Dynamite: AEW Dynamite का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। Dynamite के इस एपिसोड के दौरान कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले। वहीं, फेमस सुपरस्टार ने हील टर्न लेने को लेकर बात की और जॉन मोक्सली (Jon Moxley) ने लहूलुहान होने के बावजूद मैच जीता। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते AEW Dynamite के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।AEW Dynamite की शुरूआत में जॉन मोक्सली vs टोमोहिरो इशी- जॉन मोक्सली और टोमोहिरो इशी ने एक-दूसरे पर जबरदस्त हमला करते हुए मैच की शुरूआत की। जल्द ही, एडी किंग्सटन ने आकर बाकी ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब मेंबर्स पर हमला कर दिया। वहीं, मैच में जॉन मोक्सली और टोमोहिरो इशी के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिल रही थी। अंत में, जॉन मोक्सली ने टोमोहिरो इशी को स्टॉम्प देने के बाद डेथ राइडर देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: टोमोहिरो इशी को जॉन मोक्सली ने हराया।- रैने पैकेट पार्किंग लॉट में मौजूद थीं। इस दौरान MJF और एडम कोल के बीच बातचीत देखने को मिल रही थी। MJF जल्द ही एडम कोल के साथ मिलकर टैग टीम मैच लड़ने वाले हैं इसलिए MJF इस सैगमेंट के दौरान एडम कोल के साथ दोस्ती करने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए। - एडी किंग्सटन ने आकर कहा कि उन्हें जॉन मोक्सली के क्लॉडियो कास्टगनोली के साथ टीम बनाने से परेशानी है। जल्द ही, रैने पैकेट ने एडी किंग्सटन को जॉन मोक्सली के साथ समस्या को सुलझाने को कहा। ऑरेंज कैसिडी, एल हिजो डेल विकिंगो & कीथ ली vs जैरिको अप्रीशिएसन सोसाइटी- एल हिजो डेल विकिंगो और जैरिको अप्रीशिएसन सोसाइटी के डेनियल गार्सिया ने मुकाबले की शुरूआत की। इस सिक्स-टैग टीम मुकाबले में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला और दोनों टीमें एक-दूसरे का बुरा हाल करने की कोशिश करती हुई दिखाई दीं। अंत में, कीथ ली ने मैट मेनार्ड को सूपरनोवा हिट करने के बाद पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।नतीजा: ऑरेंज कैसिडी, एल हिजो डेल विकिंगो और कीथ ली ने जीता मैच।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Huge pop for Keith Lee! #AEWDynamite #AEW113Huge pop for Keith Lee! 💥#AEWDynamite #AEW https://t.co/E3wvprJJau- द एलीट ने Dynamite में ट्रायोज ओपन चैलेंज दिया और डार्क ऑर्डर ने उनके चैलेंज का जवाब दिया। इस दौरान हैंगमैन पेज और उनके पूर्व साथियों के बीच बहस देखने को मिली। डार्क ऑर्डर के ईविल उनो ने हैंगमैन पेज को यह भी कहा कि आज वो दोस्त नहीं बल्कि दुश्मन हैं।- क्रिस जैरिको ने उनके और सैमी गुवेरा के स्टिंग और डार्बी एलिन के खिलाफ मैच को हाइप किया। क्रिस जैरिको ने कहा कि वो अपने पेनकिलर गिमिक के जरिए अपने सबसे खतरनाक रूप में दिखाई देंगे।