AEW Dynamite रिजल्ट्स: Jon Moxley पर 3 सुपरस्टार्स ने किया जबरदस्त हमला, पूर्व WWE स्टार को मिली करारी हार

Ujjaval
AEW Dynamite में अच्छे मैच देखने को मिले (Photo: AEWon TV & Marina Shafir)
AEW Dynamite में अच्छे मैच देखने को मिले (Photo: AEWon TV & Marina Shafir)

AEW Dynamite Results (25 December 2024): AEW डायनामाइट (Dynamite) का इस हफ्ते का एपिसोड जबरदस्त रहा। शो में इन-रिंग एक्शन एकदम ही शानदार रहा। कॉन्टिनेंटल क्लासिक के मैच देखने को मिले। इसके अलावा AEW वर्ल्ड चैंपियन जॉन मोक्सली (Jon Moxley) की हालत खराब हुई। टोनी स्टॉर्म ने बड़ी जीत दर्ज की और WWE दिग्गज ने अपने बड़े मैच का ऐलान किया। इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite के नतीजों पर नज़र डालेंगे।

AEW Dynamite रिजल्ट्स

- विल ऑस्प्रे और ब्रोडी किंग के बीच कॉन्टिनेंटल क्लासिक टूर्नामेंट के ब्लू लीग का मैच हुआ। इसमें काफी बवाल मचा और अंत में विल ने ब्रोडी पर स्टॉर्म ब्रेकर लगाया। इसी के साथ वो पिन करके जीत गए। उनके पास कुल 9 अंक हो गए।

- बैकस्टेज रैने पकेट ने हर्ट सिंडिकेट को बताया कि शेल्टन बैंजामिन के मैच के दौरान बॉबी लैश्ले और MVP रिंगसाइड से बैन रहेंगे।

- रिकोशे और डार्बी एलिन के बीच कॉन्टिनेंटल क्लासिक टूर्नामेंट का गोल्ड लीग मैच देखने को मिला। दोनों रेसलर्स ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच में एक्शन की कोई कमी नहीं थी। रिंग के बाहर रिकोशे ने डार्बी को टेबल पर 650 स्प्लैश दिया। अंत तक किसी ने हार नहीं मानी और मैच ड्रॉ हो गया। इसी वजह से दोनों को टूर्नामेंट में एक-एक अंक मिले। डार्बी के 7, तो रिकोशे के 10 अंक हुए।

- जे वाइट ने बैकस्टेज जॉन मोक्सली को धमकी दी और बताया कि वो उनसे डरते हैं। इसी वजह से सिंगल्स मैच नहीं चाहते हैं। वाइट ने कहा कि वो फैटल 4 वे मैच में भी जॉन की हालत खराब करेंगे और वर्ल्ड चैंपियन बनेंगे।

- कमांडर और क्लॉडियो कास्टगनोली के बीच कॉन्टिनेंटल क्लासिक टूर्नामेंट का गोल्ड लीग मैच देखने को मिला। कमांडर का टूर्नामेंट में खाता नहीं खुला था और उनके लिए यह मैच जरुरी था। कमांडर ने अंत में ब्रास नकल का उपयोग करके क्लॉडियो पर हमला किया और पिन करके बड़ी जीत दर्ज कर ली। आखिर उन्हें 3 अंक मिले।

- कमांडर पर मैच के बाद डेथ राइडर्स ने हमला किया। जे वाइट और ऑरेंज कैसिडी ने आकर उन्हें बचाया। जॉन मोक्सली ने अपने ब्रीफकेस के साथ एंट्री की और दोनों पर हमला किया। जॉन ने माइक हाथ में लिया लेकिन हैंगमैन पेज आए। पेज ने कैसिडी और वाइट के साथ मिलकर मोक्सली को धराशाई किया। रिंग में पड़े ब्रीफकेस को तीनों घूर रहे थे लेकिन किसी ने इसे उठाया नहीं।

- काजूचिका ओकाडा और पूर्व WWE स्टार शेल्टन बैंजामिन के बीच कॉन्टिनेंटल क्लासिक टूर्नामेंट का ब्लू लीग मैच हुआ। यह शो का सबसे बढ़िया मैच रहा। दोनों ने टेक्निकल स्किल्स दिखाई। अंत में ओकाडा ने विरोधी पर रैनमेकर लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। बैंजामिन को करारी हार मिली। मैच के बाद शेल्टन और ओकाडा ने हाथ मिलाकर एक-दूसरे के प्रति सम्मान दिखाया।

- बैकस्टेज स्वर्व स्ट्रिकलैंड और रिकोशे के बीच बहस देखने को मिली। स्वर्व और उनके मैनेजर बाद में वहां से चले गए।

- WWE दिग्गज क्रिस जैरिको का वीडियो पैकेज देखने को मिला और उन्होंने इसके द्वारा Rampage के अगले एपिसोड के लिए एंथनी बोवेंस के खिलाफ मैच बुक कर दिया।

- टोनी स्टॉर्म और टाया वैलकिरी के बीच सिंगल्स मैच हुआ। मैच में डेओना पुर्राज़ो ने दखल देने का पूरा प्रयास किया और टाया को मदद की। हालांकि, टोनी ने रोलअप की मदद से जीत प्राप्त की।

- बैकस्टेज हैंगमैन पेज ने जॉन मोक्सली को धमकी दी और फिर क्रिस्टोफर डेनियल्स से खराब बर्ताव करते हुए चले गए।

- मेन इवेंट में काइल फ्लेचर और डेनियल गार्सिया के बीच कॉन्टिनेंटल क्लासिक का ब्लू लीग मैच देखने को मिला। यह मेन इवेंट में हुआ और दोनों स्टार्स ने शानदार काम किया। अंत में काइल ने गार्सिया को ब्रेनबस्टर दिया और पिन करके जीत दर्ज की। वो इसी के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल हुए। मैच के बाद विल ऑस्प्रे ने आकर फ्लेचर को कंफ्रंट किया।

- शो खत्म होने से पहले जॉन मोक्सली का बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला। उन्होंने खुद को किंग बताते हुए Worlds End 2024 में जीत का दावा ठोका।

इस तरह से AEW Dynamite का अंत हुआ।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications