतीजा: जॉन मोक्सली ने ईविल उनो को हराया।
मैच के बाद जॉन मोक्सली, क्लॉडियो कास्टगनोली और व्हीलर यूटा की जॉन सिल्वर & एलेक्स रेनंलड्स के साथ झड़प देखने को मिली। इसके बाद हैंगमैन पेज वहां आ गए और शो खत्म होने तक इन सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल देखने को मिला।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।