द एलीट vs डार्क ऑर्डर- इस ट्रायोज मैच की शुरूआत द एलीट के निक जैक्सन और डार्क ऑर्डर के एलेक्स रेनॉल्ड्स ने की। जब हैंगमैन पेज ने मैच लड़ने के लिए रिंग में एंट्री की तो वो शुरूआत में डार्क ऑर्डर से फाइट करने को लेकर संकोच करते हुए दिखाई दिए। हालांकि, जल्द ही हैंगमैन पेज ने डार्क ऑर्डर से फाइट करना शुरू कर दिया। इस मैच के अंत में हैंगमैन पेज ने जॉन सिल्वर को डेड आई दिया और द यंग बक्स ने सिल्वर को BTE ट्रिगर दे दिया। इसके बाद हैंगमैन पेज ने जॉन सिल्वर को बकशॉट लैरिएट देते हुए अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई।नतीजा: द एलीट ने डार्क ऑर्डर को हराया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Bucks take flight!https://t.co/JGSPm9OyuP #AEWDynamite #AEW71Bucks take flight!https://t.co/JGSPm9OyuP #AEWDynamite #AEW- मैच के बाद ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब ने द एलीट पर खतरनाक हमला कर दिया और डार्क ऑर्डर वहां से चले गए। जल्द ही, एडी किंग्सटन वहां द एलीट को बचाने आ गए लेकिन उनपर भी हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया गया। जल्द ही, जॉन मोक्सली ने ऐलान किया कि ब्लैकपुल कॉम्बैट और द एलीट 19 जुलाई 2023 को TD Garden में होने जा रहे ब्लड & गट्स मैच में भिड़ेंगे।- जंगल बॉय अपने हील टर्न को लेकर बात करने आए और उन्होंने कहा कि उन्हें दोबारा टार्जन बॉय को सुनने को नहीं मिलेगा। इसके बाद उन्होंने हुक को काफी भला-बुरा कहा। जब हुक वहां आए तो जंगल बॉय वहां से भाग गए और हुक ने उनका पीछा किया।रूबी सोहो vs एलेक्सिया निकोल- रूबी सोहो ने एलेक्सिया निकोल पर जबरदस्त हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी लेकिन इसके बावजूद रूबी ने अपने प्रतिद्वंदी को पिन के लिए कवर नहीं किया। अंत में, रूबी सोहो ने ब्रिट बेकर के लॉकजॉ मूव का इस्तेमाल करके एलेक्सिया को हराया।नतीजा: रूबी सोहो ने जीता मैच।- रूबी सोहो ने मैच के बाद ब्रिट बेकर & एडम कोल पर तंज कसा और अगले हफ्ते Dynamite में ब्रिट बेकर को हराने का दावा किया।- जॉन मॉरिसन बैकस्टेज सैगमेंट में QTV के साथ दिखाई दिए और हार्ले कैमरन ने द अकलेम्ड पर निशाना साधा।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Johnny TV is in production!#AEWDynamite #AEW202Johnny TV is in production!#AEWDynamite #AEW https://t.co/5pWXY1B5CcAEW Dynamite के मेन इवेंट में स्टिंग & डार्बी एलिन vs द पेनमेकर 'क्रिस जैरिको' & सैमी गुवेरा- शुरूआत में डार्बी एलिन की सैमी गुवेरा के साथ फाइट देखने को मिली। वहीं, स्टिंग और पेनमेकर अपने बेसबॉल बैट्स के साथ फाइट करते हुए दिखाई दिए। स्टिंग ने जल्द ही पेनमेकर को स्टिंगर स्पलैश दिया जबकि गुवेरा ने एलिन को कटर दे दिया। इन दोनों टीम्स के बीच रिंगसाइड पर भी काफी फाइट देखने को मिली और दोनों ही टीमें हार मानने को तैयार नहीं थी। हालांकि, अंत में स्टिंग ने पेनमेकर को स्कॉर्पियन डेथ लॉक में जकड़ते हुए मैच जीत लिया। इसके साथ ही WWE दिग्गज क्रिस जैरिको को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। नतीजा: स्टिंग & डार्बी एलिन ने द पेनमेकर & सैमी गुवेरा को हराया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@Sting makes The Painmaker TAP OUT! #AEWDynamite #AEW174.@Sting makes The Painmaker TAP OUT! #AEWDynamite #AEW https://t.co/Ek1riyYLi4WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।