Dynamite: AEW Dynamite का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। Dynamite के इस एपिसोड के दौरान दो टाइटल मैचों सहित कुल 6 मुकाबले देखने को मिले। इसके अलावा पूर्व WWE सुपरस्टार रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग (Roderick Strong) का धमाकेदार डेब्यू भी हुआ। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते AEW Dynamite के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।Dynamite की शुरूआत में ऑरेंज कैसिडी vs बंडिडो (AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप मैच)- ऑरेंज कैसिडी ने बंडिडो के खिलाफ मैच में अपना AEW इंटरनेशनल टाइटल डिफेंड किया। यह काफी शानदार मैच था और बंडिडो इस मैच में ऑरेंज कैसिडी को कांटे की टक्कर दे रहे थे। बंडिडो ने इस मैच के दौरान ऑरेंज कैसिडी को फ्रॉग स्पलैश देते हुए WWE दिग्गज एडी गुरेरो को ट्रिब्यूट दिया था। हालांकि, ऑरेंज कैसिडी जल्द ही इससे उबर गए और इसके बाद उन्होंने बंडिडो को बीच ब्रेक देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: ऑरेंज कैसिडी ने बंडिडो को हराया।All Elite Wrestling@AEWA hard-fought victory by @orangecassidy to retain the #AEW International Championship here on #AEWDynamite LIVE on TBS!611136A hard-fought victory by @orangecassidy to retain the #AEW International Championship here on #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/cy9GZkyGXT- एडम कोल ने बैकस्टेज दिए इंटरव्यू में कहा कि अगर क्रिस जैरिको उनके बुलाने पर नहीं आते हैं तो वो खुद उन्हें ढूढ़ लेंगे।All Elite Wrestling@AEW"If you don't come out @IAmJericho, I'll find you." @AdamColeProWatch #AEWDynamite LIVE on TBS!648164"If you don't come out @IAmJericho, I'll find you." @AdamColeProWatch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/UgH011WNkY-जंगल बॉय और डार्बी एलिन बैकस्टेज अपने बीच मनमुटाव दूर करते हुए दिखाई दिए।जैफ जैरेट vs डैक्स हार्वुड- जैफ जैरेट और डैक्स हार्वुड का सिंगल्स मैच में आमना-सामना हुआ। इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे के खिलाफ अपने कई बड़े मूव्स का इस्तेमाल किया और मैच के दौरान रिंग के बाहर भी काफी एक्शन देखने को मिला था। वहीं, मैच के अंतिम पलों में सोंजय दत्त दखल देकर जैफ जैरेट की मदद करते हुए दिखाई दिए। इसके बाद AEW टैग टीम चैंपियन डैक्स हार्वुड ने सोंजय दत्त का पीछा करना शुरू किया और जब डैक्स रिंग में आए तो जैफ जैरेट ने उन्हें स्ट्रोक देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: जैफ जैरेट ने डैक्स हार्वुड को हराया।All Elite Wrestling@AEWVictory for the #LastOutlaw @RealjeffJarrett, with a little assist by @sonjaydutterson!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS!34077Victory for the #LastOutlaw @RealjeffJarrett, with a little assist by @sonjaydutterson!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/PQ1XAbr1iT- टोनी खान ने इस साल होने जा रहे ओवन हार्ट कप टूर्नामेंट को लेकर ऐलान करते हुए कहा कि इस टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी Double or Nothing में कराई जाएगी। वहीं, इस टूर्नामेंट के मैच कनाडा में कराए जाएंगे। AEW on TV@AEWonTV.@TonyKhan with BIG NEWS about the 2023 Owen Hart Cup Tournament!#AEWDynamite1089217.@TonyKhan with BIG NEWS about the 2023 Owen Hart Cup Tournament!#AEWDynamite https://t.co/oq6jqjfsFZवॉर्डलो vs लोकल टैलेंट- वॉर्डलो का लोकल टैलेंट के खिलाफ मैच देखने को मिला। वॉर्डलो ने शुरूआत से ही अपने प्रतिद्वंदी पर दबदबा बनाए रखा और वॉर्डलो ने अपने प्रतिद्वंदी को कई पावरबॉम्ब सिम्फनी दे दिए। इसके बाद वॉर्डलो ने चौथा पावरबॉम्ब सिम्फनी देने के बाद अपने प्रतिद्वंदी को पिन करते हुए जीत हासिल की।