AEW Dynamite रिजल्ट्स: पूर्व WWE स्टार ने मचाया तहलका, दिग्गज हुआ लहूलुहान, फेमस रेसलर को मिली चौंकाने वाली जीत

Ujjaval
Dynamite का शो बढ़िया रहा (Photo: AEW on TV Instagram)
Dynamite का शो बढ़िया रहा (Photo: AEW on TV Instagram)

AEW Dynamite Results (26 February 2025): AEW डायनामाइट (Dynamite) का इस हफ्ते का एपिसोड धमाकेदार रहा। शो की शुरुआत में ही दिग्गज को खून से लथपथ दिखाया गया। इसके साथ ही पूर्व WWE स्टार एडम कोपलैंड (Adam Copeland) उर्फ कोप ने डेथ राइडर्स की हालत खराब करके तहलका मचा दिया। मेन इवेंट में चैंपियनशिप मैच देखने को मिला, जो रेसलिंग के हिसाब से शानदार था। इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite में हुए मैचों और सैगमेंट के नतीजों पर एक नज़र डालने वाले हैं।

Ad

AEW Dynamite रिजल्ट्स

- एडम कोपलैंड Ambulance चलाकर एरीना में लाए और डेथ राइडर्स को धमकी दी।

- MJF ने प्रोमो कट किया और बताया कि वो AEW का टैटू हटा रहे हैं।

- हैंगमैन पेज ने सिंगल्स मैच में आरोन सोलो को आसानी से हराया। पेज ने प्रोमो कट किया और फिर MJF स्टेज एरिया पर खून वाला टॉवल लेकर आए। उन्होंने हैंगमैन को धमकी दी और बैकस्टेज चले गए। बाद में पता चला कि MJF ने बैकस्टेज दिग्गज क्रिस्टोफर डेनियल्स को लहूलुहान किया हुआ है। पेज वहां गए और मेडिकल टीम को बुलाया।

Ad

- बैकस्टेज क्रिस जैरिको ने दावा किया कि उनके साथी ब्रायन कीथ असल में विल ऑस्प्रे को हरा देंगे। डॉन कैलिस ने आकर कीथ को मोटिवेट किया।

- ब्रायन कीथ और विल ऑस्प्रे का सिंगल्स मैच हुआ। मैच में डॉन कैलिस ने दखल देकर विल का ध्यान भटकाने का प्रयास किया लेकिन अंत में उन्होंने कीथ को हिडन ब्लेड मूव देकर पिन करते हुए जीत दर्ज की। मैच के बाद ऑस्प्रे का काइल फ्लेचर से ब्रॉल हुआ। सिक्योरिटी ने उन्हें अलग किया।

- बैकस्टेज मर्सेडीज़ मोने ने बिली स्टार्कज़ के साथ बात की और Momo Watanabe पर निशाना साधा। Momo आईं और उन्होंने मोने पर अटैक किया। मर्सेडीज़ वहां से भाग गईं।

- द आउटरनर्स ने लांस आर्चर और ब्रायन कैथ को टैग टीम मैच में हर्ट सिंडिकेट के दखल के चलते हरा दिया।

- क्लॉडियो कास्टगनोली ने वीडियो पैकेज द्वारा बताया कि वो एडम कोपलैंड को धराशाई कर देंगे।

- स्वर्व स्ट्रिकलैंड और रिकोशे का प्रोमो सैगमेंट देखने को मिला। इसके द्वारा पता चला कि दोनों के बीच AEW Revolution में मैच होगा, जहां विजेता वर्ल्ड टाइटल का नंबर 1 कंटेंडर बन जाएगा। बाद में प्रिंस नाना ने कहा कि स्वर्व के कारण उनकी लिगेसी पर फर्क पड़ा है। दोनों के बीच दरार के थोड़े संकेत मिले।

Ad

- बैकस्टेज इंटरव्यू में हैंगमैन पेज ने MJF को धमकी दी और उन्हें हराने का दावा किया।

- एडम कोल, काइल ओ'राइली और रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने मिलकर सिक्स मैन टैग टीम मैच में डेनियल गार्सिया और FTR को हरा दिया। मैच के बाद दोनों टीमों के बीच धक्का-मुक्की हुई।

- क्लॉडियो कास्टगनोली और एडम कोपलैंड के बीच बैकस्टेज ब्रॉल हुआ। दोनों लड़ते हुए फैंस के बीच से रिंग में आ गए और व्हीलर यूटा ने आकर क्लॉडियो का साथ दिया। जे वाइट ने एंट्री की और एडम के साथ मिलकर हील स्टार्स पर हमला किया। व्हीलर ने इसी बीच गलती से मरीना शफीर पर हमला कर दिया। एडम ने विलो नाईटइंगेल को बुलाया। विलो ने मरीना पर कॉन चेयर टो लगाया। जॉन मोक्सली मजबूरन खड़े होकर यह सबकुछ देख रहे थे।

Ad

- हार्ली कैमरन ने सिंगल्स मैच में डेओना पुर्राज़ो का सामना किया और उन्हें हरा दिया। कैमरन का डेओना को हराना चौंकाने वाली चीज रही।

- बैकस्टेज एडम कोपलैंड, जे वाइट और विलो नाईटइंगेल ने Ambulance में डेथ राइडर्स के सदस्यों को डाला और ले गए।

- ऑरेंज कैसिडी और कोनोसुके ताकेशिता के बीच AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप मैच हुआ। यह शो का सबसे अच्छा मैच साबित हुआ। अंत में ताकेशिता ने कैसिडी पर रेवोल्यूशन फैल्कन एरो लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। इसी के साथ कोनोसुके चैंपियनशिप रिटेन रखने में सफल हुए।

इस तरह से AEW Dynamite का अंत हुआ।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications