Dynamite: AEW Dynamite का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। Dynamite के इस एपिसोड के दौरान एक टाइटल मैच सहित कुल 6 मुकाबले देखने को मिले। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते AEW Dynamite के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।AEW Dynamite की शुरूआत एक बैकस्टेज फुटेज से हुई- बैकस्टेज फुटेज में दिखाया गया कि अटैक के बाद द यंग बक्स को हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है। हैंगमैन पेज भी द यंग बक्स के साथ हॉस्पिटल गए जबकि कैनी ओमेगा अपने मैच के लिए रूक गए।All Elite Wrestling@AEW#AEWDynamite starting with some disturbing scenes as the @youngbucks are being taken to the hospital, with #HangmanPage accompanying. Tune in to @TBSNetwork right now!1513261#AEWDynamite starting with some disturbing scenes as the @youngbucks are being taken to the hospital, with #HangmanPage accompanying. Tune in to @TBSNetwork right now! https://t.co/MDXaqBtzdyऑरेंज कैसिडी, स्टिंग & डार्बी एलिन vs द बूचर, द ब्लेड और किप सेबियन- ऑरेंज कैसिडी और किप सेबियन ने इस मैच की शुरूआत की। इसके बाद द स्टिंग और द बुचर ने टैग ले लिया और स्टिंग ने रिंग में आने के बाद अपने प्रतिद्वंदी पर जबरदस्त हमला कर दिया। जल्द ही, रिंग में ब्रॉल की शुरूआत हो गई। इस मैच में पेनेलोप फोर्ड ने दखल देकर हील स्टार्स की मदद की थी। वहीं, मैच के अंतिम पलों में ऑरेंज कैसिडी & डार्बी एलिन ने किप सेबियन को अपने-अपने मूव दे दिए थे। इसके बाद स्टिंग ने सेबियन को स्कॉर्पियन डेथ ड्रॉप देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।नतीजा: ऑरेंज कैसिडी, स्टिंग & डार्बी एलिन ने द बूचर, द ब्लेड और किप सेबियन को हराया।All Elite Wrestling@AEWThe team of @orangecassidy, @DarbyAlllin and @Sting score the win in the opening bout of #AEWDynamite LIVE on TBS!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS!671153The team of @orangecassidy, @DarbyAlllin and @Sting score the win in the opening bout of #AEWDynamite LIVE on TBS!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/W1q0KGDi8vद गंस vs टॉप फ्लाइट (AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच)- द गंस ने टॉप फ्लाइट के खिलाफ मैच में अपने AEW वर्ल्ड टैग टीम टाइटल्स डिफेंड किए। इस मैच में द गंस को टॉप फ्लाइट से काफी टक्कर मिल रही थी और टॉप फ्लाइट यह मैच जीतने का दावा पेश कर रहे थे। हालांकि, अंत में द किंगडम ने अचानक ही आकर टॉप फ्लाइट के डैरियस मार्टिन पर हमला कर दिया। इसके बाद डान्टे मार्टिन ने द किंगडम को डाइव के जरिए धराशाई कर दिया। वहीं, द गंस ने इस दखल का फायदा उठाकर डान्टे मार्टिन को अपना फिनिशर देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा : द गंस ने टॉप फ्लाइट को हराया।All Elite Wrestling@AEW#AndStill! #AEW World Tag Team Champions #TheGunns @theaustingunn @coltengunn retain the title after a BATTLE against @TopFlight612!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS!24768#AndStill! #AEW World Tag Team Champions #TheGunns @theaustingunn @coltengunn retain the title after a BATTLE against @TopFlight612!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/9tyavGskbk- मैच के बाद FTR ने आकर द गंस को मैच के लिए चैलेंज कर दिया लेकिन चैंपियंस ने मना कर दिया। जल्द ही, FTR ने कहा कि द गंस के खिलाफ मैच हारने पर वो AEW छोड़ देंगे। इसके बाद द गंस ने FTR के खिलाफ मैच लड़ने की हामी भर दी। इस चीज़ के जरिए FTR ने कंपनी छोड़ने के संकेत दे दिए हैं।स्टोकली हैथावे vs हुक (नो DQ मैच)- स्टोकली हैथावे ने भागने की कोशिश की लेकिन हुक ने उन्हें रोकने के बाद रिंगसाइड पर सुपलेक्स दे दिया। जल्द ही, हुक ने एक गार्डरेल को रिंग में रखकर दिया लेकिन स्टोकली हैथावे ने फायर एक्सटिंग्विशर का इस्तेमाल करके हुक की हालत खराब कर दी। हुक ने इससे उबरने के बाद स्टोकली हैथावे पर जबरदस्त हमला कर दिया और गार्डरेल पर स्लैम दे दिया। वहीं, अंत में हुक ने स्टोकली को सबमिशन में जकड़कर आसान जीत दर्ज की।नतीजा: हुक ने स्टोकली हैथावे को हराया।All Elite Wrestling@AEWA dominant victory for #FTW Champion @730Hook!Will @OfficialEGO heed @MATTHARDYBRAND's plea?Watch #AEWDynamite LIVE on TBS!512143A dominant victory for #FTW Champion @730Hook!Will @OfficialEGO heed @MATTHARDYBRAND's plea?Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/8YpT80NB82- एडम कोल का सैगमेंट देखने को मिला और उनके सैगमेंट में डेनियल गार्सिया का दखल हुआ। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जुबानी जंग देखने को मिली और एडम कोल ने अगले हफ्ते AEW Dynamite में डेनियल गार्सिया को मैच के लिए चैलेंज कर दिया।All Elite Wrestling@AEWWho's ready for Story Time with @adamcolepro #BAYBAY??Watch #AEWDynamite LIVE on TBS!905213Who's ready for Story Time with @adamcolepro #BAYBAY??Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/MFGj9xejm0जॉन मोक्सली vs स्टू ग्रेसन- जॉन मोक्सली का सिंगल्स मैच में स्टू ग्रेसन से सामना हुआ। इस मैच में रिंग के अंदर-बाहर दोनों जगह जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। स्टू ग्रेसन ने इस मैच के दौरान जॉन मोक्सली को जबरदस्त फाइट दी थी और उन्होंने मोक्सली के साथियों क्लॉडियो कास्टगनोली & व्हीलर यूटा पर भी हमला कर दिया था। वहीं, मैच के अंतिम पलों में जॉन मोक्सली और स्टू ग्रेसन टॉप रोप पर थे और मोक्सली ने ग्रेसन को एवालांच डेथ ड्राइवर देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: जॉन मोक्सली ने स्टू ग्रेसन को हराया।All Elite Wrestling@AEW.@JonMoxley lands the AVALANCHE DEATH RIDER for the win!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS!508140.@JonMoxley lands the AVALANCHE DEATH RIDER for the win!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/B3Zrd2JPNQस्काई ब्लू vs टोनी स्टॉर्म- इस हफ्ते AEW Dynamite में हुए एकमात्र विमेंस सिंगल्स मुकाबले में स्काई ब्लू का सामना टोनी स्टॉर्म से हुआ। इस मैच के दौरान सराया और रूबी सोहो रिंगसाइड पर मौजूद थीं और वो टोनी स्टॉर्म की मदद करने की कोशिश कर रही थीं। इन दोनों सुपरस्टार्स ने रिंगसाइड पर स्काई ब्लू पर हमला कर दिया था जबकि रूबी सोहो रेफरी का ध्यान भटकाने में भी सफल रही थीं। इस वजह से टोनी स्टॉर्म के लिए काम आसान हो गया और उन्होंने अंत में स्काई ब्लू को स्टॉर्म जीरो देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: टोनी स्टॉर्म ने स्काई ब्लू को हराया।All Elite Wrestling@AEWHomegrown #AEW star @Skyebyee is ready for the stormWatch #AEWDynamite LIVE on TBS!652124Homegrown #AEW star @Skyebyee is ready for the stormWatch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/I94EAvSuB7- मैच के बाद द आउटकास्ट्स ने स्काई ब्लू पर हमला करना जारी रखना चाहा लेकिन विलो नाइटेंगल और रिहो आकर उन्हें बचाने में कामयाब रहीं।- जॉन मोक्सली बैकस्टेज स्टू ग्रेसन पर हमला करते हुए दिखाई दिए।AEW Dynamite के मेन इवेंट में कैनी ओमेगा vs एल हिजो डेल विकिंगो- एल हिजो डेल विकिंगो ने मैच शुरू होने से पहले ही कई हाई फ्लाइंग मूव्स का इस्तेमाल करके कैनी ओमेगा को धराशाई कर दिया। जल्द ही, कैनी ओमेगा ने मैच में वापसी करते हुए विकिंगो के खिलाफ अपने कई मूव्स का इस्तेमाल किया। यह मैच काफी लंबा चला और ये दोनों ही सुपरस्टार्स यह मैच जीतने के लिए पूरी जी-जान लगाते हुए दिखाई दिए थे। अंत में, विकिंगो ने कैनी ओमेगा को 630 स्पैलश देने की नाकाम कोशिश की। कैनी ओमेगा ने इसका फायदा उठाया और उन्होंने विकिंगो को नी स्ट्राइक देने के बाद वन-विंग्ड एंजल देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: कैनी ओमेगा ने एल हिजो डेल विकिंगो को हराया।All Elite Wrestling@AEW#HangmanAdamPage confronts the #BlackpoolCombatClub to only find himself in a situation with an old friend turned foe#AEWDynamite is LIVE every Wednesday on TBS!1085226#HangmanAdamPage confronts the #BlackpoolCombatClub to only find himself in a situation with an old friend turned foe#AEWDynamite is LIVE every Wednesday on TBS! https://t.co/F5y3lPRZ9e- मैच के बाद टोनी शैवोनी रिंग में कैनी ओमेगा का इंटरव्यू लेने पहुंचे। हालांकि, ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब (जॉन मोक्सली, क्लॉडियो कास्टगनोली & व्हीलर यूटा) ने आकर कैनी पर हमला कर दिया। जल्द ही, एरीना में एंबुलेंस का सायरन बजने लगा और पता चला कि एंबुलेंस के अंदर कैनी ओमेगा थे। उन्होंने प्लैंक के साथ रिंग में एंट्री की और हील्स रिंग के बाहर चले गए। इसके बाद डॉन कैलिस ने हैंगमैन पेज द्वारा उनपर हमला होने का नाटक किया। इस वजह से कैनी ओमेगा और हैंगमैन पेज के रिश्ते में दरार आ चुकी है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।