नतीजा: वॉर्डलो ने जीता मैच।All Elite Wrestling@AEWWhen #TheEnforcer @TheArnShow has the microphone, you listen.Watch #AEWDynamite LIVE on TBS!392110When #TheEnforcer @TheArnShow has the microphone, you listen.Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/WtUuTU6nTP- मैच के बाद अर्न एंडरसन ने वॉर्डलो के साथ टीम बनाने के बारे में बात की। उन्होंने वॉर्डलो को हाइप करते हुए कहा कि उन्हें कंपनी में और सफलता हासिल करने के लिए एक बड़ी स्ट्रीक कायम करने की जरूरत है। जल्द ही, क्रिश्चियन केज & लूचासॉरस ने आकर उनका सामना किया लेकिन उन्होंने रिंग में एंट्री किए बिना इस सैगमेंट का अंत कर दिया।- AEW वर्ल्ड चैंपियन MJF और सैमी गुवेरा का बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान MJF और सैमी गुवेरा गले मिलते हुए दिखाई दिए। इसके अलावा सैमी गुवेरा ने डार्बी एलिन पर निशाना साधा।All Elite Wrestling@AEWFriends don't shake hands... FRIENDS HUG @The_MJF @sammyguevara It’s #AEWDynamite LIVE on TBS!584144Friends don't shake hands... FRIENDS HUG ❤️ @The_MJF @sammyguevara It’s #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/23Ke2kvYtlडार्बी एलिन vs सैमी गुवेरा- डार्बी एलिन और सैमी गुवेरा के बीच मैच देखने को मिला। सैमी गुवेरा इस मैच में चीटिंग करते हुए दिखाई दिए और टे मेलो भी मैच में दखल देकर उनकी मदद करने की कोशिश करती हुई दिखाई दीं। इसके बावजूद डार्बी एलिन ने हार नहीं मानी और वो मैच में सैमी गुवेरा को जबरदस्त टक्कर दे रहे थे। इसके बाद MJF ने डार्बी एलिन को उनका स्केटबोर्ड दिया और छुप गए। वहीं, सैमी गुवेरा ने डार्बी एलिन द्वारा उनपर स्केटबोर्ड से हमला होने का नाटक किया और इस वजह से रेफरी ने DQ के जरिए मैच समाप्त कर दिया।नतीजा: सैमी गुवेरा को DQ के जरिए जीत मिली।All Elite Wrestling@AEW.@DarbyAllin has just been DISQUALIFIED!It will be @sammyguevara vs. #AEW World Champion @The_MJF for the #AEW World Title at #AEWDoN!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS!629135.@DarbyAllin has just been DISQUALIFIED!It will be @sammyguevara vs. #AEW World Champion @The_MJF for the #AEW World Title at #AEWDoN!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/7Mh2Sncqw4- मैच के बाद सैमी गुवेरा & MJF ने डार्बी एलिन पर हमला कर दिया और जल्द ही, जंगल बॉय उन्हें बचाने आ गए। इसके बाद अगले हफ्ते के लिए सैमी गुवेरा & MJF vs जंगल बॉय & डार्बी एलिन के मैच का ऐलान कर दिया गया। जंगल बॉय & डार्बी एलिन के यह मैच जीतने की स्थिति में उन्हें Double or Nothing में वर्ल्ड टाइटल मैच में शामिल कर दिया जाएगा।All Elite Wrestling@AEW BREAKING NEWS about the #AEW World Championship picture!@The_MJF @sammyguevara @DarbyAllin @boy_myth_legendWatch #AEWDynamite LIVE on TBS!1282272🚨 BREAKING NEWS about the #AEW World Championship picture!@The_MJF @sammyguevara @DarbyAllin @boy_myth_legendWatch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/kEdi07nLC7- एडम कोल ने प्रोमो देते हुए पिछले हफ्ते उनपर हुए हमले का जिक्र करके क्रिस जैरिको को ललकारा। जल्द ही, क्रिस जैरिको बिग स्क्रीन पर नज़र आए और उन्होंने अपने साथियों को एक बार फिर एडम कोल पर हमला करने का आदेश दिया। हालांकि, ऑरेंज कैसिडी & बंडिडो वहां एडम कोल को बचाने आ गए लेकिन हील स्टार्स उनपर भारी पड़े। इसके बाद पूर्व WWE सुपरस्टार रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग का चौंकाने वाला डेब्यू देखने को मिला और उन्होंने हील सुपरस्टार्स को वहां से भागने पर मजबूर कर दिया। जल्द ही, एडम कोल और रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने गले मिलते हुए सैगमेंट का अंत कर दिया।All Elite Wrestling@AEWLongtime friend of @adamcolepro, @roderickstrong, is here at #AEW!!!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS!4447920Longtime friend of @adamcolepro, @roderickstrong, is here at #AEW!!!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/f9RpH4D4vhजेड कार्गिल vs टाया वल्कायरी (AEW TBS चैंपियनशिप मैच)- TBS चैंपियन जेड कार्गिल ने मैच शुरू होने के बाद टाया वल्कायरी का मजाक उड़ाया और टाया ने जेड को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली। मैच के अंतिम पलों में जेड कार्गिल ने टाया वल्कायरी को 'रोड टू वैलहाला' मूव देना चाहा लेकिन उन्हें याद आया कि ऐसा करने पर उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया जाएगा। इसका फायदा उठाकर जेड कार्गिल ने टाया वल्कायरी को जेडेड मूव देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: जेड कार्गिल ने टाया वल्कायरी को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया।All Elite Wrestling@AEWUndefeated TBS Champion @Jade_Cargill ready to put the title on the line right now Watch #AEWDynamite LIVE on TBS!515116Undefeated TBS Champion @Jade_Cargill ready to put the title on the line right now Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/3aYDl64YHC- टाया वल्कायरी ने मैच के बाद गुस्से में आकर ऑब्रे एडवर्ड्स को रोड टू वैलहाला देना चाहा लेकिन ऑफिशियल्स ने उन्हें रोक दिया।- ब्रिट बेकर और AEW विमेंस चैंपियन जेमी हेयटर बैकस्टेज प्रोमो देकर द आउटकास्ट्स पर निशाना साधते हुए दिखाई दिए।All Elite Wrestling@AEWDr. @RealBrittBaker D.M.D. and #AEW Women's World Champion @jmehytr have a message for the #Outcasts! It’s #AEWDynamite LIVE on TBS!857201Dr. @RealBrittBaker D.M.D. and #AEW Women's World Champion @jmehytr have a message for the #Outcasts! It’s #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/vKINuwgL5oAEW Dynamite के मेन इवेंट में कैनी ओमेगा & कोनोसुके ताकेशिता vs द बुचर & द ब्लेड- कोनोसुके ताकेशिता & द ब्लेड ने अपनी-अपनी टीमों की तरफ से टैग टीम मैच की शुरूआत की। द ब्लेड ने शुरूआत में अपना दबदबा बनाया और जल्द ही कोनोसुके ने उन्हें ड्रॉपकिक देते हुए मोमेंटम हासिल किया। इसके बाद कैनी ओमेगा ने भी रिंग में आने के बाद मोमेंटम बरकरार रखा। जल्द ही, द बुचर & द ब्लेड मैच में अपना दबदबा बनाने में कामयाब रहे लेकिन अंतिम पलों में कैनी ओमेगा & कोनोसुके ताकेशिता ने एक बार फिर मुकाबले में कंट्रोल हासिल किया। इसके बाद कोनोसुके ताकेशिता ने द बुचर को पावर ड्राइव नी देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।नतीजा: कोनोसुके ताकेशिता & कैनी ओमेगा ने द बुचर & द ब्लेड को हराया।All Elite Wrestling@AEWThe Butcher @andycomplains and @BladeOfBuffalo have arrived with some support, as @TheKipSabian and @ThePenelopeFord accompany them to the ring!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS!29988The Butcher @andycomplains and @BladeOfBuffalo have arrived with some support, as @TheKipSabian and @ThePenelopeFord accompany them to the ring!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/40cMz3V3Gk- मैच के बाद ब्रायन डेनियलसन ने कैनी ओमेगा पर निशाना साधा। जल्द ही, ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब (BCC) मेंबर्स ने कैनी ओमेगा & कोनोसुके ताकेशिता पर हमला कर दिया। इसके बाद द यंग बक्स उन्हें बचाने आ गए लेकिन हील स्टार्स के सामने ये दोनों भी कुछ कर नहीं पाए। ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब कोनोसुके ताकेशिता को अपने फैक्शन का हिस्सा बनाना चाहते थे और इंकार किए जाने के बाद जॉन मोक्सली ने बाकी BCC मेंबर्स के साथ उनपर हमला करते हुए बवाल मचा दिया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।