AEW: AEW Dynamite का New Year's Smash स्पेशल एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। इस एपिसोड में पूर्व WWE सुपरस्टार्स ने टैग टीम के तौर पर प्रभावित किया। साथ ही शो की शुरुआत जबरदस्त मैच से देखने को मिली। मेन इवेंट में तगड़ा टाइटल मैच बुक किया गया था। देखा जाए तो पिछले कुछ एपिसोड्स की तरह यह भी रोचक साबित हुआ। इसलिए इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite के नतीजों को लेकर बात करेंगे। AEW Dynamite New Year's Smash रिजल्ट्स- ब्रायन डेनियलसन और ईथन पेज के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला और यह काफी धमाकेदार साबित हुआ। इस मुकाबले में ब्रायन ने पेज पर लबेल लॉक फंसाया और इसपर पेज ने टैपआउट कर दिया। View this post on Instagram Instagram Post- वार्डलो ने एक वीडियो पैकेज में बताया कि वो समोआ जो से लड़ने का इंतजार नहीं कर सकते।- ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब और टॉप फ्लाइट के बीच टैग टीम मैच देखने को मिला। इस मैच में पूर्व WWE सुपरस्टार्स जॉन मोक्सली और क्लॉडियो कास्टगनोली ने जबरदस्त तालमेल दिखाया। अंत में क्लॉडियो ने टॉप फ्लाइट के डेरियस मार्टिन पर जबरदस्त अपरकट लगाया और पिन करके जीत प्राप्त की।- ऑरेंज कैसिडी ने अपने दोस्त ट्रेंट बरेटा को ऑल-अटलांटिक चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ने का मौका दिया।- FTW चैंपियन हुक ने कुछ ही सेकंड्स में लिंक को हरा दिया। उन्होंने अपना फिनिशर रेडरम लगाकर जीत हासिल की। द फर्म ने आकर हुक को कंफ्रंट किया और स्टेज पर डार्बी एलिन ने आकर ली मोरिआर्टी पर हमला कर दिया। बिग बिल ने रिंग में आकर हुक पर हमला किया लेकिन डार्बी ने पीछे से आकर बिल पर अटैक करके मौजूदा चैंपियन को बचाया। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज सैगमेंट में स्वर्व स्ट्रिकलैंड ने व्हीलर यूटा को मैच लड़ने के लिए चैलेंज किया।- द एलीट और डेथ ट्रायंगल के बीच उनके बेस्ट ऑफ 7 सीरीज का एक और मैच देखने को मिला। इस धमाकेदार मैच में कई तगड़े मूव्स का उपयोग हुआ। अंत में कैनी ओमेगा ने पेंटा को टेबल पर वन-विंगड एंजल मूव दिया और पिन करके टीम को जीत दिलाई।- टे मेलो और ऐना जे ने रूबी सोहो और विलो नाईटइंगल का सामना टैग टीम मैच में किया। अंत में ऐना और टे ने थोड़ी चीटिंग की और इसी कारण उन्हें जीत भी मिली।- समोआ जो और वार्डलो ने बीच TNT चैंपियनशिप के लिए एक तगड़ा मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में दोनों ने शानदार काम किया लेकिन अंत में समोआ ने वार्डलो को रेयर नेकेड चोक फिनिशर में फंसाया। इसपर वार्डलो ने हार मान ली। समोआ जो ने टाइटल रिटेन किया और मैच के बाद उन्होंने चैंपियनशिप से वार्डलो पर अटैक किया। साथ ही रेफरी पर भी हमला किया और फिर वार्डलो के बाल काट दिए। समोआ जो ने फेमस रेसलर का सही मायने में बुरा हाल कर दिया था। डार्बी एलिन ने इसी बीच पीछे से आकर समोआ जो पर हमला करके बेबीफेस स्टार को बचाया। View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से AEW Dynamite के एपिसोड का अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।