AEW Dynamite Results (27 November 2024): AEW डायनामाइट (Dynamite) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। इस हफ्ते शो में जॉन मोक्सली (Jon Moxley) और उनके साथियों ने दो रेसलर्स पर जानलेवा हमला कर दिया। इसके साथ ही क्रिस जैरिको का बेहतरीन वर्ल्ड टाइटल मैच देखने को मिला, जहां उनकी जीत हुई। पूर्व WWE स्टार ने मार्क ब्रिस्को को हरा दिया। इसके अलावा भी काफी कुछ हुआ। इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite में हुए सभी मैचों और सैगमेंट के नतीजों पर एक नज़र डालने वाले हैं।
AEW Dynamite के नतीजे
- MVP ने प्रोमो कट करते हुए बॉबी लैश्ले और शेल्टन बैंजामिन की तारीफ की। इसी बीच उन्होंने बताया कि वो लोग डॉमिनेट करते हुए AEW पर दबदबा बनाएंगे। मार्क ब्रिस्को ने एंट्री की। उनका शेल्टन से मैच होने वाला था।
- पूर्व WWE स्टार शेल्टन बैंजामिन और मार्क ब्रिस्को के बीच कॉन्टिनेंटल क्लासिक ब्लू लीग मैच देखने को मिला। शेल्टन ने अच्छा प्रदर्शन किया और अंत में मार्क को पावरस्लैम देकर जीत प्राप्त की।
- मर्सेडीज़ मोने ने स्टेज एरिया पर इंटरव्यू दिया और क्रिस स्टेटलैंडर पर जीत को लेकर बात की। मोने ने कैमिली को अपने से अलग करने का ऐलान करने की कोशिश की। इसके पहले खुद कैमिली ने मर्सेडीज़ का साथ छोड़ दिया।
- क्रिस जैरिको और तोमोहीरो इशीई के बीच AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच हुआ। यह मैच काफी तगड़ा रहा और जैरिको के मुंह से खून भी निकलने लग गया। अंत में उन्होंने इशीई को जुडास इफेक्ट मूव दिया और पिन करके जीत दर्ज करते हुए टाइटल रिटेन रखा।
- बैकस्टेज मैक्स कास्टर ने स्वर्व स्ट्रिकलैंड का मजाक बनाने का प्रयास किया। पूर्व AEW वर्ल्ड चैंपियन ने उनपर हमला कर दिया।
- हैंगमैन पेज ने प्रोमो कट किया और इसी बीच जे वाइट ने एंट्री की। दोनों ने वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज करने की बात कही। मरीना शफीर, पैक, व्हीलर यूटा और जॉन मोक्सली ने मिलकर उन दोनों पर खतरनाक रूप दिखाते हुए जानलेवा हमला कर दिया।
- क्लॉडियो कास्टगनोली और रिकोशे के बीच कॉन्टिनेंटल क्लासिक का ब्लू लीग मैच देखने को मिला। यह तगड़े एक्शन से भरा हुआ था और अंत में लैरिएट की मदद से कास्टगनोली ने जीत प्राप्त की।
- बैकस्टेज काइल फ्लेचर ने विल ऑस्प्रे पर जीत को लेकर बात करते हुए खुद को बेहतर बताया।
- रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग के चोटिल होने का ऐलान हुआ। एडम कोल और काइल ओ'राइली दोनों ने MJF से लड़ने की बात कही। MJF नज़र आए और बताया कि अगले हफ्ते Dynamite Dozen बैटल रॉयल देखने को मिलने वाला है और वो इसमें हिस्सा लेंगे। इसी कारण काइल और एडम ने भी इस मुकाबले का हिस्सा बनने की बात कही।
- जेमी हेयटर और क्वीन अमीनाटा के बीच इंटरनेशनल विमेंस कप क्वालीफाइंग मैच हुआ। इसमें दोनों के बीच कड़ी टक्कर रही लेकिन अंत में जेमी ने हेयटरेड मूव देकर पिन करते हुए जीत प्राप्त की।
- बैकस्टेज सैगमेंट में मिना शिराकावा नज़र आईं और इसी बीच उन्होंने मरिया मे को लेकर बात की। मरिया ने आकर मिना के सिर पर बॉटल फोड़ दी और फिर उनकी हालत खराब की। दो हफ्ते बाद के लिए दोनों का मैच तय हो गया।
- ब्रोडी किंग और डार्बी एलिन के बीच कॉन्टिनेंटल क्लासिक गोल्ड लीग मैच हुआ। डार्बी मैच के लिए 100% फिट नहीं थे लेकिन फिर भी उन्होंने किंग को कड़ी टक्कर दी। अंत में किंग ने गोंजो बॉम्ब लगाकर डार्बी को पिन किया और जीत प्राप्त की। मैच के बाद क्लॉडियो कास्टगनोली ने आकर डार्बी पर तगड़ा हमला किया। ब्रोडी किंग रिंग में आए और क्लॉडियो को घूरने लगे। अगले हफ्ते इन दोनों के बीच मुकाबला होगा।
इसी के साथ AEW Dynamite का अंत हो गया।