AEW Dynamite रिजल्ट्स: Tony Khan की हालत खराब, दिग्गज की वापसी का ऐलान, Jon Moxley की धमाकेदार जीत

Ujjaval
AEW Dynamite का एपिसोड बढ़िया रहा
AEW Dynamite का एपिसोड बढ़िया रहा

AEW Dynamite: AEW डायनामाइट (Dynamite) का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। इस शो में कई बड़े रेसलर्स नज़र आए। जॉन मोक्सली (Jon Moxley) ने तगड़े मैच में अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन रखा। AEW के मालिक पर कुछ सुपरस्टार्स ने बुरी तरह हमला किया। इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite के नतीजों पर नज़र डालेंगे।

AEW Dynamite रिजल्ट्स

- यंग बक्स ने एंट्री की और फिर जैक पैरी आए। सिक्योरिटी ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन बक्स ने उन्हें अपने साथ आने की अनुमति दे दी।

- ऑरेंज कैसिडी ने एंट्री की लेकिन ट्रेंट बरेटा ने उनपर हमला किया। चक टेलर आए और बरेटा ने अपने साथी को कैसिडी पर हमला करने के बारे में बताया। बाद में टेलर ने ट्रेंट पर हमला कर दिया और यह देखकर वो भी चौंक गए। चक ने बरेटा को मैच के लिए चैलेंज किया। दो सबसे अच्छे दोस्त अब आमने-सामने आने वाले हैं।

- IWGP वर्ल्ड चैंपियन जॉन मोक्सली ने वीडियो सैगमेंट में पावरहाउस हॉब्स को हराने और अपने टाइटल को रिटेन रखने का दावा किया।

- AEW वर्ल्ड चैंपियन स्वर्व स्ट्रिकलैंड ने काइल फ्लेचर को सिंगल्स मैच में हराया। यह मैच रेसलिंग के हिसाब से काफी बढ़िया साबित हुआ।

- AEW ने ऐलान किया कि कैनी ओमेगा की अगले हफ्ते Dynamite में वापसी होगी।

- AEW Dynamite में थंडर रोज़ा और डेओना पुर्राज़ो के बीच बैकस्टेज कंफ्रंटेशन के बाद ब्रॉल हुआ। दोनों पहले अच्छी दोस्ती थीं लेकिन अब वो एक-दूसरे की दुश्मन बन गई हैं।

- मिना शिराकावा ने एक सिंगल्स मैच में ऐना जे को हराया। मैच के बाद मिना और मरिया मे सेलिब्रेशन करने लगीं लेकिन ऐना जे ने उनपर हमला किया। टोनी स्टॉर्म ने आकर ऐना को भगाया। स्टेज एरिया पर सेरेना डीब ने आकर AEW विमेंस टाइटल के लिए चैलेंज करने के संकेत दिए।

- AEW Dynamite में बैकस्टेज स्टोकली हैथवे और क्रिस स्टेटलैंडर ने विलो नाईटइंगेल की जीत को लेकर खुशी जताई और उनकी तारीफ की। विलो ने अपने संघर्षों के बारे में बताया। मर्सेडीज़ मोने ने दखल दिया और विलो को AEW Double or Nothing में हराने का दावा किया। सैगमेंट के अंत में मोने ने नाईटइंगेल पर थप्पड़ भी जड़ दिया।

- बैकस्टेज टोनी खान के ऑफिस से जैक पैरी बाहर आए। यहां से पता चला कि खान रिंग में आकर जैक से मिलेंगे।

- डांटे मार्टिन, जे लीथल, जे वाइट, काइल ओ'राइली, कमांडर, विल ऑस्प्रे, लांस आर्चर, पेंटा एल ज़ीरो एम के बीच AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए कंटेंडरशिप गौंटलेट मैच हुआ। इसमें विल ऑस्प्रे ने जीत हासिल की। AEW इंटरनेशनल चैंपियन रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने अपने फैक्शन के साथ आकर ऑस्प्रे को कंफ्रंट किया। दोनों के बीच जल्द ही मैच हो सकता है।

- क्रिस जैरिको ने FTW टाइटल जीत को लेकर बात की। बिग बिल ने उन्हें कंफ्रंट किया और बताया कि वो क्रिस से बहुत कुछ सीखना चाहते हैं। यहां जैरिको ने बताया कि वो बिल की प्रोग्रेस पर नज़र रखेंगे। दोनों ही सुपरस्टार्स संभावित तौर पर अब साथ में काम कर सकते हैं।

- जॉन मोक्सली ने 122 किलो के जायंट सुपरस्टार पावरहाउस हॉब्स को हराया और अपनी IWGP वर्ल्ड चैंपियनशिप को रिटेन रखा। स्टेज एरिया पर कोनोसुके ताकेशिता ने आकर जॉन को स्टेयर किया और यहां से दोनों के मैच के संकेत मिले। जॉन अपनी जीत के बाद बैकस्टेज चले गए।

- AEW Dynamite में बैकस्टेज कात्सुयोरी शिबाटा ने क्रिस जैरिको को FTW चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। दोनों अच्छे दोस्त अब टाइटल के लिए आमने-सामने आने वाले हैं।

- टोनी खान और जैक पैरी रिंग में आए। दोनों ने एक-दूसरे के प्रति सम्मान दिखाया और पुरानी चीज़ें भूलने के लिए कहा। बाद में जैक ने खान पर हमला किया। द एलीट ने आकर जैक को रोकने की कोशिश की और लगा कि वो टोनी के साथ हैं। बाद में उन्होंने ही टोनी खान पर हमला कर दिया। AEW ऑफिशियल्स और शाहिद खान, टोनी को चेक करने के लिए आए। टोनी के पिता शाहिद बिल्कुल खुश नज़र नहीं आ रह थे। यह स्टोरीलाइन अब एक अलग लेवल पर चली गई है।

इस तरह से AEW Dynamite का अंत हुआ।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now