AEW Dynamite Results (23 October 2024): AEW डायनामाइट (Dynamite) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। इस शो में कई बड़े मैच और सैगमेंट देखने को मिले। WWE दिग्गज ने चैंपियनशिप जीती और मेन इवेंट में बवाल मचा। एक बार फिर जॉन मोक्सली (Jon Moxley) और उनके साथियों ने अपना खतरनाक रूप दिखाया। देखा जाए तो काफी समय बाद AEW का एक तगड़ा शो देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite के नतीजों पर नज़र डालेंगे।AEW Dynamite रिजल्ट्स- पार्किंग एरिया में मार्क ब्रिस्को, जैफ जैरेट, डेनियल गार्सिया समेत अन्य स्टार्स ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब का इंतजार करते हुए नज़र आ रहे हैं।- हैंगमैन पेज ने प्रोमो कट किया और इसी बीच कॉल्टन गन ने पीछे से उनपर हमला किया। दोनों के बीच ब्रॉल हुआ। पेज ने बाद में गन को बेल्ट से चोक करने का प्रयास किया लेकिन जे वाइट और जूस रॉबिंसन आए। दोनों ने हैंगमैन की हालत खराब की। जे ने प्रोमो कट करते हुए जल्द ही पेज से लड़ने की बात कही। View this post on Instagram Instagram Post- सैमी गुवेरा ने एक वीडियो पैकेज में AEW में अपने सफर को लेकर बात की और शैल्टन बेंजामिन की तारीफ की। बाद में MVP और बेंजामिन बैकस्टेज नज़र आए। इसी बीच दोनों ने पूरे रोस्टर को धमकी दी।- शैल्टन बेंजामिन ने सिंगल्स मैच में सैमी गुवेरा का सामना किया और उन्हें पराजित कर दिया।- AEW विमेंस चैंपियन मरीया मे ने बैकस्टेज ऐना जे के सामान को बाहर फेंकने की कोशिश की। ऐना नज़र आईं और दोनों के बीच ब्रॉल हुआ।- काइल फ्लेचर ने प्रोमो कट करके विल ऑस्प्रे को धोखा देने के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि वो अगले बड़े स्टार बनना चाहते हैं और ऑस्प्रे की परछाई में नहीं रहना चाहते थे। बाद में काइल ने ट्रिमर से अपने बाल कट कर लिए। यह देखना एकदम शॉकिंग था।- MVP ने बैकस्टेज रिकोशे को नई शुरुआत करने के लिए कार्ड दिए। क्या वो साथ आएंगे?- ब्रायन केज और लांस आर्चर ने लोकल स्टार्स को टैग टीम मैच में पराजित कर दिया।- बैकस्टेज सभी ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब का इंतजार करना जारी रख रहे थे। इसी बीच चक टेलर ने ऑरेंज कैसिडी को BCC ने निपटने के लिए मोटिवेट किया।- मार्क ब्रिस्को और क्रिस जैरिको के बीच ROH वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच देखने को मिला। दोनों ने एक-दूसरे की हालत खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसी बीच मार्क बुरी तरह लहूलुहान हो गए। मैच में ब्रायन कीथ ने दखल देने का प्रयास किया लेकिन रॉकी रोमेरो ने उन्हें संभाला। अंत में मार्क जीत के करीब थे लेकिन बिग बिल ने दखल दिया। उन्होंने ब्रिस्को पर हमला कर दिया और जैरिको को लैडर पर चढ़कर चैंपियनशिप निकालने में मदद की। इसी के साथ क्रिस इतिहास रचते हुए ROH वर्ल्ड चैंपियन बन गए। मैच के बाद तोमोहीरो इशीई ने वापसी की और उनका जैरिको से स्टेयरडाउन हुआ। View this post on Instagram Instagram Post- एडम कोल और उनके साथियों ने प्रोमो कट किया। उन्होंने MJF को धमकाया। इसी बीच रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग और एडम कोल ने MJF से लड़ने की इच्छा जताई। MJF बड़ी स्क्रीन पर नज़र आए और बताया कि वो सीधा Full Gear में आएंगे। इसी बीच उन्होंने कहा कि रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग और एडम कोल में से जो पहले तीन जीत दर्ज कर लेगा, उससे उनका सामना होगा।- पिनेलोप फोर्ड और जेमी हेयटर के अलग-अलग वीडियो पैकेज देखने को मिले। उन्होंने एक-दूसरे को धमकी दी। जेमी ने दो हफ्ते बाद फोर्ड को लड़ने के लिए ललकारा।- हाउस ऑफ ब्लैक ने लोकल स्टार्स को ट्रियोज़ मैच में हराया। बडी मैथ्यूज़ ने प्रोमो कट किया और एडम कोल को अगले हफ्ते मैच के लिए चैलेंज दिया। View this post on Instagram Instagram Post- एडम कोल और बडी मैथ्यूज़ का बैकस्टेज कंफ्रंटेशन भी हुआ।- कैमिली ने सिंगल्स मैच में क्वीन अमीनाटा को हराया। मैच में बाद क्रिस स्टेटलैंडर आईं और इसके बाद मर्सेडीज़ मोने के साथ उनका ब्रॉल हुआ। अंत में मोने और कैमिली का पलड़ा भारी रहा।- पार्किंग एरिया से क्रिश्चियन केज ने किप सेबियन का पीछा किया। हुक ने बताया कि उनके पिता पर हमला करने वाले किप सेबियन है। वो रिंग में आकर सेबियन पर हमला करने गए लेकिन लो ब्लो का शिकार हो गए। इसके बाद क्रिश्चियन केज और उनके साथियों ने हुक की हालत खराब की।- डेनियल गार्सिया और प्राइवेट पार्टी ने द एलीट को हराकर फैंस को सरप्राइज कर दिया। मैच के बाद प्राइवेट पार्टी ने टैग टीम टाइटल के लिए मैच की मांग की। यंग बक्स इंकार करते हुए जाने लगे। प्राइवेट पार्टी ने शर्त रखी कि अगर वो हार गए, तो फिर उनकी टीम का अंत हो जाएगा। बक्स ने शर्त मान ली।- आखिर पार्किंग एरिया में एक ट्रक आया और इसमें से मरीना शफीर बाहर आईं। इतने में व्हीलर यूटा और क्लॉडियो कास्टगनोली ने रिंग में आकर डेनियल गार्सिया और प्राइवेट पार्टी पर हमला किया। जॉन मोक्सली कैमरामैन की पोशाक में थे। जॉन और उनके साथियों ने चक टेलर पर जानलेवा हमला किया। इसके बाद ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब के सदस्य चले गए और ऑरेंज कैसिडी ने आकर टेलर को चेक किया। View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से AEW Dynamite का अंत हुआ।