AEW Dynamite Results (22 January 2025): AEW Dynamite का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। Dynamite में जॉन मोक्सली (Jon Moxley) का खतरनाक रूप देखने को मिला। वहीं पूर्व WWE सुपरस्टार्स ने चैंपियन बनते हुए इतिहास रच दिया। साथ ही, मेन इवेंट में दिग्गज का मैच जीतने के बाद बुरा हाल हो गया। इसके अलावा भी शो में काफी कुछ हुआ। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते AEW Dynamite के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।AEW Dynamite (22 जनवरी 2025) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:- कैनी ओमेगा और विल ऑस्प्रे के बीच सैगमेंट देखने को मिला। इसके बाद डॉन कैलिस का सैगमेंट में दखल हुआ और हील स्टार्स ने वहां आकर कैनी-विल पर अटैक किया। इन दोनों ने बहादुरी से उनका सामना किया। सिक्योरिटी भी ब्रॉल रोकने की कोशिश करती हुई नज़र आईं। अंत में कैनी ने विल पर भरोसा जताया और कहा कि वो दोनों ऑस्ट्रेलिया में होने वाले GrandSlam में कोनोसुके ताकेशिता और काइल फ्लेचर का सामना करेंगे। View this post on Instagram Instagram Post- जॉन मोक्सली ने बैकस्टेज प्रोमो में दिग्गज कोप का बुरा हाल करने की धमकी दी। इसके साथ ही जॉन ने उन्हें कोप कहने से इंकार करते हुए एडम कोपलैंड कहा।- हर्ट सिंडिकेट (बॉबी लैश्ले-शेल्टन बैंजामिन) को प्राइवेट पार्टी (मार्क क्वेन-आईशिया कैसिडी) के खिलाफ AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिला। एक जबरदस्त मैच के बाद बॉबी ने कैसिडी को स्पीयर देकर पिन करते हुए टाइटल जीत लिया। View this post on Instagram Instagram Post- कैरेन जैरेट ने बैकस्टेज जैफ जैरेट के पिछले हफ्ते MJF के साथ हुए सैगमेंट पर निराशा जताई।- जैफ जैरेट ने इन-रिंग प्रोमो देते हुए बताया कि वो MJF के साथ दुश्मनी साउथरन स्टाइल में सेटल करेंगे जहां कोई लाईट और कैमरा नहीं होगा। इसके बाद जैफ ने जॉन मोक्सली को ललकारा लेकिन क्लॉडियो कास्टगनोली ने वहां आकर उनपर अटैक करते हुए उन्हें धमकी दी। जैरेट ने जवाब में क्लॉडियो के खिलाफ लड़ने का प्रस्ताव दिया और जीतने पर उन्हें मोक्सली के खिलाफ AEW वर्ल्ड टाइटल मैच मिलेगा। क्लॉडियो कास्टगनोली ने उनका चैलेंज स्वीकार कर लिया। View this post on Instagram Instagram Post- स्वर्व स्ट्रिकलैंड का सिंगल्स मैच में एआर फॉक्स से सामना हुआ। इस मुकाबले में रिकोशे ने दखल देकर स्वर्व पर कैंची से अटैक करना चाहा लेकिन प्रिंस नाना ने उन्हें भागने पर मजबूर किया। इस वजह से स्ट्रिकलैंड का ध्यान जरूर भटका लेकिन उन्होंने अंत में फॉक्स को स्वर्व स्टॉम्प हिट करके मैच जीत लिया। View this post on Instagram Instagram Post- मुकाबले के बाद रिकोशे ने बिग स्क्रीन पर नज़र आकर अगले हफ्ते को लेकर एआर फॉक्स को चेतावनी दी। उस वक्त प्रिंस नाना, रिकोशे के चंगुल में थे।- द लर्निंग ट्री का सैगमेंट देखने को मिला और वो लोग Collision में मिली हार की चर्चा करते हुए दिखाई दिए। क्रिस जैरिको ने हार का जिम्मेदार विल हॉब्स को ठहराया और बिग बिल ने हॉब्स को Collision में मैच के लिए चैलेंज कर दिया।- MJF ने प्रोमो देते हुए जैफ जैरेट पर तंज कसा और कहा कि वो उनकी मदद के बिना वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाएंगे। MJF ने यह भी कहा कि जैफ सीख जाएंगे कि डेविल के खिलाफ होने से बेहतर उसके साथ डील करना है। जल्द ही, हैंगमैन पेज आ गए और उनके साथ कंफ्रंटेशन के बाद MJF वहां से चले गए। View this post on Instagram Instagram Post- हैंगमैन पेज ने लोकल रेसलर को आसानी से हरा दिया। मुकाबले के बाद क्रिस्टोफर डेनियल्स बाहर आए और पेज ने उन्हें एक बार फिर चोट पहुंचाने की धमकी दी। जवाब में डेनियल्स ने कहा कि डॉक्टर्स ने उन्हें दोबारा रेसलिंग नहीं करने की सलाह दी है।- बैकस्टेज हार्ले कैमरन ने मर्सेडीज़ मोने को मैच के लिए चैलेंज किया लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया।- जेमी हेय्टर ने सिंगल्स मैच में जूलिया हार्ट को हराया। मुकाबले के बाद जेमी ने जूलिया के प्रति सम्मान जाहिर किया और कहा कि अगर वो रीमैच चाहती हैं तो वो तैयार हैं। View this post on Instagram Instagram Post- विल हॉब्स ने प्रोमो देते हुए कहा कि वो द लर्निंग ट्री के लिए तैयार हैं।- स्वर्व स्ट्रिकलैंड ने बैकस्टेज गुस्से में प्रोमो दिया और रिकोशे को मैच के लिए चैलेंज कर दिया।- बडी मैथ्यूज, ब्रॉडी किंग और जूलिया हार्ट के वीडियो पैकेज के जरिए मलाकाई ब्लैक के AEW से जाने के संकेत मिले। उन्होंने यह भी कहा कि अब उनका कोई लीडर नहीं है।- AEW Dynamite के मेन इवेंट में कोप ने सिंगल्स मैच में पैक का सामना किया। एक लंबे मैच के बाद कोप ने अंत में पैक को दो स्पीयर हिट करने के बाद उन्हें FTR कटर देते हुए मैच जीत लिया। मुकाबले के बाद पता चला कि डेथ राइडर्स ने बैकस्टेज द रॉक & रॉल एक्सप्रेस और FTR को बैकस्टेज बांध रखा है। इसके बाद डेथ राइडर्स ने बाहर आकर कोप पर जबरदस्त हमला कर दिया। जे व्हाइट वहां दिग्गज को बचाने आ गए लेकिन वो भी नंबर्स गेम के आगे टिक नहीं पाए। अंत में, जॉन मोक्सली ने दिग्गज को चोक करके बेहोश कर दिया। View this post on Instagram Instagram Post