AEW Dynamite: AEW Dynamite का एपिसोड बढ़िया साबित हुआ। इस शो में जबरदस्त इन-रिंग एक्शन देखने को मिला। जॉन मोक्सली (Jon Moxley) शो का मुख्य आकर्षण थे। शो की शुरुआत और अंत में बवाल मचा। खैर, इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों को लेकर बात करेंगे।- ऑरेंज कैसिडी vs एआर फॉक्स (AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप मैच)AEW Dynamite की शुरुआत जबरदस्त तरीके से देखने को मिली। एआर फॉक्स और ऑरेंज कैसिडी ने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता। अंत में फॉक्स के फिनिशर पर कैसिडी ने किकआउट किया। बाद में चैंपियन ने एआर पर माउथस्ट्रैप मूव लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद ऑरेंज कैसिडी ने फॉक्स के प्रति सम्मान दिखाया लेकिन विरोधी ने उनपर हमला कर दिया। डार्बी एलिन ने आकर फॉक्स से बहस की। बाद में जॉन मोक्सली आए और उन्होंने कैसिडी पर डेथ राइडर मूव लगा दिया।नतीजा: ऑरेंज कैसिडी ने टाइटल रिटेन किया View this post on Instagram Instagram Postबैकस्टेज डॉन कैलिस ने इंटरव्यू में क्रिस जैरिको को कोनोसुके ताकेशिता के साथ टीम बनाकर अपने साथियों डेनियल गार्सिया और सैमी गुवेरा के साथ लड़ने के लिए कहा। क्लॉडियो कास्टगनोली ने पैक पर जीत को लेकर बात की और जॉन मोक्सली ने ऑरेंज कैसिडी को धमकी दी। - जंगल बॉय का सैगमेंटरिंग में नए FTW चैंपियन जंगल बॉय का इंटरव्यू हुआ। उन्होंने FTW टाइटल की बेइज्जती की और फिर दिग्गज जैरी लीन ने आकर ECW के इतिहास पर बात की। उन्होंने जंगल बॉय पर निशाना साधा। दोनों के बीच अगले हफ्ते के लिए मैच तय हो गया। View this post on Instagram Instagram Postबैकस्टेज इंटरव्यू में ब्रिट बेकर ने टाया वैलकिरी को हराने का दावा किया। - पैक vs ग्रैविटीमैच ज्यादा लंबा नहीं चला। दोनों ही रेसलर्स ने हाई-फ्लाइंग मूव्स का इस्तेमाल किया। पैक ने ग्रैविटी पर ब्रेनबस्टर लगाया और फिर उन्हें ब्रूटलाइज़र सबमिशन में फंसाया। इसपर लूचाडोर स्टार ने हार मान ली।नतीजा: पैक की जीत हुई View this post on Instagram Instagram PostMJF और एडम कोल ने टैग टीम चैंपियनशिप जीतने का दावा किया और बताया कि वो अच्छे दोस्त बन गए हैं। रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने आकर MJF से बहस की और कोल ने उन्हें शांत किया। FTR ने बैकस्टेज इंटरव्यू में MJF और एडम कोल को हराने का दावा किया। - डार्बी एलिन vs स्वर्व स्ट्रिकलैंडडार्बी एलिन और स्वर्व स्ट्रिकलैंड ने शो में सबसे ज्यादा प्रभावित किया। उनका मुकाबला काफी तगड़ा रहा। इस मैच के अंतिम समय में एक ब्लैक हुडी में व्यक्ति ने आकर एलिन का ध्यान भटकाया। इसका फायदा स्वर्व ने उठाया और JML ड्राइवर देकर पिन किया। मैच के बाद पता चला कि असल में हुडी में एआर फॉक्स थे। स्वर्व ने उन्हें अपने फैक्शन में शामिल किया।नतीजा: स्वर्व स्ट्रिकलैंड की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Postक्रिस जैरिको और जैरिको अप्रिसिएशन सोसाइटी की बैकस्टेज मुलाकात हुई। इसी बीच JAS के सदस्यों ने माना कि अब वो जैरिको पर 100% भरोसा नहीं कर सकते। - ब्रिट बेकर vs टाया वैलकिरीब्रिट बेकर और टाया वैलकिरी का मैच ज्यादा लंबा नहीं चला लेकिन उन्होंने कम समय में भी शानदार काम किया। ब्रिट ने टाया पर अंत में पैनमा सनराइज मूव लगाया और उन्हें लॉकजॉ सबमिशन में फंसाया। इसपर वैलकिरी ने टैपआउट किया।नतीजा: ब्रिट बेकर की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Post- AEW Dynamite में जॉन मोक्सली और क्लॉडियो कास्टगनोली vs बेस्ट फ्रेंड्स vs लूचा ब्रदर्स (ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच)यह मैच बेहतरीन रहा। तीनों ही टीमों ने मिलकर प्रभावित किया। ऑरेंज कैसिडी ने आकर जॉन मोक्सली पर हमला किया। रिंग में बेस्ट फ्रेंड्स टीम के ट्रेंट बरेटा ने क्लॉडियो कास्टगनोली की हालत खराब की। लूचा ब्रदर्स ने इसका फायदा उठाया और ट्रेंट पर फियर फैक्टर मूव लगाया। पेंटा एल ज़ीरो एम ने पिन करके टीम को जीत दिलाई। मैच में बाद मोक्सली और कैसिडी का ब्रॉल हुआ। व्हीलर यूटा ने ऑरेंज पर हमला किया। लूचा ब्रदर्स और बेस्ट फ्रेंड्स भी ब्रॉल का हिस्सा बने।नतीजा: लूचा ब्रदर्स की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से AEW Dynamite का अंत हुआ।